Monday, December 31, 2012

Shadow Merit List

OF UPTET 2012

Shadow Merit List

This Page is For Creating a Shadow Merit List Of Primary Teacher Recruitement..............

Plz Fill Your "GUDANK" Honestly. This will help you to decide that how many Disst. you should apply and where you stand in this recruitement.....

NAME

CAT
GEN SC ST OBC

STREAM
ScienceArt

GENDER
Male Female

GUDANK

Submit Successfully.

Show Merit List

Sunday, December 9, 2012

Advertisement FOR VBTC

परिषदीय प्राथमिक विघालयों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर बी0एड योग्‍यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों के नियुक्ति हेतु आनलाइन आवेदन प्रणाली

Date of Advertisement Notification – 7 December, 2012

*. Starting Date to deposit E-Challans – 7 December, 2012

*. Starting Date to Apply Online ( Online Application ) – 9 December, 2012

*. Last Date to Apply For the Recruitment – 31 December, 2012

*. Merit List will be published on –15 January, 2013

*. Counselling of Selected Candidates – 21 January, 2013

*. Documents Verification & Medical Examination – With in 30 days

*. Posting of the candidates, finally selected – With in 2 Days After Documents Verification

आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 31 दिसंबर

.ऑनलाइन ई-चालान जमा होंगे - 7 दिसंबर से

•ऑनलाइन ई-आवेदन जमा होंगे चालान जमा

•मेरिट लिस्ट का प्रकाशन वेबसाइट पर - 15 जनवरी 2013

•चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग - 21 जनवरी से

•प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं मेडिकल - 30 दिन के अंदर

•चयनितों को तैनातीप्रमाण पत्र सत्यापन और मेडिकल के दो दिन बाद

How To Apply : -

आवेदन ऐसे करें

आवेदन करने से पहले भारतीय स्टेटबैंक से सचिव उत्तर प्रदेश बेसिकशिक्षा परिषद इलाहाबाद के नाम सेई-चालान बनवाना होगा। निर्धारितशुल्क जमा करने के दो बैंकिंग कार्यदिवस के बाद ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ई-आवेदन पत्र भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

District wise seat in VBTC

District Name –Total Post –General (UR UN Reserved) –OBC –SC –ST

1. Amethi 500 –250- 135 –105 -10

2. Ambedkarnagar 200 100 54 424

3. Amroha 200 100 54 42 4

4. aligarh 400 200 108 84 8

5. agra 200 100 54 42 4

6. Azamgarh 2000 1000 540 420 40

7. Etawah 600 300 162 126 12

8. allahabad 1000 500 270 210 20

9. kannauj 400 200 108 84 8

10. eta 700 350 189 147 14

11. Kushinagar 4000 2000 1080 840 80

12. kanpur dehat 50 25 13 11 1

13. Kanpur Nagar 12 6 3 3 0

14. Unnao 300 150 81 63 6

15. Auraiya 12 6 3 3 0

16. Kasganj 700 350 189 147 14

17. kaushambi 800 400 216 168 16

18. Ghaziabad 12 6 3 3 0

19. Gazipur 2000 1000 540 420 40

20. Gonda 4000 2000 1080 840 80

21. GBnagar 12 6 3 3 0

22. chandauli 1400 700 378 294 28

23. Gorakhpur 300 150 81 63 6

24. ChitraKoot 400 200 108 84 8

25. Jalaun 600 300 162 126 12

26. Jaunpur 1000 500 270 210 20

27. Jhansi 50 25 13 11 1

28. Deoria 500 250 135 105 10

29. Pratapgarh 417 209 113 87 8

30. Pilibhit 1200 600 324 252 24

31. Faizabad 300 150 81 63 6

32. farukhabad 400 200 108 84 8

33. Fatehpur 100 50 27 21 2

34. Balrampur 1800 900 486 378 36

35. Firozabad 12 6 3 3 0

36. badaun 1600 800 432 336 32

37. bareilly 1000 500 270 210 20

38. bulandshahar 200 10 54 42 4

39. Balia 12 6 3 3 0

40. BAsti 400 200 108 84 8

41. Bahraich 4000 2000 1080 840 80

42. Baghpat 12 6 3 3 0

43. Barabanki 200 100 54 42 4

44. Banda 1000 500 270 210 20

45. Bijnor 300 150 81 63 6

46. Mau 100 50 27 21 2

47. muzaffarnagar 100 50 27 21 2

48. Mathura 200 100 54 42 4

49. Mainpuri 300 150 81 63 6

50. Meerut 12 6 3 3 0

51. Moradabad 1000 500 270 210 20

52. Maharajganj 2500 1250 675 525 50

53. Mahoba 800 400 216 168 16

54. meerzapur 2000 1000 540 420 40

55. Rampur 800 400 216 168 16 56. raibareali 900 450 243 189 1

57. Lucknow 12 6 3 3 0

58. lakheempur Khiri 6200 3100 1674 1302 124

59. Lalitpur 600 300 162 126 12 60. Varanasi 100 50 27 21 2

61. Shrawasti 1200 600 324 252 24

62. Shamli 100 50 27 21 2

63. Shahjahanpur 2800 1400 756588 56

64. sant kabeer nagar 800 400 216 168 16

65. bhadohi 800 400 216 168 16

66. Sambhal 1000 500 270 210 20

67. Sultanpur 500 250 135 105 10

68. Saharanpur 600 300 162 126 12

69. sidharth nagar 2000 1000 540 420 40

70. Sitapur 6400 3200 1728 1344128

71. sonbhadra 1600 800 432 33632

72. Hamirpur 300 150 81 63 6

73. Hardoi 3200 1600 864 672 64

74. Hathras 400 200 108 84 8

75. Hapur 12 6 3 3 0

Tuesday, December 4, 2012

72,825 सहायक शिक्षकों की सीधी भर्ती को मंजूरी

 

कैबिनेट का फैसला: टीईटी पास बीएड डिग्रीधारक बनेंगे प्रशिक्षु अध्यापक, गणित-विज्ञान के शिक्षकों के लिए 50% पद आरक्षित

•अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की सीधी भर्ती को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास बीएड डिग्रीधारकों को 72 हजार 825 प्रशिक्षु अध्यापक के पद पर रखने का रास्ता साफ हो गया है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 1981 में किए गए संशोधन की मंजूरी दे दी गई, लेकिन विधान मंडल सत्र चलने के कारण सरकार ने इन फैसलों को सार्वजनिक नहीं किया।

कैबिनेट में मंजूरी के मुताबिक, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए बीटीसी पास अभ्यर्थियों की कमी है। इसलिए यूपी टीईटी और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित टीईटी पास बीएड, बीएड (विशेष शिक्षा) व डीएड (विशेष शिक्षा) डिग्रीधारियों को प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर होने वाली सीधी भर्ती के लिए पात्र मान लिया गया है।

शेष पेज 7 पर

7300

शिक्षकों की भर्ती के लिए हाईस्कूल 10%, इंटरमीडिएट 20%, स्नातक 40% और बीएड को 30%गुणांक मानते हुए मेरिट बनाई जाएगी। इसके लिए जिलेवार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इस संबंध में शीघ्र ही शासनादेश जारी करने की तैयारी है।

नियत वेतनमान होगा प्रशिक्षु शिक्षकों का

2,57,939

1.60

यह है स्थिति

•449 नए स्कूलों में होंगी 5000 भर्तियां

लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2011-2012 में खुले 449 राजकीय हाई स्कूलों में पांच हजार भर्तियां की जाएंगी। स्कूलों में पद सृजन का आदेश शासन ने जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा जारी शासनादेश में प्रति स्कूल नौ पदों का सृजन किया गया है। इनमें सात शिक्षक, एक प्रधानाध्यापक, एक लिपिक के अलावा सेवा प्रदाता के माध्यम से प्रति स्कूल दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होंगे।

कैबिनेट के अन्य फैसले ः पेज 8

•एडेड विद्यालयों में भर्ती के लिए टीईटी पास होना अनिवार्य

•निजी विश्वविद्यालय खोलना हुआ अब आसान

•मोअल्लिम को टीईटी से छूट पर सीएम करेंगे फैसला

शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ

 

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 72,825 रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर जारी गतिरोध और असमंजस खत्म हो गया है। इन पदों पर राज्य व केंद्र सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी/सीटीईटी) उत्तीर्ण बीएड/बीएड (विशेष शिक्षा)/डीएड (विशेष शिक्षा) डिग्रीधारकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्त करने का रास्ता साफ हो गया है। प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में उन्हें 7300 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की मंशा के अनुसार प्रशिक्षु शिक्षक जैसे-जैसे प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करते जाएंगे, वैसे-वैसे उन्हें स्थायी शिक्षक की नियुक्ति दी जाती रहेगी। स्थायी नियुक्ति पर उन्हें स्थायी शिक्षक का वेतनमान मिलने लगेगा। प्रदेश में पहली बार होने वाली प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मंगलवार को कैबिनेट ने उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। संशोधन के तहत परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती करने और ट्रेनिंग के बाद उन्हें सहायक अध्यापक की नियुक्ति देने का प्रावधान जोड़ा गया है। तय हुआ है कि टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों का प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर चयन करने के लिए अभ्यर्थियों के हाईस्कूल प्राप्तांक प्रतिशत के 10, इंटरमीडिएट के 20, स्नातक के 40 और बीएड के 30 प्रतिशत अंकों को जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी। मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग का क्रम तय किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी होने की संभावना है। शासन की मंशा है कि प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए सात दिसंबर को विज्ञापन प्रकाशित कर चयन प्रक्रिया 31 मार्च 2013 तक पूरी कर ली जाए।

Tuesday, November 20, 2012

UPTET NEWS: शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव स्थगित

UPTET : शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव स्थगित

लखनऊ। टीईटी पास बीएड बेरोजगारों को शिक्षक बनने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। बेसिक स्कूलों में सीधे प्रशिक्षु शिक्षक रखने के लिए नियमावली संशोधन संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिली। नियमावली संशोधन संबंधी प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया है अब इस पर बाद में निर्णय किया जाएगा।

News Source : Amar Ujala (21.11.12)

Thursday, November 15, 2012

Jharkhand Secretariat Services JSSC prelims PT Result 2012 has been declared

Jharkhand Secretariat Services JSSC prelims PT Result 2012 has been declared. A large number of students who had written the exams are feeling relieved with the declaration of the results. Earlier Ranchi based Jharkhand Staff Selection Commission had conducted the jharkhand sachivalaya sahayak examination on 30 September 2012.

Click here to check results

The job of Jharkhand Secretariat Services is highly sought after and perhaps it is why a large number of candidates had given JSSC PT 2012 organized at the various centers in the state.

With the announcement of JSSC Jharkhand Secretariat Preliminary results the commission has also announced the date of mains examination. The main examination will be held on 16th December 2012.

The successful candidates of Jharkhand Secretariat Services prelims 2012 will sit for the mains examination.

The detailed program for the main examination will be published later. And those who have passed the Jharkhand Secretariat exam 2012 are eligible to write the test.

Friday, November 9, 2012

पीसीएस-12 प्री का रिजल्ट घोषित

पीसीएस-12 प्री का रिजल्ट घोषित

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2012 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। इसमें कुल 345 पदों के लिए 6280 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर से होगी। इसके लिए आवेदन भी अलग से भेजे जाएंगे। इस तरह से सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मात्र 41 दिन मिलेंगे।

भर्ती के लिए 253164 आवेदन पहुंचे थे। 10 जून को हुई परीक्षा में 187962 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। सचिव बीबी सिंह ने बताया कि अनुक्रमांक 30488 और 193564 का परिणाम आयोग के तथा अनुक्रमांक 171517 का परिणाम हाईकोर्ट के आदेश के अधीन रहेगा। सचिव ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र जल्द ही भेजे जाएंगे।

पीसीएस में दिग्गजों को झटका

सी-सैट लागू होने से नए प्रतियोगियों से पिछड़े विषय में महारथ रखने वाले

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस भर्ती परीक्षा में हुए बदलाव से वर्षों से तैयारी में जुटे दिग्गज प्रतियोगियों को झटका लगा है। वैकल्पिक विषय की जगह सी-सैट लागू होने से पूर्व में साक्षात्कार में शामिल हो चुके सैकड़ों प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाए। आयोग ने पीसीएस-2012 से प्रारंभिक परीक्षा से ही वैकल्पिक विषय की व्यवस्था लागू की है। इसके मद्देनजर पहले से ही विषय में महारथ रखने वाले प्रतियोगियों को नुकसान होने तथा एसएससी, बैंकिंग आदि की परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को फायदा की बात कही जा रही थी। शुक्रवार को आशंका सच साबित हुई। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के बैनर तले परीक्षार्थियों ने सोमवार को आयोग पर प्रदर्शन की घोषणा की है।

लगातार दो मुख्य परीक्षाएं

पीसीएस-2012 की मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर से होगी। बड़ी संख्या में ऐसे प्रतियोगी भी हैं जो लोअर सबऑर्डिनेट-2009 प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं। इसकी मुख्य परीक्षा जनवरी के दूसरे पखवारे में होनी है।

Saturday, November 3, 2012

आइएएस-पीसीएस के लिए मददगार होगी लोअर की तैयारी

जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर सबॉर्डिनेट ) के बदले पैटर्न के प्रति छात्रों का रुख सकारात्मक है। उनका मानना है अब इस परीक्षा की तैयारी आइएएस व पीसीएस परीक्षा के भी काम आएगी। लोअर सबॉर्डिनेट के परीक्षार्थियों को इन दोनों परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद मिलेगी। आयोग ने परीक्षाओं के लिए लोअर सबॉर्डिनेट के परीक्षा पैटर्न के साथ ही उसके पाठ्यक्रम में भी परिवर्तन किया है। नये पैटर्न में मुख्य परीक्षा में सिर्फ निबंध को छोड़कर अन्य प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। इसके अलावा प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों से विषय को हटाया गया है। आयोग की ओर से काफी पहले इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। वहां से मंजूरी मिलने के बाद अब इसे लागू करने का फैसला किया गया है। इस पैटर्न में विषय की बाध्यता को हटाया जाना छात्रों के लिए सबसे बड़ी राहत है। अभी तक विषय में छात्रों को 200 नंबरों की परीक्षा देनी होती थी जिसमें 100 प्रश्न होते थे और एक प्रश्न पर दो नंबर हासिल होते थे। सामान्य अध्ययन में सौ नंबर के सौ सवाल पूछे जाने होते थे। विषय के दुरूह अध्ययन के चलते ही हजारों छात्रों ने लोअर सबॉर्डिनेट-2009 की प्रारंभिक परीक्षा छोड़ दी थी। नये पैटर्न में सामान्य अध्ययन का एक प्रश्नपत्र होगा जिसमें तीन सौ नंबरों के बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। इसी में विषयों से जुड़े सवाल भी शामिल होंगे। इसके अलावा मुख्य परीक्षा में भी चार प्रश्नपत्रों के बजाए दो प्रश्नपत्र होंगे जिसमें पहला प्रश्नपत्र 200 नंबर का सामान्य अध्ययन का होगा। दूसरा प्रश्नपत्र भी 200 नंबर का होगा जिसमें चार निबंध पूछे जाएंगे जिसमें किन्हीं दो का उत्तर देना होगा। प्रदेश में पीसीएस के बाद लोअर सबार्डिनेट सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है। पीसीएस की तुलना में इसमें पद अधिक होते हैं इसलिए इसके प्रति छात्रों का रुझान भी अधिक होता है और पीसीएस देने वाले सभी अभ्यर्थी भी इसमें भी किस्मत आजमाते हैं। छात्रों के अनुसार नये परीक्षा पैटर्न से इन दोनों परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी। दूसरी ओर आयोग का मानना है कि प्रश्नपत्रों की संख्या कम होने से परीक्षा के सत्र को भी नियमित किया जा सकेगा।

Thursday, November 1, 2012

बीएड डिग्रीधारक बनेंगे प्रशिक्षु शिक्षक

बीएड डिग्रीधारक बनेंगे प्रशिक्षु शिक्षक

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 72,825 रिक्त पदों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों को चयन के बाद पहले प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्त किया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में उन्हें 7300 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की मंशा के अनुसार प्रशिक्षु शिक्षक जैसे प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करते जाएंगे, वैसे-वैसे उन्हें स्थायी शिक्षक की मौलिक नियुक्ति दी जाती रहेगी। मौलिक नियुक्ति होने पर उन्हें स्थायी शिक्षक का वेतनमान मिलने लगेगा। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को विभाग के आला अधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बनी। प्रदेश में पहली बार प्रस्तावित इस व्यवस्था को अमली जामा पहनाने के लिए उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में संशोधन करके परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्त करने और ट्रेनिंग के बाद उन्हें मौलिक नियुक्ति देने का प्राविधान जोड़ा जाएगा। यह भी तय हुआ है कि टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों का प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर चयन करने के लिए अभ्यर्थियों के हाईस्कूल के प्राप्तांक प्रतिशत के 10, इंटरमीडिएट के 20, स्नातक के 40 व बीएड के 30 प्रतिशत अंकों को जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी। इसके आधार पर ही चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग का क्रम तय किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की मंशा है कि इस व्यवस्था को लागू करने के लिए उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में नवंबर के अंत तक संशोधन किया जाए। फिर दिसंबर से टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। इससे पहले यह तय हुआ था कि 72,825 पदों पर भर्ती के लिए टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों का मेरिट के आधार पर चयन कर पहले उन्हें छह महीने का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण दिया जाएगा। विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें नियुक्ति दी जाएगी। यह भी तय हुआ था कि चयन की जो मेरिट बनेगी उसमें अभ्यर्थियों द्वारा हाईस्कूल में प्राप्तांक प्रतिशत के 10, इंटरमीडिएट के 20 व स्नातक के 40 प्रतिशत अंकों को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, यदि अभ्यर्थी को बीएडके थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्रथम श्रेणी प्राप्त हुई है तो उसे प्रत्येक के लिए 12-12, द्वितीय श्रेणी के लिए 6-6 और तृतीय श्रेणी के लिए 3-3 अंक मिलेंगे। मेरिट निर्धारण में बीएड के अंकों को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे। कहा जा रहा था कि श्रेणियों के आधार पर मनमाने तरीके से अंक तय करना उचित नहीं है। विभाग को शिक्षकों की भर्ती में नयी व्यवस्था लागू करने के बारे में इसलिए सोचना पड़ा क्योंकि एनसीटीई ने बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक नियुक्त करने के लिए 31 मार्च 2014 तक का समय दिया है। यदि अभ्यर्थियों का पहले विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग के लिए चयन करने के बाद उन्हें नियुक्ति दी जाती तो प्रदेश में एक बैच में अधिकतम 20,000 अभ्यर्थियों को ही ट्रेनिंग देने की क्षमता है। चार बैच को ट्रेनिंग देने में कम से कम दो वर्ष का समय लगता और तब तक स्वीकृत समयसीमा बीत जाती। समय बीतने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाती। दूसरा, जो नयी व्यवस्था सोची गई है, उसमें मेरिट निर्धारण में बीएड के अंकों को लेकर उठायी जा रही आपत्ति भी दूर हो सकेगी।

विशिष्ट बीटीसी चयन 2012 स्थगित

विशिष्ट बीटीसी चयन 2012 स्थगित

बेसिक शिक्षा मंत्री की अगुवाई में निर्णय, अब प्राइमरी शिक्षकों की होगी सीधी भर्ती

•अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की अब सीधी भर्ती की जाएगी इसलिए विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2012 स्थगित कर दी गई है। अब इसके लिए अध्यापक सेवा नियमावली के नियम 14 में शिक्षकों की सीधी भर्ती का प्रावधान किया जाएगा। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया फिलहाल कुछ माह के लिए लटक सकती है।

बैठक में तय किया गया कि विशिष्ट बीटीसी के स्थान पर पहले टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों प्रशिक्षु शिक्षक रखा जाएगा। इसके लिए गुणांक के आधार पर मेरिट का निर्धारण करते हुए प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन किया जाएगा। इसमें हाईस्कूल का 10 प्रतिशत, इंटरमीडिएट का 20, स्नातक 40 और बीएड का 30 प्रतिशत अंक जोड़ते हुए मेरिट बनाई जाएगी। चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को बाद में छह माह की विशिष्ट बीटीसी की ट्रेनिंग लेनी होगी। ट्रेंड शिक्षक होने से पहले उन्हें 7300 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति देने से पहले अध्यापक सेवा नियमावली के नियम- 14 में इसका प्रावधान किया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय से नवंबर में प्रस्ताव प्राप्त कर दिसंबर में ऑनलाइन आवेदन लेने पर सहमति बनी है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के साथ राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने देश के सभी राज्यों को बीएड डिग्रीधारकों को सहायक अध्यापक पद पर सीधी भर्ती की अनुमति दी थी। इसके लिए शर्त रखी गई कि शिक्षकों की भर्ती 1 जनवरी 2012 तक की जाएगी और इसके लिए टीईटी पास ही पात्र होंगे। यूपी में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए नवंबर 2011 में प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन टीईटी में गड़बड़ी के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।

विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2012 स्थगित

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की अब सीधी भर्ती की जाएगी। इसलिए विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2012 स्थगित कर दी गई है। अब इसके लिए अध्यापक सेवा नियमावली के नियम 14 में शिक्षकों की सीधी भर्ती का प्रावधान किया जाएगा। दूसरी ओर शासन ने 2012 में टीईटी नहीं कराने का फैसला किया है। अब नए वर्ष यानी 2013 में कराने पर सहमति बन गई है।

UPTET NEWS

पहले प्रशिक्षु शिक्षक बनाये जाएंगे बीएड डिग्रीधारक - छह महीने की ट्रेनिंग के बाद होगी मौलिक नियुक्ति - मेरिट में हाईस्कूल पर्सेंटेज के 10, इंटर के 20, स्नातक के 40 व बीएड के 30 फीसदी अंक जुड़ेंगे - उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में होगा संशोधन जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 72,825 रिक्त पदों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों को चयन के बाद पहले प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्त किया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में उन्हें 7300 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की मंशा के अनुसार प्रशिक्षु शिक्षक जैसे प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करते जाएंगे, वैसे-वैसे उन्हें स्थायी शिक्षक की मौलिक नियुक्ति दी जाती रहेगी। मौलिक नियुक्ति होने पर उन्हें स्थायी शिक्षक का वेतनमान मिलने लगेगा। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को विभाग के आला अधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बनी। प्रदेश में पहली बार प्रस्तावित इस व्यवस्था को अमली जामा पहनाने के लिए उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में संशोधन करके परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्त करने और ट्रेनिंग के बाद उन्हें मौलिक नियुक्ति देने का प्राविधान जोड़ा जाएगा। यह भी तय हुआ है कि टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों का प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर चयन करने के लिए अभ्यर्थियों के हाईस्कूल के प्राप्तांक प्रतिशत के 10, इंटरमीडिएट के 20, स्नातक के 40 व बीएड के 30 प्रतिशत अंकों को जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी। इसके आधार पर ही चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग का क्रम तय किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की मंशा है कि इस व्यवस्था को लागू करने के लिए उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में नवंबर के अंत तक संशोधन किया जाए। फिर दिसंबर से टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाएंग

Wednesday, October 31, 2012

विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में बीएड के भी जुड़ेंगे अंक

विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में बीएड के भी जुड़ेंगे अंक

एससीईआरटी ने शासन को भेजा प्रस्ताव

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने यह साफ कर दिया है कि विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में बीएड के भी अंक जोड़े जाएंगे। विशिष्ट बीटीसी खासकर बीएड वालों के लिए है, इसलिए इसका अंक जोड़ना अनिवार्य है। एससीईआरटी ने बुधवार को इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव में पुराने पैटर्न यानी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीएड के प्राप्तांकों को सीधे जोड़कर मेरिट बनाने का भी सुझाव दिया गया है। इसमें कहा गया है कि गुणांक के आधार पर भी मेरिट का निर्धारण किया जा सकता है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी द्वारा बुधवार को बुलाई गई बैठक अब गुरुवार को होने की संभावना है।

प्रदेश में 72 हजार 825 विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की जानी है। इसके लिए शासनादेश जारी होना है। शासन स्तर पर पूर्व में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीएड के अंकों को गुणांक के आधार पर जोड़ते हुए मेरिट बनाने पर सहमति बनी थी, लेकिन बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस पर संशोधित प्रस्ताव एससीईआरटी से मांग लिया। इसमें पूछा गया कि विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में बीएड के अंकों को जोड़ना कहां तक उचित होगा।

सूत्रों का कहना है कि एससीईआरटी ने बुधवार को संशोधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इसमें सुझावदिया गया है कि पूर्व की तरह इस बार भी विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया पूरी की जाए। पूर्व में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातकऔर बीएड के प्राप्तांकों को सीधे जोड़कर मेरिट बनाई जाती रही है। इसी तरह इस बार भी मेरिट बनाई जा सकती है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि गुणांक के आधार पर मेरिट बनाई जा सकती है। एससीईआरटी के प्रस्ताव पर अब शासन को अंतिम निर्णय करना है।

पुराने पैटर्न पर भी करने का दियासुझाव

Tuesday, October 30, 2012

LIST OF QUALIFIED CANDIDATES FOR COMBINED LOWER SUBORDINATE SERVICES (MAIN) EXAM-2009

LIST OF QUALIFIED CANDIDATES FOR COMBINED LOWER SUBORDINATE SERVICES (MAIN) EXAM-2009

DOWNLOAD RESULT

लोअर-2009 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2009 (लोअर) सामान्य चयन की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 16,870 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा अब 21 नवंबर 2012 की बजाय जनवरी 2013 के द्वितीय सप्ताह में होगी। अभी इसकी तिथि नहीं घोषित की गई है, आयोग जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट यूपीपीएससी.ओआरजी.इन पर देखा जा सकता है। सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन-2009 की प्रारंभिक परीक्षा आठ जनवरी 2012 को हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 73,781 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने मंगलवार को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में कुल 738 रिक्तियों के सापेक्ष 16,870 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। 738 रिक्तियों में सामान्य की 369, एससी की 152, एसटी की 12 व ओबीसी की 205 पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही जारी किए जाएंगे। अगले साल होगी मुख्य परीक्षा : आयोग ने लोअर 2009 की मुख्य परीक्षा की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम (21 नवंबर से) को टाल दिया है। हालांकि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने की संभावना के चलते इसका टलना तय था। आयोग ने चार दिसंबर से मुख्य परीक्षा आयोजित कराने का मन बनाया था पर 20 दिसंबर 2012 से पीसीएस-2012 की मुख्य परीक्षा होने से इसे जनवरी के दूसरे सप्ताह में कराने का निर्णय हुआ है। आयोग की बैठक में यह देखा गया कि दिसंबर में इतने कम अंतराल में दो-दो मुख्य परीक्षाएं होने से प्रतियोगियों पर भी दबाव बनेगा और परीक्षा केंद्रों के निर्धारण आदि में भी परेशानी होगी।

Tuesday, October 23, 2012

लोअर से हटेंगे एसीओ के 214 पद!

लोअर से हटेंगे एसीओ के 214 पद!

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की लोअर सबऑर्डिनेट-2009 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सहायक चकबंदी अधिकारी के 214 तथा आरटीओ में जीटीएस और पीटीएस के 15 पदों से वंचित होना पड़ सकता है। शासन ने इन पदों पर नियुक्ति नहीं करने का निर्णय लिया है। आयोग सूत्रों के अनुसार आयोग की भी इन पदों को निकालकर रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है। इस तरह से अब 734 पदों के लिए 26 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किए जाने की उम्मीद है। इसकी वजह से नवंबर में प्रस्तावित मुख्य परीक्षा की तिथि भी टलनी तय मानी जा रही है। आयोग सूत्रों के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह से मुख्य परीक्षा संभावित है।

पीसीएस-2010 का फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही अभ्यर्थी लोअर-2009 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को आयोग कार्यालय पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे लेकिन पदों को लेकर असमंजस की स्थिति बनने के बाद रिजल्ट में देरी की बात कही जा रही है। आयोग ने 21 नवंबर से मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर रखी है। यानी, अब मात्र 29 दिन शेष हैं। इसमें भी दशहरे की छुट्टी है। ऐसे में इतने कम में रिजल्ट घोषित करना फिर सफल अभ्यर्थियों से आवेदन मांग परीक्षा कराना संभव नहीं दिखता। लोअर-2008 में आयोग को रिजल्ट घोषित होने के बाद 44 दिन का समय का मिला था। इसके बावजूद परीक्षा टाल दी गई थी। ऐसे में इस बार भी परीक्षा टलने की उम्मीद है।

रिजल्ट में देरी का बताया जा रहा कारण, मुख्य परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में संभावित

Source - Amar Ujala

23-10-2012

आप सभी को नवरात्रि व दशहरा की हार्दिक शुभकामनायें

आप सभी को नवरात्रि व दशहरा की हार्दिक शुभकामनायें

 

navratri1

Wednesday, October 10, 2012

UPTET NEWS 2012

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 72,825 पदों पर भर्ती के लिए होने वाले विशिष्ट बीटीसी चयन में उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में निर्धारित व्यवस्था के आधार पर मेरिट बनायी जाएगी। शासन स्तर पर इस बारे में सहमति बनने के बाद अब इस प्रस्ताव पर बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से मंजूरी ली जाएगी। उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मेरिट तय करने की जो व्यवस्था निर्धारित की गई है उसमें अभ्यर्थी को हाईस्कूल में मिले प्राप्तांक प्रतिशत के 10 प्रतिशत, इंटरमीडिएट में हासिल प्राप्तांक प्रतिशत के 20 प्रतिशत और स्नातक के 40 फीसदी अंश को अंकों के रूप में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा यदि उसने बीएड की परीक्षा में थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी हासिल की हो तो दोनों के लिए उसे क्रमश: 12, छह और तीन अंक दिये जाएंगे। प्रमुख सचिव सुनील कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह तय हुआ कि शिक्षकों की भर्ती के संदर्भ में अभ्यर्थियों को छह महीने का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण देने के लिए जो चयन होगा उसकी मेरिट उप्र बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली के प्रावधान के अनुसार होगी। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 72,825 पदों पर बीएड डिग्रीधारकों की भर्ती के लिए पहले छह माह के विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिए उनका चयन किया जाएगा। विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया अपनायी जाएगी। पूर्व के वर्षों में विशिष्ट बीटीसी चयन के लिए अभ्यर्थियों के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीएड परीक्षाओं में हासिल प्राप्तांक प्रतिशत को जोड़कर मेरिट बनायी जाती थी। शासन स्तर पर यह विचार भी उभरा था कि विशिष्ट बीटीसी चयन में विभिन्न बोर्ड और विवि के अंकों में समतुल्यता हासिल करने की पद्धति अपनायी जाए फिलहाल इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

Monday, October 8, 2012

JSSC PT 2012 solution

    SOME FACTS AND FIGURE ABOUT THE EXAM CONDUCTED BY JSSC IN 30.09.2012 (COLLECTED FROM VARIOUS TRUSTED SOURCES)
    • NO OF APPLICANT CALLED FOR WRITTEN EXAM : 2,01,469
    • NO OF APPLICANT APPEARED FOR THE EXAM : 1,60,000
    • NO OF EXAMINATION CENTRE: 392
    • NO OF POSTS: 1,332 posts of secretariat assistants, 372 clerks and 383 stenographers
    • DIFFICULTY LEVEL: Examinees said the paper was a mix of easy and difficult questions, most of which were on Jharkhand, its forests, tribes etc.Some candidates found the maths, science and computer questions a bit difficult.
    • MARKING SYSTEM: A right answer will fetch 3 marks while a wrong one means negative marking of 1
    • EXPECTED CUT OFF : 210 (200-220) FOR GEN /190-200 FOR OBC(EBC & BC)/150-160 FOR ST/SC
      DECLARATION OF RESULT : 12TH NOVEMBER 2012 (AS PER STATEMENT GIVEN BY JSSC CHAIRPERSON IN A LEADING NEWS PAPER)
      AND NOW THE ANSWER KEY FOLLOWS:
      Answer is being made availalbe for set "B", but for convenience of other candidates who possess different set we are providing answer details.
      Q. no. (1) c in front of the house
      Q. no. (2) b calcium sulphate
      Q. no. (3) d Dadra and Nagar haveli
      Q. no. (4) d cache memory
      Q. no. (5) d
      Q. no. (6) b 6*10 power 14
      Q. no. (7) b 1935
      Q. no. (8) a spelling check
      Q.no. (9) b kvkvkvkvvvvk
      Q. no.(10)d gravitation at equator is lesser
      Q. no.(11)b 1928
      Q. no.(12)a automatically...........
      Q. no.(13)a N
      Q. no.(14)b pulmonary vein
      Q. no.(15)c 29.61%
      Q. no.(16)d real time e-learning
      Q. no.(17)b 15 days
      Q. no.(18)b plasmodium vivox
      Q. no.(19)c 12%
      Q. no.(20)b sort command from tools menu
      Q. no.(21)
      Q. no.(22)a intranet
      Q. no.(23)c sculptor : clay
      Q. no.(24)a electromagnetic induction.
      Q. no.(25)c bhogla soren
      Q. no.(26)b com
      Q. no.(27)c 1,3,6:2,5,7:4,8,9
      Q. no.(28)b fission of heavy nuclei (doubt: fusion of heavy nuclei)
      Q. no(29)a santhal
      Q. no.(30)b telephone line, scanner, computer, modem
      Q. no.(31)a sodhu murmur and kanhu murmur
      Q. no.(32)a F 5
      Q. no.(33)b interviewed by the human resource
      Q. no.(34)
      Q. no.(35)b deool and byari
      Q. no.(36)a interception
      Q. no.(37)d frame: picture
      Q. no.(38)b 500 j/sec
      Q.no.(39)a shooting
      Q.no.(40)d IP address
      Q.no.(41)c
      Q.no.(42)
      Q.no.(43)c Oraon and pharia
      Q.no.(44)a Hyperlink
      Q.no.(45)b 13
      Q.no.(46)a Protons
      Q.no.(47)b dumka
      Q.no.(48)a opera
      Q.no.(49)a
      Q.no.(50)b fungi
      Q.no.(51)b 65
      Q.no.(52)d a(3+ 4b)
      Q.no.(53)a tilka manjhi
      Q.no.(54)b 20
      Q.no.(55)c LWPV
      Q.no.(56)a 3 power3 power2
      Q.no.(57)b 2007
      Q.no.(58)c access control
      Q.no.(59)a 215m
      Q.no.(60)c 60
      Q.no.(61)d plotter
      Q.no.(62)a santhal
      Q.no.(63)c 360
      Q.no.(64)d number of rows and coulmns should be same
      Q.no.(65)c blue ray
      Q.no.(66)a odisha
      Q.no.(67)c ETONKOOB
      Q.no.(68)d X/2
      Q.no.(69)
      Q.no.(70)b Chatra
      Q.no.(71)a Unemployment : job
      Q.no.(72)a 145/28
      Q.no.(73)c both 1 and 2
      Q.no.(74)c 15 november 2003
      Q.no.(75)c grand-mother
      Q.no.(76)a 98928
      Q.no.(77)b temporary internet files
      Q.no.(78)c 20
      Q.no.(79)a 25
      Q.no.(80)b acceleration
      Q.no.(81)a 1,2,3,; 4,5,6,;7;8;9
      Q.no.(82)a 110
      Q.no.(83)b Client, because it requests data from the server
      Q.no.(84)c 1957
      Q.no.(85)a nephew
      Q.no.(86)a (3,4,6,9)
      Q.no.(87)b select the effects tab of the display properties and choose the default icon of the desktop icon option
      Q.no.(88)b Ansuta lakra
      Q.no.(89)a 84
      Q.no.(90)c associative law
      Q.no.(91)b deced
      Q.no.(92)
      Q.no.(93)c insert menu>> charts
      Q.no.(94)b birsa munda
      Q.no.(95)a 85
      Q.no.(96)a heart
      Q.no.(97)d security through password
      Q.no.(98)a Saurabh Tiwari
      Q.no.(99)b EKDVD
      Q.no.(100)
      Q.no.(101)a commercial
      Q.no.(102)b Palamu
      Q.no.(103)b 14 km in south west direction
      Q.no.(104)c a=0,b=0,c=5
      Q.no.(105)a refresh the screen
      Q.no.(106)a koderma
      Q.no.(107)b reject Reema
      Q.no.(108)a ax= by
      Q.no.(109)b secondary
      Q.no.(110)c M.S.Dhoni
      Q.no.(111)c Presper Eckert and john Mauchly
      Q.no.(112)c Jila Parishad
      Q.no.(113)b 5%
      Q.no.(114)c copper
      Q.no.(115)d static IP address is a permanent IP address assigned by the manufacturer
      Q.no.(116)b 32620
      Q.no.(117)c
      Q.no.(118)b base
      Q.no.(119)b 80
      Q.no.(120)a Dhanbad

      Source  http://www.prideambition.blogspot.in/#!http://prideambition.blogspot.com/2012/10/jsscpt-exam-resultscut-off.html

      Sunday, October 7, 2012

      विशिष्ट बीटीसी के बाद भी शिक्षक बनने की गारंटी नहीं

      विशिष्ट बीटीसी के बाद भी शिक्षक बनने की गारंटी नहीं
      लखनऊ। यूपी में विशिष्ट बीटीसी करने के बाद भी तुरंत शिक्षक बनने की गारंटी नहीं होगी। ट्रेनिंग करने वालों को विशिष्ट बीटीसी का केवल प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके बाद उन्हें शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन करना होगा। इसमें चयनित किए जाने वालों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है और इस पर लगभग सहमति बनती हुई दिख रही है। विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया के लिए जारी किए जाने वाले शासनादेश में इस संबंध में स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।
      प्रदेश में अभी तक विशिष्ट बीटीसी करने वालों को कोर्स समाप्त होने के तुरंत बाद प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाया जाता रहा है। पर इस बार विशिष्ट बीटीसी का कोर्स करने वालों को सहायक अध्यापक तुरंत नहीं बनाया जाएगा। शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में विचार-विमर्श के दौरान यह बात सामने आई कि विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण भी केवल कोर्स है और इसे करने वाला केवल आवेदन करने के लिए पात्र माना जा सकता है। इसलिए इसे करने वाले सीधे शिक्षक नहीं बनाया जा सकता है। शासन स्तर पर हुई बातचीत के बाद बेसिक शिक्षा परिषद से प्रस्ताव मांगा गया था। बेसिक शिक्षा परिषद से भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक यूपी में 72 हजार 825 शिक्षक पदों पर होने वाली भर्ती इसकी प्रक्रिया के आधार पर की जाएगी।

      Sunday, September 23, 2012

      UPTET2011 NEWS

      UPTET NEWS

      शिक्षकों की भर्ती को आवेदन अगले माह

      शिक्षकों की भर्ती को आवेदन अगले माह

      जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिकशिक्षा परिषद के संचालित प्राथमिक स्कूलों में 85,556 शिक्षकों की भर्ती के लिए अगले माह विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे। इनमें से 72,825 पद पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)/केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारक की नियुक्ति की जाएगी। जिन्हें चयन के बाद छह माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं 9820 पदों पर टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण उन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जो बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004-05, 2007 व 2008 व दो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। इनके अलावा 2911 पदों पर 1997 से पहले मुअल्लिम-ए-उर्दू या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंगकी उपाधि हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। मुअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों और एमएयू से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वालों को टीईटी से छूट देने का मामला शासन स्तर पर विचाराधीन है। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर चर्चाकरने के लिए शनिवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षासुनील कुमार की अध्यक्षतामें शासन स्तर पर बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों की भर्ती के लिए आठ अक्टूबर को विज्ञापन प्रकाशित करने की संभाविततिथि तय की गई। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद उर्दू शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए निबंध की लिखित परीक्षा भी आयोजित होगी 16 november ko national

      इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) जिलों में चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची प्रकाशित कर देगा। 23नवंबर से बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004-05, 2007, 2008 व दो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण पूरा कर चुके अभ्यर्थियोंतथा मुअल्लिम-ए-उर्दू या एएमयू से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग शुरू हो जाएगी। वहीं शिक्षकों के 72,825 पदों पर चयनित बीएड डिग्रीधारकों की काउन्सिलिंग तीन दिसंबर से शुरू होगी।

      Wednesday, September 19, 2012

      UPTET NEWS 2011

      शिक्षक भर्ती के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

      जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए निकट भविष्य में शुरू होने वाली प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शासन स्तर पर इस बारे में सहमति बन चुकी है। उधर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आयोजन की जिम्मेदारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को सौंपे जाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने अनुमोदित कर दिया है। मंगलवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय हुआ कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहती है। साथ ही आवेदनों में धांधली की गुंजायश न के बराबर होती है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने राज्य सरकार को बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 31 मार्च 2014 तक शिक्षक नियुक्त करने के लिए समयसीमा में छूट दे दी है। उधर हाई कोर्ट ने भी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। ऐसे में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द विज्ञापन जारी होने की संभावना है। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग जिलेवार रिक्तियों का ब्योरा इकट्ठा कर रहा है।

      UGC NET / JRF June 2912

      यूजीसी-नेट में इलाहाबादी मेधा ने फहराया परचम

      वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : विश्र्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 24 जून 2012 को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) व लेक्चररशिप की योग्यता के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें 3625 ने जेआरएफ और 40,332 अभ्यर्थियों ने लेक्चररशिप के लिए यूजीसी-नेट क्वालीफाई किया है। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम 4ॠYल्ली3श्रल्ल्रल्ली.्रल्ल पर देख सकते हैं। यूजीसी-नेट में इलाहाबादी मेधा ने भी अपना परचम लहराया है। नोडल सेंटर इविवि से परीक्षा देने वाले करीब 580 ने जेआरएफ व 4300 विद्यार्थियों ने लेक्चररशिप के लिए क्वालीफाई किया है। इस बार काफी संख्या में विवि के छात्रों ने सफलता पाई है। इस बार हिंदी, इतिहास, शिक्षाशास्त्र व भूगोल जैसे विषयों ने विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। राजनीति विज्ञान के छात्रों को मायूसी मिली है। आयोग ने अभ्यर्थियों से 30 दिन के भीतर आपत्ति मांगी है। इसके बाद आयोग सभी अभ्यर्थियों की पेपर एक, पेपर दो व पेपर तीन की ओएमआर शीट को 30 दिन के बाद मिटा देगा। विवि अनुदान आयोग ने 24 जून को यूजीसी-नेट की परीक्षा का आयोजन किया था। इलाहाबाद केंद्र से इसमें 21,916 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। यूजीसी-नेट के लिए इलाहाबाद नोडल सेंटर से रिकॉर्ड कुल 23,916 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। चीफ प्रॉक्टर फिर बने कोआर्डिनेटर इविवि यूजीसी-नेट के केंद्र प्रभारी व चीफ प्रॉक्टर व माता अंबर तिवारी ने बताया कि दिसंबर 2012 में होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा के लिए उन्हें फिर कोआर्डिनेटर बनाया गया है।

      Tuesday, September 18, 2012

      National Eligibility Test (NET) June 2012 Result

       

      New Delhi: As many as 43,957 of the 5,71,627 candidates who sat for National Eligibility Test (NET) in June have qualified the examination, the result of which was announced on Tuesday.

      Of the total qualified candidates, 3,625 candidates have qualified for Junior Research Fellowship.

      The minimum qualifying criteria for general category candidates was 65 percent, for OBC it was 60 percent and 55 percent for SC/ST and candidates with disability.

      UGC, which conducts the test to qualify as a lecturer, had uploaded the answer keys and question papers on its website and invited online feedback from the candidates. The answer keys were re-examined and updated wherever necessary before finalisation of the result, said UGC in a statement.

       

      http://ugcnetonline.in/Result_june2012.pdf

      Sunday, September 16, 2012

      शिक्षकों की भर्ती इस बार नए फार्मूले पर

      शिक्षकों की भर्ती इस बार नए फार्मूले पर

      बीएड परसेंटेज को नहीं मिलेगा अधिक वेटेज

      लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक की भर्ती इस बार नए फार्मूले पर की जाएगी। इसमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अंक प्रतिशत को अधिक वेटेज दिया जाएगा पर बीएड के परसेंटेज को अधिक वेटेज नहीं मिलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने नया फार्मूला हाईकोर्ट में भी प्रस्तुत कर दिया है और वहां कहा है कि शिक्षकों की भर्ती इस बार इस नए फार्मूले के आधार पर ही की जाएगी। अभी तक शिक्षकों की भर्ती के लिए हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और बीएड में मिले प्राप्तांकों को जोड़कर सीधे मेरिट बनाकर की जाती रही है।

      यूपी में इस बार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए टीईटी पास होने वाला ही पात्र माना गया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने यूपी में 31 मार्च 2014 तक शिक्षकों की भर्ती की अनुमति दे दी है। यूपी में इस बार नए फार्मूले के तहत शिक्षकों की भर्ती के लिए मेरिट बनाई जाएगी। इसके अनुसार हाईस्कूल के कुल प्रतिशत का 10 अंक, इंटर के कुल प्रतिशत का 20 व स्नातक का 40 अंक और बीएड में प्रथम श्रेणी या उससे ऊपर पर थ्यौरी व प्रैक्टिकल का 12-12 अंक, द्वितीय श्रेणी या इससे ऊपर होने पर 6-6 और तृतीय श्रेणी या उससे ऊपर पर 3-3 अंक जोड़ा जाएगा।

      उदाहरण के लिए यदि हाईस्कूल में किसी अभ्यर्थी को 60 प्रतिशत नंबर मिले हैं तो मेरिट में इसका 10वां हिस्सा 6 अंक या 70 प्रतिशत नवंबर मिले हैं, तो इसका 10वां हिस्सा 7 अंक जोड़ा जाएगा। इसी तरह इंटर में 60 प्रतिशत नंबर मिले हैं, तो 20 प्रतिशत के हिसाब से 12 अंक और स्नातक में 60 फीसदी नवंबर मिले हैं तो 40 प्रतिशत से गुणा करके 24 अंक दिया देते हुए मेरिट निर्धारित की जाएगी। बीएड का केवल प्रथम श्रेणी होने पर 12 अंक, द्वितीय श्रेणी होन पर 6 और तृतीय श्रेणी होने पर 3 अंक ही जोड़े जाएंगे।

      यूपी में इसके पहले सीधे-सीधे प्रतिशत को जोड़कर मेरिट का निर्धारण किया जाता था। इसके चलते पूर्वांचल या फिर पश्चिमी यूपी के काफी संख्या में अभ्यर्थी नौकरी पाने में सफल हो जाते थे, क्योंकि पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के विश्वविद्यालय बीएड में थ्यौरी और प्रैक्टिल में अधिक नंबर देते हैं। इसलिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है, ताकि हाईस्कूल, इंटर और स्नातक में अच्छे अंक पाने वालों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी मिल सके।

      UPTET 2011 NEWS

       

      Friday, September 14, 2012

      1425 एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति जल्द

      जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षकों की कमी से जूझ रहे प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को जल्द ही 1425 एलटी ग्रेड शिक्षक मिलेंगे। प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों (जेडी) को रिक्त पदों का अधियाचन भेज दिया गया है। सितंबर के अंत तक चयन प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। आवेदन मंडल स्तर पर रिक्त पदों के आधार पर मांगे जाएंगे। सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये व एसटी-एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक वर्ग के शिक्षकों के चयन का जिम्मा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा नियमावली 1983 के तहत संयुक्त शिक्षा निदेशकों के पास है। इसी के तहत माध्यमिक शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव ने तीन सितंबर 2012 को प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भेजे पत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड के रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है। इन पदों पर चयन प्रक्रिया संयुक्त शिक्षा निदेशकों द्वारा शुरू की जाएगी। इलाहाबाद के संयुक्त शिक्षा निदेशक ओपी द्विवेदी ने बताया कि इलाहाबाद में 20 सितंबर 2012 से पहले चयन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों से जल्द ही सीधी भर्ती के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। चयन मेरिट के आधार पर होगा। एलटी ग्रेड के शिक्षक के लिए आयु सीमा एक जुलाई 2012 को अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है।

      UPTET 2011 NEWS

      बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता

      जागरण ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार के अनुरोध पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों को परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक नियुक्त करने की समय सीमा 31 मार्च 2014 तक बढ़ा दी है। एनसीटीई ने पहले इसके लिए एक जनवरी 2012 तक की समयसीमा तय की थी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का पत्र प्राप्त हो गया है। पत्र में स्पष्ट भी किया गया है बीएड अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्त करने के लिए समयसीमा में यह छूट सिर्फ एक बार के लिए दी जा रही है। इसके बाद उप्र को ऐसी कोई छूट नहीं दी जाएगी। राज्य सरकार से यह भी अपेक्षा की गई है कि वह एनसीटीई निर्धारित योग्यता के अनुसार मानव संसाधन तैयार करने के लिए राज्य में संस्थागत क्षमता बढ़ाने को कदम उठाए। राज्य में प्राइमरी शिक्षक नियुक्त होने के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक व बीटीसी है। राज्य में जितनी संख्या शिक्षकों की जरूरत है, उसकी तुलना में बीटीसी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था सीमित है। एनसीटीई की ओर से 23 अगस्त 2010 को जारी अधिसूचना (यथासंशोधित) में कहा गया था राज्य सरकार बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पहली जनवरी 2012 तक प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक नियुक्त कर सकती हैं बशर्ते कि ऐसे अभ्यर्थी नियुक्ति के बाद प्रारंभिक शिक्षा में छह माह का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। एनसीटीई से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीते वर्ष प्रक्रिया शुरू की थी। नियुक्ति के लिए जारी की गई केंद्रीयकृत विज्ञप्ति और अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर उठे विवाद के चलते तय समय सीमा के अंदर शिक्षकों की नियुक्ति न हो सकी। बीती 26 जुलाई को सरकार ने पत्र लिखकर एनसीटीई से अनुरोध किया था कि वह बीएड अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्त करने के लिए समय सीमा को 31 मार्च 2015 तक बढ़ा दे। उधर, हाई कोर्ट भी राज्य सरकार को शिक्षकों की भर्ती के लिए हरी झंडी दिखा चुका है। यह कहते हुए कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 15 दिनों में विज्ञापन जारी किया जाए। कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार को सिर्फ एनसीटीई से समयसीमा बढ़ाए जाने की सूचना मिलने का इंतजार था जो उसे प्राप्त हो गई है। शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्य सरकार की ओर से उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में आवश्यक संशोधन हाल ही में कर दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला स्तर पर विज्ञापन जारी किए जाएंगे।

      Thursday, September 13, 2012

      Recruitment Of Uptet 72825 Basic Teachers will Be Filled By Gunank Method (Gunank Merit) In U P

      S.No.

      % mark

      Gunank

      Max (94)

      10th

      % mark X 1/10

       

      10

      12th

      % mark X 2/10

       

      20

      B. Sc./ B.A.

      % mark X 4/10

       

      40

      B. Ed. Theory

      First Div.

      2nd Div.

      3rd Div.

      12

      6

      3

      12

      B. Ed. Pract.

      First Div.

      2nd Div.

      3rd Div.

      12

      6

      3

      12

      Total

       

       

      94

       

      Source- uptet-15th-amendment-of-1981-teacher

      UPTET GUNANK SURVEY...Add your  Data

      Tuesday, September 11, 2012

      शिक्षक नियुक्ति का विज्ञापन शीघ्र जारी करे सरकार

      शिक्षक नियुक्ति का विज्ञापन शीघ्र जारी करे सरकार विधि संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रदेश के परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में अध्यापकों की भारी कमी पर चिंता जाहिर की है और राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह योग्य अध्यापकों की नियुक्ति करने का विज्ञापन बिना किसी विलंब के जारी करे। प्रदेश के अपर महाधिवक्ता सीवी यादव ने कोर्ट को आश्र्वस्त किया कि सरकार 15 दिन के भीतर विज्ञापन प्रकाशित करेगी तथा बिना देरी किए नियमानुसार नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगी। न्यायालय ने इस आश्र्वासन के बाद याचिका की अगली सुनवाई की तिथि 27 सितंबर नियत की है। न्यायालय के इस आदेश से टीईटी, बीटीसी आदि की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टण्डन ने शिव प्रकाश कुशवाहा की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। याची का कहना है कि शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत बच्चों की निश्शुल्क शिक्षा की व्यवस्था है। राज्य सरकार का दायित्व है कि स्कूलों में पढ़ाने के लिए पर्याप्त शिक्षक रखे जाएं। राज्य सरकार को लंबे समय तक अध्यापकों के पदों को खाली रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती, जबकि अपर महाधिवक्ता का कहना है कि सरकार लगातार खाली पदों को भरने का प्रयास कर रही है। वर्ष 2004, 2007 व 2008 में अध्यापकों की भर्ती की गई है। न्यायालय ने कहा है कि यह विवाद नहीं है कि भर्ती हो रही है या नहीं, परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की भारी कमी है, जिससे शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।

      Saturday, September 8, 2012

      UGC-NET JUNE 2012 RESULT WILL BE AVAILABLE ON OR BEFORE 18 SEPT, 2012

      UGC-NET JUNE 2012 RESULT WILL BE AVAILABLE ON OR BEFORE 18 SEPT, 2012

      DEAR PROFESSIONALS

       

      AFTER declaration of NET RESULT by CSIR (declared on 22/8/12), UGC will announce the NET result on OR before 18th sept , 2012 as per information given by UGC NET cell.

      Friday, August 31, 2012

      टीईटी अब सिर्फ पात्रता परीक्षा

      टीईटी अब सिर्फ पात्रता परीक्षा

      जागरण ब्यूरो, लखनऊ : तीन दशक से ज्यादा पुरानी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली को फिर संशोधित कर दिया गया है। नियमावली में संशोधन के साथ ही शिक्षकों की भर्ती का आधार अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मेरिट के बजाय हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक के अंकों के आधार पर जिला स्तर पर तैयार की जाने वाली मेरिट हो गया है। बीते दिनों कैबिनेट के निर्णय के अनुसार शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने संशोधित नियमावली जारी कर दी। ऐसे में अब शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा के रूप में टीईटी के साथ ही अब केंद्र सरकार की केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) को भी मान्यता मिल गई है। संशोधन से सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया है। शेष 50 फीसदी पद प्रोन्नति से भरे जाएंगे। विदित हो पहले शिक्षकों के सभी पद प्रोन्नति से ही भरने की व्यवस्था थी। नियमावली संशोधित होने से परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादलों की पुरानी व्यवस्था भी बहाल हो गई है। अब शिक्षकों की नियुक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष भी हो गई है। अध्यापक भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने का आदेश लखनऊ : सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया को निरस्त करने के आदेश दिए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से कहा गया है कि वह भर्ती संबंधी विज्ञापन रद कर दें। भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने के साथ ही सभी आवेदकों को आवेदन फार्म के एवज में जमा की गई धनराशि की वापसी की जाएगी।

      Tuesday, August 28, 2012

      प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा का कार्यक्रम जारी

      प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा का कार्यक्रम जारी

      इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रवक्ता परीक्षा 2007 के इतिहास की परीक्षा 17 सितंबर को प्रथम सत्र में होगी। द्वितीय सत्र में बीएड की परीक्षा होगी। प्रथम सत्र का समय 9.30 से 11.30 रखा गया है। द्वितीय सत्र का समय 2.30 से 4.30 रखा गया है। 18 सितंबर को प्राचीन इतिहास, कंप्यूटर विज्ञान व माइक्रोबायोलॉजी की परीक्षा होगी। प्रवक्ता-2012 के 15 विषयों की परीक्षा 29 सितंबर को होगी। 29 सितंबर को अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान, गणित, जंतु विज्ञान, भूगोल, मनो विज्ञान, रसायन विज्ञान व रक्षा अध्ययन की परीक्षा प्रथम पाली में होगी। द्वितीय पाली में वाणिज्य राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, सांख्यिकी व दर्शनशास्त्र की परीक्षा होगी। परीक्षा इलाहाबाद के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन मिलेंगे प्रवेश पत्र : अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन मिलेंगे। अभ्यर्थी आठ सितंबर से आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को नेट के प्रवेश पत्र के साथ दो नवीनतम फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध न हों वे आयोग कार्यालय से 12 सितंबर तक अपना प्रत्यावेदन दे दें। इसके बाद आयोग कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं करेगा। इस परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम पहले ही आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। प्रवक्ता 2007 शिक्षाशास्त्र व प्रवक्ता 2012 के बचे 14 विषयों की परीक्षा तिथियां शीघ्र घोषित की जाएंगी।

      अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को राज्य में पात्रता परीक्षा का दर्जा

      जागरण ब्यूरो, लखनऊ शिक्षा के अधिकार कानून के तहत कक्षा एक से आठ तक में शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को राज्य में पात्रता परीक्षा का दर्जा मिल गया है। टीईटी को पात्रता परीक्षा देने के लिए कैबिनेट ने मंगलवार को उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 की धारा-14 में संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। नियमावली में इस संशोधन के बाद शिक्षकों की भर्ती का आधार टीईटी की मेरिट की बजाय हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अंकों के आधार पर जिला स्तर पर तैयार की जाने वाली मेरिट होगी। कैबिनेट ने नियमावली की धारा-8 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी देकर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा के रूप में टीईटी के साथ अब केंद्र सरकार द्वारा आयोजित केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) को भी मान्यता दे दी है। इस संशोधन के बाद सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकेगा। नियमावली की धारा-5 में संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकृति देकर कैबिनेट ने परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है। शेष 50 फीसदी पद प्रोन्नति से भरे जाएंगे। इससे पहले शिक्षकों के सभी पद प्रोन्नति से ही भरने की व्यवस्था थी। नियमावली की धारा-21 में संशोधन के प्रस्ताव को अनुमोदित कर कैबिनेट ने परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादलों की पुरानी व्यवस्था को भी बहाल कर दिया है। मायावती सरकार के कार्यकाल में शिक्षकों को उनकी मर्जी के मुताबिक एक से दूसरे जिले में तबादला करने की सुविधा देने के मकसद से नियमावली में संशोधन किया गया था। इन तबादलों में शिक्षिकाओं को वरीयता दी गई थी। इसके लिए शिक्षकों से बीती 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद ने हाल ही में 24,392 शिक्षकों के तबादले किए थे। इस व्यवस्था को समाप्त कर अंतर जनपदीय तबादले की पूर्व में प्रचलित व्यवस्था फिर से लागू कर दी गई है। शिक्षकों की नियुक्ति की न्यूनतम आयु 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने के लिए नियमावली की धारा-6 में भी संशोधन का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।

      Saturday, August 25, 2012

      UGC NET Answer Key 2012 Education Paper II Paper III Result Cutoff

      UGC NET Answer Key 2012 Education Paper II Paper III Result Cutoff

      University grant commission conducts National eligibility Test (UGC NET) exam twice in a year. 1st round UGC net exam is known as UGC net Exam June and 2nd UGCNET exam is known as UGC NET December. Ugc net June exam was held on 24 June 2012. University grant commission already published the official answer key of UGC NET exam June 2012. UGC NET answer key Paper 1

      Answer Keys (Paper-II) SUBJECT (Education) SC09Q01 A Q02 C Q03 C Q04 C Q05 B Q06 D Q07 D Q08 C Q09 A Q10 CQ11 D Q12 A Q13 C Q14 A Q15 D Q16 C Q17 A Q18 C Q19 D Q20 CQ21 D Q22 D Q23 A Q24 B Q25 A Q26 A Q27 C Q28 A Q29 C Q30 AQ31 C Q32 C Q33 D Q34 D Q35 B Q36 A Q37 C Q38 B Q39 C Q40 CQ41 A Q42 C Q43 C Q44 D Q45 B Q46 C Q47 C Q48 B Q49 B Q50 C

      SUBJECT (Education) SC09Q01 D Q02 B Q03 A Q04 B Q05 B Q06 A Q07 D Q08 D Q09 B Q10 CQ11 A Q12 A Q13 A Q14 B Q15 C Q16 B Q17 A Q18 C Q19 B Q20 BQ21 D Q22 D Q23 C Q24 D Q25 A Q26 B Q27 D Q28 A Q29 B Q30 DQ31 C Q32 C Q33 A Q34 D Q35 D Q36 A Q37 A Q38 B Q39 D Q40 CQ41 B Q42 C Q43 C Q44 B Q45 D Q46 B Q47 C

      Answer Keys (Paper-III) Q.No.Q48 C Q49 B Q50 C Q51 D Q52 C Q53 A Q54 D Q55 B Q56 B Q57 BQ58 C Q59 C Q60 C Q61 D Q62 A Q63 B Q64 C Q65 A Q66 C Q67 AQ68 D Q69 D Q70 B Q71 C Q72 B Q73 A Q74 B Q75 B

      Thursday, August 23, 2012

      राजकीय प्रवक्ता परीक्षा सितंबर में

      राजकीय प्रवक्ता परीक्षा सितंबर में

      जासं, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने बहुप्रतीक्षित राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता पद के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा तीन तिथियों में सितंबर में होगी। 2007 में मांगे गए प्रवक्ता के छह विषयों में पांच की परीक्षा 17 व 18 सितंबर को होगी। इसमें चार हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसमें से एक विषय की परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। प्रवक्ता-2012 में प्रवक्ता के 15 विषयों के लिए परीक्षा 28 सितंबर को होगी। इसमें 14,500 अभ्यर्थी भाग लेंगे। आयोग परीक्षा संबंधित विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी करेगा। लोक सेवा आयोग ने 2007 में राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पद पर आवेदन मांगा था। आयोग ने 26 विषयों में से 20 की परीक्षा पहले ले ली थी। छह विषयों में प्राचीन इतिहास, इतिहास, कम्प्यूटर साइंस, बीएड व माइक्रोबायोलॉजी के प्रवक्ता पदों के लिए परीक्षा 17 व 18 सितंबर को कराने का निर्णय लिया गया है। इनमें से एजुकेशन प्रवक्ता की परीक्षा नवंबर में आयोजित होगी। 29 विषयों में बचे 14 विषय व प्रवक्ता-2007 के एजुकेशन की परीक्षा 15 नवंबर से पहले ही होगी।

      Wednesday, August 22, 2012

      UPTET : शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मंजूरी

      UPTET : शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मंजूरी

      भर्ती प्रक्रिया को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से पास कराने की तैयारी

      लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में होने वाली 78 हजार शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। शिक्षा विभाग ने तकनीकी पहलुओं के परीक्षण के लिए न्याय विभाग को फाइल भेजी है। बताया जाता है कि हाईकोर्ट में 27 अगस्त को होने वाली सुनवाई से पहले कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से इसे पास कराने की तैयारी है, क्योंकि राज्य सरकार को वहां स्थिति स्पष्ट करनी है कि उसने क्या निर्णय किया। इसके बाद केंद्र सरकार से अनुमति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी

      यूपी में 78 हजार 325 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसमें 72 हजार 825 बीएड डिग्रीधारकों और 5500 सीटें बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी वालों के लिए होंगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली और भर्ती प्रक्रिया की मंजूरी कैबिनेट से लेना है।

      बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे वित्त विभाग की मंजूरी मिल गई है। शिक्षकों की भर्ती का मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है और राज्य सरकार को भर्ती प्रक्रिया के संबंध में 27 अगस्त को पूरी स्थिति स्पष्ट करनी है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग इससे पहले कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इसे पास कराना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि 27 अगस्त से पहले यदि स्थिति साफ न हुई तो हाईकोर्ट से कुछ समय और मांग लिया जाएगा।

      इस बीच केंद्र से भी भर्ती की अनुमति के लिए राज्य सरकार प्रयास करती रहेगी, क्योंकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 1 जनवरी 2012 तक भर्ती की अनुमति दी थी और यह समय सीमा समाप्त हो चुकी है।

      News Source : Amar Ujala ( 22.8.12)

      **************************************

      Answer Key of RAS Pre-Exam 2012

      Answer Key of RAS Pre-Exam 2012 : 1. GK & GENERAL SCIENCE

      Answer Key of RAS Pre-Exam 2012 : 1. Agriculture 2 Agriculture Engg. 3 Animal Husb. & Vete.Sc. 4. Botany 5.Chemistry 6.Civil Engg. 7.Commerce 8.Crop Husb. with Horticul. 9.Computer Engg. 10.Computer Science 11.Dairy Proc. & Technology 12.Economics 13.Electrical Engg. 14.Electronics & Telec Engg. 15.Geography 16.Geology 17.Indian History 18.Law 19.Mathematics 20..Mechanical Engg. 21.Mining Engg. 22.Philosophy 23.Political Science 24.Psychology 25.Public Administration 26.Statistics 27.Zoology

      Tuesday, August 21, 2012

      Expected cutoff marks for ugc net june 2012

      Expected cutoff marks for ugc net june 2012

      Category

      Qualifying Cut-off Marks for in Eligibility for Lectureship UGC-NET held on JUNE 2012

             
                 
       

      Paper-I

      Paper-II

      Paper-I + Paper-II

      Paper-III

      Paper-I + Paper-II + Paper-III

      GEN

      40 (40%)

      40 (40%)

      100 (50%)

      82-84 (55%)

      206-210(60%)

      OBC(NCL)

      35 (35%)

      35 (35%)

      90(45%)

      74-76 (50%)

      188-192(55%)

      SC/ST/PH/VH

      35 (35%)

      35 (35%)

      80(40%)

      66-68 (45%)

      174-178 (50%)

      Category

      Qualifying Cut-off Marks for in Eligibility for JRF UGC-NET held on

      JUNE 2012

             
                 
       

      Paper-I

      Paper-II

      Paper-I + Paper-II

      Paper-III

      Paper-I + Paper-II + Paper-III

      GEN

      60 (60%)

      60 (60%)

      120 (60%)

      245 (70%)

       

      OBC(NCL)

      55 (55%)

      55 (55%)

      110(55%)

      228 (65%)

       

      SC/ST/PH/VH

      55 (55%)

      55 (55%)

      100(50%)

      210 (60%)

       

      Kindly have a look for the Previous Record and Decide

      For Jun 2011 - the Cut Off Marks as Below :-

      http://oldwebsite.ugc.ac.in/inside/gradesearch11j.html

      Criteria for Qualifying the UGC-NET held on June 26, 2011.

      Category

      Qualifying Cut-off Marks for Lectureship Eligibility in UGC-NET held on 26.06.2011

           
       

      Paper-I

      Paper-II

      Paper-I + Paper-II

      Paper-III

      GEN

      40 (40%)

      40 (40%)

      100 (50%)

      90 (45%)

      OBC/PH/VH

      35 (35%)

      35 (35%)

      90 (45%)

      80 (40%)

      SC/ST

      35 (35%)

      35 (35%)

      80 (40%)

      70 (35%)

      Category

      Qualifying Cut-off Marks for Junior Research Fellowship in UGC-NET held on 26.06.2011

           
       

      Paper-I

      Paper-II

      Paper-I + Paper-II

      Paper-III

      GEN

      40 (40%)

      40 (40%)

      100 (50%)

      100 (50%)

      OBC/PH/VH

      35 (35%)

      35 (35%)

      90 (45%)

      90 (45%)

      SC/ST

      35 (35%)

      35 (35%)

      80 (40%)

      80 (40%)

      For December 2011- the Cut Off Marks as Below:-

      http://oldwebsite.ugc.ac.in/inside/gradesearch11d.html

      Criteria for Qualifying the UGC-NET held on December 24, 2011.

      Category

      Qualifying Cut-off Marks for Lectureship Eligibility in UGC-NET held on 24.12.2011

           
       

      Paper-I

      Paper-II

      Paper-I + Paper-II

      Paper-III

      GEN

      40 (40%)

      40 (40%)

      100 (50%)

      90 (45%)

      OBC(NCL)

      35 (35%)

      35 (35%)

      90 (45%)

      80 (40%)

      SC/ST/PH/VH

      35 (35%)

      35 (35%)

      80 (40%)

      70 (35%)

      Category

      Qualifying Cut-off Marks for Junior Research Fellowship in UGC-NET held on 24.12.2011

             
       

      Paper-I

      Paper-II

      Paper-I + Paper-II

      Paper-III

      Paper-I + Paper-II + Paper-III

      GEN

      40 (40%)

      40 (40%)

      100 (50%)

      100 (50%)

      218 (54.50%)

      OBC(NCL)

      35 (35%)

      35 (35%)

      90(45%)

      90 (45%)

      198(49.50%)

      SC/ST/PH/VH

      35 (35%)

      35 (35%)

      80(40%)

      80 (40%)

      178 (44.50%)

      Syllabus of Jharkhand Sachivalaya Sahayak

      Syllabus of Jharkhand Sachivalaya Sahayak

      Examination Pattern : Examination will be completed on two phase. First is preliminary and second and last is Main examination. In both phase question will be objective. 3 marks will be given for right marks and one marks deducted for every wrong marks and total 2 hours will be given for completion of this exam. Negative Marks will be applicable in examination.

      Preliminary examination

      In preliminary examination there will be only one subject General Knowledge.

      General Studies - 30 Questions

      General Sceience & Mathematics - 30 Questions

      Mental Ability Test - 30 Questions

      Knowledge of Computer - 30 Questions

      प्रारम्भिक परीक्षा का पाठ्यक्रम:-

      खंड (क):- सामान्य अध्ययन:- इसमें प्रष्नों का उद्देष्य अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के सम्बन्ध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी सम्बन्धी ऐसे प्रष्न भी शामिल किये जायेंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी षिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें झारखण्ड, भारत और इसके पड़ोसी देषों के सम्बन्ध में विषेष रूप से यथा सम्भव प्रष्न पूछे जा सकते हैं।

      (प) सम-सामयिक विषय:- वैज्ञानिक प्रगति,राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएं, पुस्तक, लिपि, राजधानी,मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनाएं।

      (पप) भारत देष:- भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल,आर्थिक परिदृष्य, स्वतंत्रता आन्दोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विषेषताएं, एवं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देष की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन में झारखण्ड का योगदान।

      खंड (ख):- सामान्य विज्ञान एवं गणित:- निम्न विषय से यथासंभव प्रष्न पूछे जा सकते है:-

      (प) सामान्य विज्ञान:- सामान्य विज्ञान के प्रष्न पत्र में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ एवं परिबोध से सम्बन्धित विषय रहेंगे, जैसा कि एक सुषिक्षित व्यक्ति से, जिसने किसी विज्ञान विषय का विषेष अध्ययन नहीं किया हो, अपेक्षित है।

      (पप) गणित:- इसमें सामान्यतः प्रवेषिका स्तर के प्रष्न पूछे जा सकते है।

      खंड (ग):-मानसिक क्षमता जाँच:-

      इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रष्न पूछे जा सकते है ं। इस घटक में निम्न से सम्बन्धित यथासंभव प्रष्न पूछे जा सकते हैं- सादृष्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विष्लेषण, दृष्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, सम्बन्ध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कषक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृखंला एवं कूट लेखन एवं कूट व्याख्या।

      खंड (घ):- कम्प्यूटर का मूलभूत ज्ञान:-

      इसमें कम्प्यूटर में उपलब्ध उपकरणों एवं संचालन की विधि की जानकारी से सम्बन्धित प्रष्न पूछे जा सकते हैं।

      मुख्य परीक्षा-मुख्य परीक्षा के लिये दो पत्र होंगे:-

      (क) प्रष्न पत्र 1 - विषय हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान:-

      इस परीक्षा के लिए प्रष्न बहुविकल्पीय एवं वस्तुनिष्ठ होंगे।

      इस विषय में अर्हतांक 30प्रतिषत है जो अनिवार्य है। जो उम्मीदवार इस विषय में 30 प्रतिषत अंक प्राप्त नहीं करेंगे, उनके मुख्य परीक्षा के दूसरे विषय सामान्य ज्ञान (मुख्य) (प्रष्न पत्र-2) का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा तथा वे मुख्य परीक्षा में योग्यता प्राप्त नहीं समझे जायेंगे। प्राप्त अंक की गणना मेधा सूची के परियोजनार्थ की जायेगी।

      (ख) प्रष्न पत्र 2 - विषय सामान्य ज्ञान (मुख्य):-

      इस परीक्षा के लिए प्रष्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।

      (पप) प्रष्न पत्र2 सामान्य ज्ञान (मुख्य) में विषय एवं प्रष्नों की संख्या निम्नवत् होगीः-

      सामान्य अध्ययन, समसामयिक विषय, भारत देष एवं सामान्य विज्ञान - 30 प्रष्न होंगे।

      (ख) अंकगणित - 30 प्रष्न होंगे।

      (ग) मानसिक क्षमता जाँच - 30प्रष्न होंगे।

      (घ) कम्प्यूटर का मूल ज्ञान - 30 प्रष्न होंगे।

      Examination date………….

      30-09-2012

      Saturday, August 18, 2012

      Recruitment of Postal Assistants in Uttar Pradesh (UP) Postal Circle

      Recruitment of Postal Assistants in Uttar Pradesh (UP) Postal Circle

      Deaprtment of Posts, India

      Office of the Chief Postmaster General

      Uttar Pradesh (UP) Circle, Lucknow 226001

      Recruitment of Postal Assistants in Uttar Pradesh (UP) Postal Circle

      Applications in the prescribed format are called for the following posts of Postal Assistants and Sorting Assistants :

      Postal Assistant : Total Posts 700 Pay Scale : Rs.5200-20200 Grade Pay Rs.2400 Age : 18-25 years

      Qualification : Pass in 10+2 or 12th with English as a compulsory subject and should have studied the Hindi Language as a subject at the least upto Matriculation or equivalent.

      Application forms are available in the Head Post Office and Mukhya Dak Ghars in all District Hqs under UP circle from 11/08/2012, on payment of Rs.50/- by cash. Rs. 200 Extra Fee

      How to Apply : Application duly completed along with relevant certificates should be submitted to the concerned postal division where candidates want to apply

      For details visit - http://www.indiapost.gov.in/Recruitment.aspx
      ********************************
      GOVERNMENT OF INDIA
      DEPARTMENT OF POSTS
      OFFICE OF THE CHIEF POSTMASTER GENERAL
      KERALA CIRCLE, THIRUVANANTHAPURAM- 695 033
      Notification No. RECTT/4-3/2011/II dated at Thiruvananthapuram 33, the 11th August 2012
      DIRECT RECRUITMENT OF POSTAL ASSISTANTS/SORTING ASSISTANTS / POSTAL ASSISTANTS (SAVINGS BANK CONTROL ORGANIZATION)
      Applications are invited from the eligible Applicants for filling of vacancies of POSTAL
      ASSISTANTS/SORTING ASSISTANTS/POSTAL ASSISTANTS (SAVINGS BANK CONTROL ORGANIZATION)

      वेन जिया मिस व‌र्ल्ड, वान्या चूकीं

      वेन जिया मिस व‌र्ल्ड, वान्या चूकीं

      बीजिंग, प्रेट्र अर्थव्यवस्था और खेल के बाद ड्रैगन ने सौंदर्य की दुनिया में भी अपना लोहा मनवा लिया है। चीन के ऑरडास शहर में शनिवार को संपन्न वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिता में चीन की वेन जिया यू के सिर मिस व‌र्ल्ड-2012 का ताज सजा। मिस इंडिया वान्या मिश्रा को शीर्ष सात प्रतिभागियों में जगह पाकर ही संतोष करना पड़ा। यह दूसरा मौका है जब मिस चाइना को सौंदर्य के इस प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया है। डोंगशेंग फिटनेस सेंटर स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में वेनेजुएला निवासी पिछले वर्ष की मिस व‌र्ल्ड इवियान सार्कोस ने अपना ताज वेन के सिर पर सजाया। 23 वर्षीया वेन संगीत की छात्रा हैं और वह संगीत की शिक्षिका बनना चाहती हैं। वेल्श की सोफी मोउल्ड्स दूसरे और आस्ट्रेलिया की जेसिका कहावटी तीसरे स्थान पर रहीं। वान्या सात के आगे तो नहीं पहुंच पाई लेकिन मिस सोशल मीडिया और ब्यूटी विद ए परपस का खिताब जीतने में सफल रहीं। वान्या सेमी फाइनल में वर्ष 1981 की फिल्म उमराव जान के गाने दिल चीज क्या है आप.. पेश कर फाइनल में पहुंचने वाली सात सुंदरियों में जगह पाने में कामयाब रहीं थीं। वान्या को संभावित विजेता माना जा रहा था। इससे पहले भारतीय सुंदरियों ने अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर भारतीय खूबसूरती का परचम लहराया है। मिस व‌र्ल्ड का खिताब वेनेजुएला के साथ सबसे अधिक बार भारतीय सुंदरियों ने ही जीता है। दो बार (1994 और 2000) ऐसा भी हो चुका है कि एक ही साल में मिस व‌र्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब भारतीय सुंदरियों ने जीता।

      Friday, August 17, 2012

      Minimum Passing marks In UGC net exam 24 June 2012 Qualifying Cut off marks all paper

      Minimum Passing marks In UGC net exam 24 June 2012 Qualifying Cut off marks all paper

      first of all you have to know about UGC Net Exam that their are no negative marking in CSIR UGC NET June 2012. this time candidates are allowed to carry the carbon printout of OMR Response Sheets with them on conclusion of the examination. that's why they can check their answer through UGC net answer Key / UGC NET answer Sheet Provide By UGC for All subject and All paper ( paper I Paper II paper III). how ever ugc yet not publish NET Exam 24 June 2012 answer key officially. but its expectation that UGC publish it as soon as in upcoming weeks. The syllabus of UGC Net Paper-I, Paper-II and Paper-III was remain the same to previous years. Only such candidates who obtain the minimum required marks /Minimum Passing marks In UGC net exam 24 June 2012 in each Paper (Paper 1 paper 2 paper 3), particularly, as mentioned heree, will be considered for final preparation of UGC NET result 2012.However, the final qualifying criteria (UGC net JRF minimum qualifying marks)for Junior Research Fellowship (JRF) and eligibility for Lectureship shall be decided by UGC before declaration of result.

      Tuesday, August 14, 2012

      Question Papers, Keys and Online Feedback System for Answer Keys (for UGC NET held on 24th June, 2012)

      Question Papers, Keys and Online Feedback System for Answer Keys (for UGC NET held on 24th June, 2012)

      National Eligibility Test June, 2012

      for Junior Research Fellowship and Eligibility for Lectureship

      Announcements

      The Question Papers, Keys and Online Feedback System for Answer Keys (for UGC NET held on 24th June, 2012) are available. Click here to view/download:-

      >> Question Papers

      >> Answer Key
      The students who had appeared in NET held on 24th June, 2012 can give online feedback upto 21st August, 2012 (midnight). Click here to submit:-

      >> Online Feedback for Answer Key
      The final result will be prepared on the basis of updated keys.

      No further grievance of the students regarding the keys will be entertained after 21st August, 2012.

      Tuesday, August 7, 2012

      पीएचडी में दाखिले को देना होगा एक और इम्तिहान

      पीएचडी में दाखिले को देना होगा एक और इम्तिहान

      नवनीत मिश्र जौनपुर : पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की जंग का सामना कर चुके अभ्यर्थियों को अभी एक और इम्तिहान से गुजरना होगा। छह माह के कोर्स वर्क की परीक्षा में पास होंगे तभी पीएचडी में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, अन्यथा संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बावजूद पीएचडी की डिग्री लेने की हसरत अधूरी रह जाएगी। दरअसल यूजीसी के रेगुलेशन के मुताबिक बगैर कोर्स वर्क पास किए अभ्यर्थी पीएचडी में दाखिला नहीं ले सकते। यह नियम वर्ष 2009 के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले पुराने अभ्यर्थियों पर भी लागू होगा। उनकी पीएचडी डिग्री तभी मान्य होगी, जब कोर्स वर्क पूरा कर लेंगे। कोर्स वर्क अनिवार्य करने के पीछे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का मकसद शोध की गुणवत्ता को ऊंचा उठाने की पहल करना है। जानकारों के अनुसार यूजीसी के संज्ञान में आयाथा कि गाइड के अंडर में डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन हो जाने से अभ्यर्थियों में शोध के प्रति पर्याप्त समझ विकसित नहीं हो पा रही थी। इसी के मद्देनजर रिसर्च मेथेडोलॉजी (शोध के तौर तरीके) से परिचित कराने के लिए अब छह माह का कोर्स वर्क करना अनिवार्य कर दिया गया है। कोर्स वर्क के दौरान अभ्यर्थियों को शोध की बुनियादी बातों, विषय की तह तक जाने के टिप्स व कंप्यूटर की जानकारी दी जाएगी। कोर्स वर्क में कैसे होगा प्रवेश राममनोहर लोहिया विवि फैजाबाद द्वारा कराई गई पीएचडी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से अब राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा आवेदन मांगे जाएंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित विषयों के मद्देनजर सम्बद्ध कॉलेजों में कोर्स वर्क के सेंटर बनाए जाएंगे जहां विषयवार अभ्यर्थियों को दाखिला मिलेगा। छह माह की अवधि पूरी होने के बाद कोर्स वर्क की परीक्षा होगी। इसमें सफल होने पर ही अभ्यर्थियों को मनपसंद गाइड के निर्देशन में पीएचडी में रजिस्ट्रेशन कराने की अर्हता प्रदान की जाएगी। पूविवि की तैयारियां सुस्त वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय की इस बाबत तैयारियां फिलहाल सुस्त चल रही हैं। विवि प्रशासन का कहना है कि फैजाबाद विवि व शासन के निर्देशों की प्रतीक्षा की जा रही है। यहां बता दें कि विवि में लगभग 70 फीसदी विषयों की अध्ययन परिषद की बैठकें हो चुकी हैं। मगर प्राचीन इतिहास को छोड़कर अन्य किसी विषय का कोर्स वर्क विशेषज्ञ तैयार नहीं कर सके हैं। कोर्स वर्क के सेंटर का अभी निर्धारण नहीं हो सका है।

      Friday, July 27, 2012

      अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 को अर्हकारी परीक्षा बनाने के मंत्रिपरिषद के निर्णय पर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को शासनादेश जारी

      जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते वर्ष आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 को अर्हकारी परीक्षा बनाने के मंत्रिपरिषद के निर्णय पर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया। इसमें छह महीने के भीतर अध्यापक पात्रता परीक्षा-2012 आयोजित करने का निर्देश भी है।

      आदेश में कहा गया है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा अर्हकारी ही रहेगी। साथ ही निर्देश दिया कि भारत सरकार की ओर से बीएड अभ्यर्थियों के चयन के लिए पूर्व निर्धारित 1 जनवरी 2012 की तिथि 31 मार्च 2015 तक बढ़ाने का निर्णय यथा शीघ्र कराया जाए। टीईटी के साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से ली गई पात्रता परीक्षा को भी नियमों में संशोधन कर अर्हकारी मान लिया जाए।

      आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए बारहवें संशोधन के पूर्व शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वेटेज की व्यवस्था को बहाल किया जाए और छह माह के विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण हेतु चयनित बीएड कालेजों को अधिकृत किया जाए। जांच में अभ्यर्थियों का नाम अनियमितता में आने पर चयन रद कर दिया जाएगा।

      Tuesday, July 24, 2012

      टीईटी को पात्रता परीक्षा का दर्जा

      टीईटी को पात्रता परीक्षा का दर्जा

      जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते वर्ष आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 को कैबिनेट ने निरस्त न करते हुए उसे पात्रता परीक्षा का दर्जा देने का फैसला किया है। कैबिनेट के फैसले के बाद शिक्षकों का चयन पुरानी व्यवस्था के अनुसार हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक स्तर पर पाये गए अंकों के आधार पर जिला स्तर पर तैयार की जाने वाली मेरिट के जरिये होगा। पात्रता परीक्षा का दर्जा मिलने की वजह से टीईटी-2011 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों के चयन की पुरानी व्यवस्था बहाल करने के लिए कैबिनेट को उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में संशोधन करना होगा। साथ ही, 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी केंद्रीयकृत विज्ञप्ति को निरस्त कर संशोधित नियमावली के आधार पर नये सिरे से जिला स्तर पर विज्ञप्ति जारी करनी होगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 11 फरवरी 2011 को राज्यों को जारी दिशानिर्देश में टीईटी को पात्रता परीक्षा का दर्जा दिया था। मायावती सरकार ने 13 नवंबर को आयोजित टीईटी से महज चार दिन पहले एनसीटीई की मंशा के विपरीत टीईटी की मेरिट को ही शिक्षक चयन का आधार बनाने का फैसला किया था। इस मकसद से कैबिनेट ने उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली के नियम-14 में संशोधन किया था। विवादों व अनियमितता के घेरे में आये टीईटी-2011 के सभी पहलुओं का परीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की थी। समिति ने मुख्यमंत्री को टीईटी- 2011 को पात्रता परीक्षा का दर्जा देने की सिफारिश की थी। बाद में कैबिनेट को भेजे गए प्रस्ताव में दो और विकल्प जोड़े गए थे। इनमें से एक विकल्प टीईटी की मेरिट के आधार पर ही शिक्षकों का चयन करने का तथा दूसरा बीते वर्ष आयोजित टीईटी को निरस्त कर नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का था। कैबिनेट ने दोनों विकल्पों को खारिज कर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिश पर मुहर लगायी। कैबिनेट के इस विकल्प पर मुहर लगाने की वजह से सरकार को तत्काल टीईटी आयोजित नहीं करना होगा। जिन्होंने उच्च प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित टीईटी उत्तीर्ण की है, वे शासकीय सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए पात्र होंगे। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित टीईटी में 2,92,913 व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 2,64,928 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

      Wednesday, July 18, 2012

      UPPSC Combined Lower Subordinate Services Examination - Syllabus

      UPPSC Combined Lower Subordinate Services Examination - Syllabus

      —» UP Public Service Commission Syllabus - General Studies

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Zoology

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Accountancy

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Chemistry

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Physics

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Mathematics

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Indian History

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Economics

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Sociology

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Psychology

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Botany

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Law

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Statistics

      —» UP Public Service Commission Syllabus - National Defence

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Urdu Literature

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Public Administration

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Geology

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Commerce

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Anthropology

      —» UP Public Service Commission Syllabus - Social Work