Tuesday, October 30, 2012

LIST OF QUALIFIED CANDIDATES FOR COMBINED LOWER SUBORDINATE SERVICES (MAIN) EXAM-2009

LIST OF QUALIFIED CANDIDATES FOR COMBINED LOWER SUBORDINATE SERVICES (MAIN) EXAM-2009

DOWNLOAD RESULT

लोअर-2009 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2009 (लोअर) सामान्य चयन की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 16,870 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा अब 21 नवंबर 2012 की बजाय जनवरी 2013 के द्वितीय सप्ताह में होगी। अभी इसकी तिथि नहीं घोषित की गई है, आयोग जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट यूपीपीएससी.ओआरजी.इन पर देखा जा सकता है। सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन-2009 की प्रारंभिक परीक्षा आठ जनवरी 2012 को हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 73,781 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने मंगलवार को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में कुल 738 रिक्तियों के सापेक्ष 16,870 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। 738 रिक्तियों में सामान्य की 369, एससी की 152, एसटी की 12 व ओबीसी की 205 पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही जारी किए जाएंगे। अगले साल होगी मुख्य परीक्षा : आयोग ने लोअर 2009 की मुख्य परीक्षा की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम (21 नवंबर से) को टाल दिया है। हालांकि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने की संभावना के चलते इसका टलना तय था। आयोग ने चार दिसंबर से मुख्य परीक्षा आयोजित कराने का मन बनाया था पर 20 दिसंबर 2012 से पीसीएस-2012 की मुख्य परीक्षा होने से इसे जनवरी के दूसरे सप्ताह में कराने का निर्णय हुआ है। आयोग की बैठक में यह देखा गया कि दिसंबर में इतने कम अंतराल में दो-दो मुख्य परीक्षाएं होने से प्रतियोगियों पर भी दबाव बनेगा और परीक्षा केंद्रों के निर्धारण आदि में भी परेशानी होगी।

No comments:

Post a Comment