Showing posts with label SPORT. Show all posts
Showing posts with label SPORT. Show all posts

Thursday, March 1, 2012

Sport Trophy

  • Agarwal Cup : Badminton
  • Agha Khan Cup : Hockey
  • All-India Women's Guru Nanak
    Championship :
    Hockey
  • Bandodkar Trophy : Football
  • Bangalore Blues Challenge Cup :
    Basketball
  • Barna-Bellack Cup : Table Tennis
  • Beighton Cup : Hockey
  • Bombay Gold Cup : Hockey
  • Burdwan Trophy : Weight-lifting
  • Charminar Trophy : Athletics
  • Chadha Cup : Badminton
  • C. K. Naydu Trophy : Cricket
  • Chakoia Gold Trophy : Football
  • Divan Cup : Badminton
  • Deodhar Trophy : Cricket
  • Duleep Trophy : Cricket
  • D. C. M. Cup : Football
  • Durand Cup : Football
  • Dhyan Chand Trophy : Hockey
  • Dr. B. C. Roy Trophy : Football
    (Junior)
  • Ezra Cup : Polo
  • F. A. Cup : Football
  • G. D. Birla Trophy : Cricket
  • Ghulam Ahmed Trophy : Cricket
  • Gurmeet Trophy : Hockey
  • Gura Nanak Cup : Hockey
  • Gyanuati Devi Trophy : Hockey
  • Holkar Trophy : Bridge
  • lrani Trophy : Cricket
  • I. F. A. Shield : Football
  • lndira Gold Cup : Hockey
  • Jawaharlal Challenge : Air Racing
  • Jaswant Singh Trophy : Best Services Sportsman
  • Kuppuswamy Naidu Trophy :
    Hockey
  • Lady Rattan Tata Trophy : Hockey
  • MCC Trophy : Hockey
  • Moinuddaula Gold Cup : Cricket
  • Murugappa Gold Cup : Hockey
  • Modi Gold Cup : Hockey
  • Narang Cup : Badminton
  • Nehru Trophy : Hockey
  • Nixan Gold Cup : Football
  • Obaid Ullah Gold Cup : Hockey
  • Prithi Singh Cup : Polo
  • Rani Jhansi Trophy : Cricket
  • Ranjit Trophy : Cricket
  • Rangaswami Cup : Hockey
  • Ranjit Singh Gold Cup : Hockey
  • Rajendra Prasad Cup : Tennis
  • Ramanujan Trophy : Table Tennis
  • Rene Frank Trophy : Hockey
  • Radha Mohan Cup : Polo
  • Raghbir Singh Memorial : Football
  • Rohinton Baria Trophy : Cricket
  • Rovers Cup : Football
  • Sanjay Gold Cup : Football
  • Santosh Trophy : Football
  • Sir Ashutosh Mukherjee : Football
  • Subroto Cup : Football
  • Scindia Gold Cup : Hockey
  • Sahni Trophy : Hockey
  • Sheesh Mahal Trophy : Cricket
  • Todd Memorial Trophy : Football
  • Tommy Eman Gold Cup : Hockey
  • Vittal Trophy : Football
  • Vizzy Trophy : Cricket
  • Vijay Merchant Trophy : Cricket
  • Wellington Trophy : Rowing
  • Wills Trophy : Cricket

Thursday, September 8, 2011

National Sports Awards 2011

National Sports Awards 2011
Rajiv Gandhi Khel Ratna :
Mr. Gagan Narang - Shooting
Dronacharya Awards :
Mr. I. Venkateshwara Rao - Boxing
Mr. Devender Kumar Rathore - Gymnastics
Mr. Ramphal - Wrestling
Dr. Kuntal Roy - Athletics * (Life time achievement)
Mr. Rajinder Singh - Hockey * (Life time achievement)
Dhyan Chand Awards :
Mr. Shabbir Ali - Football
Mr. Sushil Kohli - Swimming
Mr. Rajkumar - Wrestling
Arjuna Awards :
Mr. Rahul Banerjee - Archery
Ms. Preeja Sreedharan - Athletics
Mr. Vikas Gowda - Athletics
Ms. Jwala Gutta - Badminton
Mr. M. Suranjoy Singh - Boxing
Mr. Zaheer Khan - Cricket
Mr. Sunil Chhetri - Football
Mr. Ashish Kumar - Gymnastics
Mr. Rajpal Singh - Hockey (Men)
Mr. Rakesh Kumar - Kabaddi (Men)
Ms. Tejeswini Bai V. - Kabaddi (Women)
Ms. Tejaswini Ravindra Sawant - Shooting
Mr. Veerdhawal Vikram Khade - Swimming
Mr. Somdev Kishore Devvarman - Tennis
Mr. Sanjay Kumar - Volleyball
Mr. Ravinder Singh - Wrestling
Mr. Naib S Katulu Ravikumar - Weightlifting
Ms. Wangkhem Sandhyarani Devi - Wushu
Mr. Prasantha Karamakar - Swimming - Paralympics

Sunday, July 24, 2011

जापान महिला फ़ुटबॉल विश्व कप विजेता

जापान महिला फ़ुटबॉल विश्व कप विजेता

जापान ने अमरीका को हराकर महिला फ़ुटबॉल विश्व कप जीत लिया है.

जर्मनी के फ़्रैंकफ़र्ट में खेले गए फ़ाइनल मैच में जापान ने पिनाल्टी शुट आउट में अमरीका को एक के मुक़ाबले तीन गोल से हरा दिया.

उरुग्वे ने जीता कोपा अमरीका कप

उरुग्वे ने जीता कोपा अमरीका कप

फोरलॉन विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी रहे हैं.

लुई सुआरेज़ और डिएगो फोरलॉन के ज़बर्दस्त खेल की बदौलत उरुग्वे ने कोपा अमरीका कप के फाइनल में पराग्वे को 3-0 से शिकस्त दे दी है.

उरुग्वे ने रिकार्ड 15वीं बार कोपा अमरीका कप जीता है.

फाइनल में फोरलॉन के दो गोल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि विश्व कप में उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का जो ख़िताब मिला था वो बिल्कुल सही था.

पिछले साल उरुग्वे विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी.

Wednesday, May 18, 2011

समाचार

 

कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण विजेता निशानेबाज अन्नु राज सिंह ने अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीतने के साथ 2012 में होने वाले लंदन ओलिंपिक के लिए कोटा स्थान हासिल कर लिया।

Sunday, May 1, 2011

Lee downs Gade to win India Open

 

Lee downs Gade to win India Open

World number one Lee Chong Wei of Malaysia overcame a spirited challenge from Danish ace Peter Gade to clinch the Indian Open Super Series men's singles title .
In the women's doubles final, Japanese top seeds Miyuki Maeda and Satoko Suetsuna beat compatriots Mizuki Fujii and Reika Kakiiwa 26-24, 21-15.
The mixed doubles, an all-Indonesia affair saw Tantowi Ahmad and Liliyana Natsir defeat Fran Kurniawan and Pia Zebadiah Bernadeth 21-18, 23-21 in the final.

Lee downs Gade to win India Open - The Times of India

Saturday, April 30, 2011

Cups & Trophies Associated with Sports

Cups & Trophies Associated with Sports

 

International

· American Cup  : Yacht Racing

· Ashes : Cricket

· Benson and Hedges : Cricket

· Canada Cup : Golf

· Colombo Cup : Football

· Corbitton Cup : Table Tennis (Women)

· Davis Cup : Lawn Tennis

· Derby : Horse Race

· Grand National : Horse Streple Chase Race

· Jules Rimet Trophy : World Soccer Cup

· King's Cup : Air Races

· Merdeka Cup : Football

· Rydet Cup : Golf

· Swaythling Cup : Table Tennis (Men)

· Thomas Cup : Badminton

· U. Thant Cup : Tennis

· Uber Cup : Badminton (Women)

· Walker Cup : Golf

· Westchester Cup : Polo

· Wightman Cup : Lawn Tennis

· World Cup : Cricket

· World Cup : Hockey

· Reliance Cup : Cricket

· Rothman's Trophy : Cricket

· William's Cup : Basketball

· European Champions Cup : Football

· Eisenhower Cup : Golf

· Essande Champions Cup : Hockey

· Rene Frank Trophy : Hockey

· Grand Prix : Table Tennis

· Edgbaston Cup : Lawn Tennis

· Grand Prix : Lawn Tennis

· World Cup : Weight-lifting

National

· Agarwal Cup : Badminton

· Agha Khan Cup : Hockey

· All-India Women's Guru Nanak
Championship :
Hockey

· Bandodkar Trophy : Football

· Bangalore Blues Challenge Cup :
Basketball

· Barna-Bellack Cup : Table Tennis

· Beighton Cup : Hockey

· Bombay Gold Cup : Hockey

· Burdwan Trophy : Weight-lifting

· Charminar Trophy : Athletics

· Chadha Cup : Badminton

· C. K. Naydu Trophy : Cricket

· Chakoia Gold Trophy : Football

· Divan Cup : Badminton

· Deodhar Trophy : Cricket

· Duleep Trophy : Cricket

· D. C. M. Cup : Football

· Durand Cup : Football

· Dhyan Chand Trophy : Hockey

· Dr. B. C. Roy Trophy : Football
(Junior)

· Ezra Cup : Polo

· F. A. Cup : Football

· G. D. Birla Trophy : Cricket

· Ghulam Ahmed Trophy : Cricket

· Gurmeet Trophy : Hockey

· Gura Nanak Cup : Hockey

· Gyanuati Devi Trophy : Hockey

· Holkar Trophy : Bridge

· lrani Trophy : Cricket

· I. F. A. Shield : Football

· lndira Gold Cup : Hockey

· Jawaharlal Challenge : Air Racing

· Jaswant Singh Trophy : Best Services Sportsman

· Kuppuswamy Naidu Trophy :
Hockey

· Lady Rattan Tata Trophy : Hockey

· MCC Trophy : Hockey

· Moinuddaula Gold Cup : Cricket

· Murugappa Gold Cup : Hockey

· Modi Gold Cup : Hockey

· Narang Cup : Badminton

· Nehru Trophy : Hockey

· Nixan Gold Cup : Football

· Obaid Ullah Gold Cup : Hockey

· Prithi Singh Cup : Polo

· Rani Jhansi Trophy : Cricket

· Ranjit Trophy : Cricket

· Rangaswami Cup : Hockey

· Ranjit Singh Gold Cup : Hockey

· Rajendra Prasad Cup : Tennis

· Ramanujan Trophy : Table Tennis

· Rene Frank Trophy : Hockey

· Radha Mohan Cup : Polo

· Raghbir Singh Memorial : Football

· Rohinton Baria Trophy : Cricket

· Rovers Cup : Football

· Sanjay Gold Cup : Football

· Santosh Trophy : Football

· Sir Ashutosh Mukherjee : Football

· Subroto Cup : Football

· Scindia Gold Cup : Hockey

· Sahni Trophy : Hockey

· Sheesh Mahal Trophy : Cricket

· Todd Memorial Trophy : Football

· Tommy Eman Gold Cup : Hockey

· Vittal Trophy : Football

· Vizzy Trophy : Cricket

· Vijay Merchant Trophy : Cricket

· Wellington Trophy : Rowing

· Wills Trophy : Cricket

Monday, April 18, 2011

India at the 2010 Commonwealth Games

 

India hosted the 2010 Commonwealth Games which were held in Delhi. India won 101 medals in total, including 38 Gold medals, enabling it to finish the Games at second position behind Australia and just ahead of England. For the first time in the history of the Games India won over 100 medals in total. For the first time in the history of the Games, India won a medal in Gymnastics, where Ashish Kumar won a Silver and a Bronze. And it was after a gap of 52 years that India won a Gold in Athletics when Krishna Poonia won Gold in Women's discus throw.

India at the 2010 Commonwealth Games - Wikipedia, the free encyclopedia

2010 Asian Games

 

The top ten ranked NOCs at these Games are listed below. The host nation, China, is highlighted.

Rank↓
Nation↓
Gold↓
Silver↓
Bronze↓
Total↓

1
China (CHN)*
199
119
98
416

2
South Korea (KOR)
76
65
91
232

3
Japan (JPN)
48
74
94
216

4
Iran (IRI)
20
15
24
59

5
Kazakhstan (KAZ)
18
23
38
79

6
India (IND)
14
17
34
65

7
Chinese Taipei (TPE)
13
16
38
67

8
Uzbekistan (UZB)
11
22
23
56

9
Thailand (THA)
11
9
32
52

10
Malaysia (MAS)
9
18
14
41

Total

Sunday, April 3, 2011

India wins ICC Cricket World Cup 2011 : Say hello to the new World Champions

India wins ICC Cricket World Cup 2011 : Say hello to the new World Champions

ICC world cup

As some of us may still be in disbelief, and rightly so, the Indian Cricket Team have won the prestigious ICC Cricket World Cup 2011, a trophy that they earned for the first time in 28 years.

Much to the delight and emotions that erupted in the hearts of a billion Indians, captain Mahendra Singh Dhoni smashed the winning runs to the stands for a six off Lankan seamer Nuwan Kulasekara.

In a hard fought final at the Wankhede stadium in Mumbai, Sri Lanka won the toss and elected to bat first. In a relatively small ground the pitch offered quite nothing to the bowlers and the success of the fielding side depended upon consistent line and length.

The Indian bowlers did exactly that. Zaheer Khan bowled a masterful first spell of 5 overs, 6 runs and a wicket and Sri Lanka were struggling to accelerate the run rate, however they kept their nerves and cautiously batted through without fall of wickets.

As both openers were dismissed it was time for the rock solid experienced middle order of the Sri Lankan team – Kumar Sangakkara and Mahela Jayawardane to deliver. Captain Sangakkara played a crucial knock until he was dismissed on 48, equally supported by Jayawardane who scored a run a ball knock, converted into a brilliant century of 84 balls towards the end of the innings.

No one apart from Jayawardane after the captain’s dismissal kept Sri Lanka going, and it seemed that the team needed some quick runs at the end of the 44th over when the total was just 211. However things took a turn around when Jayawardane and the tail made maximum use of the powerplay, scoring 60 odd runs in the final 5 overs, taking the team’s total to 274-6 at the end.

The total seemed highly challenging to chase in a world cup final against a team having 5 bowlers, a couple of whom are world class. The same reflected when Virender Sehwag was dismissed, trapped plumb in front to Lasith Malinga on the second ball of the Indian innings.

Master blaster Sachin Tendulkar, who was playing the final on his home ground looked in supreme touch, playing powerful backfoot drives that bisected the off side field on a number of occasions, and one of his vintage straight drives for a boundary. He was eventually dismissed to a near-to-perfect line and length out swinger from Malinga the stadium stood in stunned silence with the score at 31-2. Gautam Gambhir then took up the responsibility, as he’d done a number of times for the country of batting through sensibly. He scored 97 runs which included a number of sensible singles and twos and boundaries whenever needed.

After the dismissal of Virat Kohli it was time for the Indian captain to step up and rise to the occasion. Coming up the order ahead of Yuvraj Singh, him along with Gambhir put up a century partnership which took the total to 223, until Gambhir was dismissed after a tired and composed knock. Yuvraj and Dhoni then did the rest with Dhoni smashing bad balls to the boundary towards the end. As calm and composed as he was when he lead India to the World Cup T20 win in 2007, history repeated as he smashed the winning runs, scoring 91 runs off just 79 balls. It was a brilliantly paced innings with not much of risky shots and making sure that a run rate of over 5 per over was maintained throughout.

India were electric in the field, accurate in their bowling and as always showed class of the world’s number one batting line up. In the end the total was probably good for a final but just not good enough for the mighty Indian batsmen. And as admitted by the Sri Lankan captain at the presentation, India were the better side in the final and were truly deserved winners.

A final few words can be spared a few people – one of them being Indian coach Gary Kirsten who officiated in his last match for the team. He will be flying back to South Africa as a successful tutor respected by each and every player and countrymen. His immense contribution will be missed.

Sachin Ramesh Tendulkar, India’s leading run scorer in this world cup who probably waited two decades for this special moment had finally earned it. When asked about carrying Sachin around the ground after the wim, batsman Virat Kohli replied, “he has carried the nation’s burden for the past 20 years, it’s about time we carried him.” These beautifully said words couldn’t have described the master’s contribution to India and to the game of cricket in a better way.

Yuvraj Singh bagged the man of the tournament award with his 350 odd runs off the bat and 15 wickets with the ball. Someone whose future in international cricket appeared bleak a year ago, almost single handedly took India through each and every difficult situation throughout the tournament.

Three cheers also goes out to Zaheer Khan, the leading wicket taker of the tournament with 21 wickets who swung the ball in all directions and delivered priceless wickets when it mattered the most.

It was a Saturday when India lifted the world cup in 1983, and history repeated on the very same day 28 years later. India are now on top of the world Test rankings as well as the ODI rankings – showing off in grand fashion a taste of the new emperors of the cricketing world.

Monday, December 20, 2010

SPORT RECORD

Robert "Bob" Beamon (born August 29, 1946) is an American former track and field athlete, best known for his long-standing world record in the long jump at the Mexico Olympics in 1968, which remained the world record for 23 years. This is the second longest holding of this record, as Jesse Owens held the record for 25 years, 1935-1960.The record stood for 23 years until Mike Powell broke it in 1991.

Sunday, December 19, 2010

सचिन तेंदुलकर ने यहां टेस्ट मैचों में शतकों का अ‌र्द्धशतक

सचिन तेंदुलकर ने यहां टेस्ट मैचों में शतकों का अ‌र्द्धशतक पूरा करके क्रिकेट जगत में नया इतिहास रच दिया। रिकॉर्ड 175वें टेस्ट मैच की 286वीं पारी खेलने वाले तेंदुलकर दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 50 टेस्ट शतक लगाए हैं। उनके नाम पर एकदिवसीय मैचों में 46 शतक दर्ज हैं और इस तरह से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का सैकड़ा पूरा करने के करीब हैं। इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने ऐसे समय में अपना 50वां सैकड़ा ठोका जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गहरे संकट में थी और उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था। तेंदुलकर स्पिनर पॉल हैरिस की गेंद पर मिड ऑफ पर छक्का जड़कर नाइंटीज में पहुंचे और इसके बाद उन्होंने डेल स्टेन की गेंद पर कवर क्षेत्र में एक रन लेकर शतक पूरा किया। उनकी इस महान उपलब्धि का स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शकों और भारतीय खिलाडि़यों ने ही नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों ने भी तालियां बजाकर स्वागत किया। तेंदुलकर ने हमेशा की तरह शतक पूरा करने के बाद आसमान की तरफ देखकर ईश्वर का शुक्रिया अदा किया और दोनों हाथ हवा में लहराने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। तेंदुलकर ने इस साल 11 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलूर में 214 रन की पारी खेलकर अपना 49वां शतक पूरा किया था और तब से उनके 50वें शतक का इंतजार बना हुआ था। तेंदुलकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले न सिर्फ दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं बल्कि इससे उनके और दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (39) के शतकों के बीच 11 शतक का अंतर आ गया है। दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस 38 शतक लगाकर तीसरे नंबर पर हैं। सेंचुरियन में अपनी शतकीय पारी के दौरान तेंदुलकर ने 2010 के कैलेंडर वर्ष में 1500 रन भी पूरे किए। वह इस साल इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी हैं। यह तेंदुलकर का एक कैलेंडर वर्ष में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है, जिसमें सात शतक भी शामिल हैं। तेंदुलकर दुनिया के उन कुछेक बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट खेलने वाले प्रत्येक देश के खिलाफ शतक लगाए हैं। उन्होंने सर्वाधिक 11 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं। इसके बाद श्रीलंका (नौ शतक) , इंग्लैंड (सात), दक्षिण अफ्रीका (छह), बांग्लादेश (पांच), न्यूजीलैंड (चार) वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे (तीन-तीन) तथा पाकिस्तान (दो शतक) का नंबर आता है। इनमें से उन्होंने 22 शतक भारतीय और 28 शतक विदेशी सरजमीं पर लगाए हैं। तेंदुलकर ने शतक पूरा करने तक 175 टेस्ट की 286 पारी में 56.86 की औसत से 14,502 रन बनाए थे।

Monday, December 13, 2010

Important Sports Results 2010

Important Sports Results 2010

FOOTBALL
64th National Football Championship (Santosh Trophy)-2010 (August 2010, Kolkata)—Bengal defeated Punjab in the final.

Subroto Cup Junior (September 2008, New Delhi)—Boys Sports Company Bangalore beat Government Central Higher Secondary School.

FIFA World Cup 2010 (June/July, 2010, Johannesburg)—Spain beat Netherlands in the final.

UEFA European Football Championship 2008 (Eruo Cup) (June 2008, Vienna)—Spain beat Germany in the final.

Durand Cup (Sept. 2009, New Delhi)—Churchill Brothers defeated Mohun Bagan by 3–1.
TABLE TENNIS
19th Asian Table Tennis Championship (November 2009, Lucknow)—Male : Ma Long (China), Female—Ding Ning (China).
CHESS
World Junior Chess Championship (Nov. 2009; Puerto Madryn, Argentina)—Soumya Swaminathan (India).

World Chess Championship (Oct. 2008, Born, Germany)—India’s Vishwanathan Anand.

Maytas Vizag Challenger Trophy (Feb. 2008, Vishakhapatnam)—Koneru Humpy beat J. Deepan Chakravarthy.

Moreila Linares Chess Championship (March 2009, Linares, Spain)—Alexander Grischuk.

Chelyabinsk Regional Superfinal Chess Tournament (July 2006, Satka, Russia)— India’s 13-year old Parimargan Negi draws with Russian Grandmaster Ruslan Sherbakov and becomes the world’s youngest Grandmaster

Asian Girls Tournament (June 2005, Namangan, Uzbekistan)—Mary Ann Gomes (Kolkata, India).
CRICKET
Australia-India ODI Series (Oct. 2010, India)—India defeated Australia by 1–0.

India-New Zealand ODI Series (Feb.–Mar. 2009, New Zealand)—India won the series by (3–1).

ICC Under-19 World Cup Cricket (January 2010, Lincoln, New Zealand)—Australia defeated Pakistan.

ICC World Cup Cricket (March/April 2007, West Indies)—Australia defeated Sri Lanka in the final.

Twenty-20 World Cup Cricket 2010—(April/May 2010, South Africa) England beat Australia in final.

Ranji Trophy (Jan. 2010, Mysore)—Mumbai defeated Karnataka.

Women’s World Cup Cricket 2009 (March 2009 Australia)—England defeated New Zealand.

Duleep Trophy (2009-10, Hyderabad)—West Zone defeated South Zone.

India-Australia Test Series (Oct. 2010)—India won the series by (2–0).
TENNIS
AUSTRALIAN OPEN–January 2010
Men's Singles—Roger Federer (Switzerland)
Women's Singles—Serena Williams (USA)
Davis Cup (December 2009, Barcelona, Spain)—Spain defeated Czech Republic (5–0).

FRENCH OPEN—June 2010
Men's Singles—Rafael Nadal (Spain).
Women's Singles—Francesca Schiavone (Italy).

WIMBLEDON—July 2010
Men’s Singles—Rafael Nadal (Spain).
Women’s Singles—Serena Williams (USA)

U. S. OPEN—Sept. 2010
Men’s Singles—Rafael Nadal (Spain)
Women’s Singles—Kimclijsters (Belgium) beat Vera Zvonareva (Russia) in the final.

Kremlin Cup (Oct. 2009, Moscow)—Mikhail Youzhny defeated Janko Tipsarevic in the women’s final.

Fed Cup (Nov. 2009, Reggio, Italy)—Italy.
HOCKEY
Asia Cup Hockey Championship for women (November 2009, Bangkok)—China beat India.

29th Men’s Champions Trophy (August 2010, Germany)—Australia beat England.

Men’s World Cup Hockey 2010 (March 2010, New Delhi)—Australia defeated Germany (2–1)

Sultan Azlan Shah Hockey Tournament (April 2009, Ipoh, Malaysia)—India defeated Malaysia.
BILLIARDS/SNOOKER
World Billiards Championship (July 2008, Bengaluru)—Pankaj Advani beat Devendra Joshi.
BOXING
NWA World Middle Weight Title (Nov. 2007, Mexico City)—Averno.
BADMINTON
Four-Star Philippines Open Tournament—Sania Nehwal (India) defeated Julia Xiam Peiwong of Malaysia in the women’s single final.

All-England Open Badminton Championship (March 2010, Birmingham)—
Men’s singles : Lee Chong Wei (Malaysia)
Women’s singles : Rasmussen (Denmark)

National Inter-state Championship (Jan. 2006, Bangalore)—Team title Men : Petroleum Sports Promotion Board; Women : PSPB.

Thomas Cup (2010)—China defeated Indonesia.

Uber Cup (2010)—Korea defeated China.
GOLF
Australian Masters (Nov. 2009, Melbourne)—Tiger Woods.

US Master Tournament (April 2010, Georgia)—Phil Mickelson.

U.S. Open Golf Championship (June 2009, Long Island)—Lucas Glover.

Saturday, November 20, 2010

इंग्लिश फ़ुटबॉल क्लब के मालिक भारतीय

ब्लैकबर्न रोवर्स

इंग्लिश प्रीमियर लीग की फ़ुटबॉल क्लब ब्लैकबर्न रोवर्स का गठन 1875 में हुआ था

भारत की एक बड़ी पोल्ट्री कंपनी वेंकीज़ ने इंग्लैंड के एक नामी फ़ुटबॉल क्लब ब्लैकबर्न रोवर्स को ख़रीद लिया है.

ये पहली बार है जब किसी इंग्लिश फ़ुटबॉल क्लब को किसी भारतीय कंपनी ने ख़रीदा है.

हमें रोवर्स को राव परिवार के हाथों में सौंपते हुए प्रसन्नता हो रही है.

पॉल एगर्टन वर्नन, अध्यक्ष,, ब्लैकबर्न रोवर्स ट्रस्ट

राव घराने की कंपनी वेंकीज़ ने ये सौदा चार लाख 30 करोड़ पाउंड (43 मिलियन पाउंड) में तय किया.

सौदा वेंकीज़ लंदन लिमिटेड नाम की एक नई कंपनी के नाम से किया गया जिसे वेंकीज़ ने इसी उद्देश्य से गठित किया है.

बीबीसी स्पोर्ट्स को मिली जानकारी के अनुसार 23 मिलियन पाउंड ब्लैकबर्न के शेयरों के लिए दिए गए हैं और शेष 20 मिलियन पाउंड की राशि क्लब पर अभी बक़ाए कर्ज़ की राशि है जिसे क्लब के नए मालिक वहन करेंगे.

ख़ुशी

अनुराधा देसाई

वेंकीज़ की अध्यक्ष अनुराधा जे देसाई ने कहा है कि विरासत का ख़याल रखा जाएगा

ब्लैकबर्न रोवर्स का मालिका़ना हक़ एक ट्रस्ट के अधीन था जिसे क्लब के दिवंगत मालिक जैक वॉकर ने गठित किया था.

ट्रस्ट ने वित्तीय संकट में घिरने के बाद दो साल पहले क्लब को बिक्री के लिेए बाज़ार में उतारा था.

ट्रस्ट के अध्यक्ष पॉल एगर्टन वर्नन ने इस अधिग्रहण पर ख़ुशी प्रकट करते हुए कहा,"हमें रोवर्स को राव परिवार के हाथों में सौंपते हुए प्रसन्नता हो रही है

"हम जैक वॉकर की इस विरासत को बचाए रखने के लिए उनके उत्साह, उनकी योजनाओं और उनकी इच्छा से काफ़ी प्रभावित हैं."

वेंकीज़ की अध्यक्ष अनुराधा जे देसाई ने भी ब्लैकबर्न रोवर्स के साथ जुड़ने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा,"हम जैक वॉकर की विरासत का पूरा सम्मान करेंगे और ये सुनिश्चित करने के लिए पूरा सहयोग देंगे कि ब्कैकबर्न रोवर्स प्रीमियर लीग की सर्वश्रेष्ठ टीमों में बनी रहे."

वेंकीज़

वेंकीज़ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार वेंकीज़ की शुरूआत 1976 में एक पोल्ट्री कंपनी के तौर पर हुई थी.

बाद में कंपनी ने अपना कारोबार बढ़ाकर दूसरे उत्पाद, जैसे पौष्टिक पदार्थों, पालतू जानवरों के खाने के सामानों और दूसरे स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद बनाने शुरू किए.

अब ब्लैकबर्न रोवर्स के अधिग्रहण के बाद वेंकीज़ मान रही है कि वह लिए भारत में नए तरह का बाज़ार खोल पाएगी.

वेंकीज़ के निदेशक बालाजी राव का कहना है कि कंपनी भारतीय बाज़ार और एशिया की अपनी समझ का उपयोग कर क्लब के प्रशंसकों की संख्या बढ़ाएगी.

एशियाई खेलों का इतिहास

 

नई दिल्ली- 1951

पहले एशियाई खेल चार से 11 मार्च 1951 के बीच नई दिल्ली में आयोजित हुए थे.भारत का पदक तालिका में स्थान- दूसरा

ये खेल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1950 में होने थे मगर तैयारियों में देरी के चलते इन्हें 1951 तक के लिए टाल दिया गया. हालाँकि जापान को लंदन में 1948 में हुए ओलंपिक में हिस्सा लेने नहीं दिया गया था और एशियाई खेल महासंघ की संस्थापक बैठक में भी वो शामिल नहीं हुआ मगर इन खेलों में उसने हिस्सा लिया. मगर कोरिया इस बैठक में कोरिया युद्ध के चलते शरीक़ नहीं हुआ. इन खेलों का उदघाटन भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने किया था और मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में ये कार्यक्रम हुआ था.

मनीला- 1954

दूसरे एशियाई खेल फ़िलीपीन्स की राजधानी मनीला में एक से नौ मई 1954 के बीच आयोजित हुए.भारत का पदक तालिका में स्थान- पाँचवाँ इन खेलों के उदघाटन की घोषणा राष्ट्रपति रैमन मैगसायसाय ने की थी और ये रिज़ाल मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित हुए.

टोकियो- 1958

तीसरे एशियाई खेलों का आयोजन जापान की राजधानी टोकियो में हुआ. 24 मई से एक जून 1958 के बीच ये आयोजन हुआ, जिसमें 20 देशों के 1820 एथलीट्स ने 13 स्पर्द्धाओं में हिस्सा लिया.

पिछली बार के मुक़ाबले इस बार पाँच स्पर्द्धाएँ ज़्यादा थीं. एशियाई खेलों में पहली बार मशाल की परंपरा भी शुरू की गई.

जकार्ता- 1962

चौथे एशियाई खेल 24 अगस्त से चार सितंबर 1962 के बीच इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित हुए.

इसराइल और ताइवान के एथलीट्स इन खेलों में हिस्सा नहीं ले सके. अरब देशों और चीन के दबाव के चलते इंडोनेशिया सरकार ने इसराइली और ताइवानी प्रतिनिधियों को वीज़ा देने से इनकार कर दिया.

ऐसा उसने एशियाई खेल महासंघ के नियमों के विरुद्ध किया, हालाँकि उसे सभी सदस्य देशों को आमंत्रित करना था. 16 देशों के 1460 एथलीट्स ने एशियाड में हिस्सा लिया और बैडमिंटन इन खेलों में शामिल किया गया. राष्ट्रपति सुकर्णो ने आधिकारिक तौर पर इन खेलों के उदघाटन की घोषणा की.

बैंकॉक- 1966

पाँचवें एशियाई खेल नौ से 20 दिसंबर 1966 के बीच थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित हुए. ताइवान और इसराइल की खेलों में वापसी हुई. कुल 18 देशों के ढाई हज़ार एथलीट और अधिकारी इन खेलों में शामिल हुए.

महिलाओं के वॉलीबॉल को इन खेलों में शामिल किया गया. थाईलैंड के महाराज भूमिबोल अदुल्यदेज ने इन खेलों का उदघाटन किया था.

बैंकॉक- 1970

छठे एशियाई खेल 24 अगस्त से चार सितंबर 1970 के बीच बैंकॉक में ही आयोजित हुए.

शुरुआती योजना के मुताबिक़ दक्षिण कोरिया के सोल को इसका आयोजन करना था मगर उत्तर कोरिया से सुरक्षा को धमकी को देखते हुए उसने दावेदारी छोड़ दी.

थाईलैंड ने आगे बढ़कर इन खेलों का आयोजन करना स्वीकार किया और दक्षिण कोरिया के धन का इस्तेमाल करते हुए ये आयोजन किया. 18 देशों के 2400 एथलीट्स और अधिकारी इन खेलों में शामिल हुए. यॉटिंग पहली बार इन खेलों में शामिल हुआ और एक बार फिर भूमिबोल अदुल्यदेज ने खेलों का उदघाटन किया.

तेहरान- 1974

सातवें एशियाई खेल एक से 16 सितंबर 1974 के बीच ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित किए गए थे.

इन खेलों के लिए आज़ादी खेल परिसर बनवाया गया था और पहली बार मध्य पूर्व के किसी देश ने इसका आयोजन किया. तेहरान में हुए इस आयोजन में 25 देशों के 3010 एथलीट शामिल हुए जो कि खेलों की शुरुआत से लेकर तब तक का सबसे बड़ा आयोजन साबित हुआ.

तलवारबाज़ी, जिम्नास्टिक्स और महिलाओं का बास्केटबॉल इन खेलों में शामिल हुआ. फ़लस्तीन से ख़तरों को देखते हुए सुरक्षा की ज़बरदस्त व्यवस्था की गई थी. मगर ये खेल राजनीति का भी शिकार हुए क्योंकि अरब मूल के देशों, पाकिस्तान, चीन और उत्तर कोरिया ने इसराइल के विरुद्ध टेनिस, तलवारबाज़ी, बास्केटबॉल और फ़ुटबॉल के मुक़ाबलों में उतरने से इनकार कर दिया.

बैंकॉक- 1978

आठवें एशियाई खेल नौ से 20 दिसंबर 1978 के बीच बैंकॉक में ही आयोजित हुए.

बांग्लादेश और भारत के साथ तनाव के बाद पाकिस्तान ने एशियाई खेलों के आयोजन की योजना छोड़ दी. सिंगापुर ने वित्तीय कारणों से खेलों का आयोजन करने से मना कर दिया. इसके बाद एक बार फिर थाईलैंड ने मदद की पेशकश की और खेल बैंकॉक में आयोजित हुए.

राजनीतिक कारणों से इसराइल को खेलों से बाहर कर दिया गया. 25 देशों के 3842 एथलीट इसमें शामिल हुए और तीरंदाज़ी के साथ ही बोलिंग को खेलों में शामिल किया गया.

नई दिल्ली- 1982

नौवें एशियाई खेल 19 नवंबर से चार दिसंबर 1982 के बीच नई दिल्ली में आयोजित हुए. पहले खेलों के बाद दूसरी बार दिल्ली ने ये खेल आयोजित किए.

ये एशियाई खेल एशियाई ओलंपिक परिषद के नेतृत्त्व में हुए. एशियाई खेल महासंघ को भंग करके ही एशियाई ओलंपिक परिषद का गठन हुआ. 33 देशों के 3411 एथलीट खेलों में शामिल हुए. घुड़सवारी, गोल्फ़, हैंडबॉल, नौकायन और महिलाओं की हॉकी इन खेलों में शामिल हुआ.

इससे पहले के खेलों में जापान सर्वाधिक पदक जीतने वाला देश था मगर इन खेलों में पहली बार चीन ने जापान की जगह ले ली और उसके बाद से उसे कोई हटा नहीं सका है. इन खेलों की तैयारी में भारत में बड़े पैमाने पर रंगीन टेलिविज़न का प्रसार हुआ. इन खेलों का शुभंकर अप्पू नाम का हाथी था. राष्ट्रपति ज़ैल सिंह ने खेलों का उदघाटन किया, पीटी उषा ने खिलाड़ियों की ओर से शपथ ली और ये खेल जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किए गए थे.

सोल- 1986

दसवें एशियाई खेल 20 सितंबर से पाँच अक्तूबर 1986 के बीच दक्षिण कोरिया के सोल में आयोजित किए गए.

इन खेलों में 27 देशों के 4839 एथलीट्स शामिल हुए और कुल 25 स्पर्धाओं में पदक बाँटे गए. जूडो, ताइक्वांडो, महिलाओं की साइक्लिंग और महिलाओं की निशानेबाज़ी को इन खेलों में शामिल किया गया.

इन खेलों में 83 एशियाई रिकॉर्ड और तीन विश्व रिकॉर्ड टूटे. पीटी उषा इन खेलों की स्टार एथलीट थी जिन्होंने चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता. दक्षिण कोरिया ने जापान को हटाकर पदक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया.

बीजिंग- 1990

ग्यारहवें एशियाई खेलों का आयोजन 22 सितंबर से सात अक्तूबर 1990 के बीच चीन के बीजिंग में हुआ.

चीन में बड़े पैमाने पर आयोजित हुआ ये पहला खेल आयोजन था. 37 देशों के कुल 6122 एथलीट उनमें शामिल हुए और 29 स्पर्द्धाएँ आयोजित हुईं. इन खेलों में सॉफ़्टबॉल, सेपक टाकरॉ, वुशु, कबड्डी और कनूइंग पहली बार शामिल किए गए.

कुवैत पर इराक़ी हमले में एशियाई ओलंपिक परिषद के प्रमुख शेख़ फ़हद अल-सबा भी मारे गए थे और ग्यारहवें एशियाड में यही चर्चा का बड़ा विषय था. इन खेलों में सात विश्व रिकॉर्ड और 89 एशियाई रिकॉर्ड टूटे.

हिरोशिमा- 1994

बारहवें एशियाई खेल दो से 16 अक्तूबर 1994 के बीच जापान के हिरोशिमा में आयोजित हुए.

इन खेलों का मुख्य संदेश एशियाई देशों में शांति और सौहार्द को बढ़ाना था. इस पर ख़ासा ज़ोर दिया गया क्योंकि 1945 में इस जगह पर पहला परमाणु बम गिराया गया था. पूर्व सोवियत संघ से स्वतंत्र हुए कज़ाख़स्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज़बेकिस्तान को इन खेलों में शामिल किया गया.

ये पहले एशियाई खेल थे जो किसी देश की राजधानी में आयोजित नहीं हुए थे. पहले खाड़ी युद्ध के बाद इराक़ को खेलों से निलंबित रखा गया था. 42 देशों के 6828 एथलीट ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कुल 34 स्पर्द्धाएँ आयोजित हुईं. बेसबॉल, कराटे और आधुनिक पेंटाथलन इन खेलों में शामिल हुए.

बैंकॉक- 1998

तेरहवें एशियाई खेल छह से 20 दिसंबर 1998 के बीच बैंकॉक में आयोजित हुए.

इन खेलों में कुल 41 देशों ने हिस्सा लिया. बैंकॉक ने इस तरह चौथी बार एशियाई खेलों का आयोजन किया.

इससे पहले 1966 में ये खेल बैंकॉक को दिए गए थे जबकि 1970 और 1978 में उसे दूसरे देशों के आयोजन नहीं कर पाने की वजह से ये आयोजन करना पड़ा था. एक बार फिर थाईलैंड के नरेश भूमिबोल अदुल्यदेज ने इन खेलों का उदघाटन किया.

बुसान- 2002

चौदहवें एशियाई खेलों का आयोजन 29 सितंबर से 14 अक्तूबर 2002 के बीच दक्षिण कोरिया के बुसान में हुआ.

44 देशों के 6572 एथलीट्स ने इन खेलों में हिस्सा लिया. 38 खेलों में मुक़ाबले हुए जबकि 18 हज़ार पत्रकार, अधिकारी और एथलीट इसमें शामिल हुए.

खेलों के इतिहास में पहली बार एशियाई ओलंपिक परिषद के सभी 44 सदस्य देश शामिल हुए. इनमें उत्तर कोरिया और अफ़ग़ानिस्तान भी शामिल हुए.

क़तर- 2006

15वें एशियाई खेल क़तर के दोहा में एक से 15 दिसंबर 2006 के बीच आयोजित हुए.

मध्य पूर्व क्षेत्र से दोहा दूसरा शहर बना जिसने एशियाड का आयोजन किया था. उससे पहले 1974 में तेहरान इन खेलों का आयोजन कर चुका था. 29 खेलों की 46 स्पर्द्धाएँ आयोजित हुईं.

परिषद के सभी 45 देशों ने इन खेलों में हिस्सा लिया. खेलों के दौरान ही दक्षिण कोरियाई घुड़सवार किम ह्युंग चिल की मौत हो गई और उसकी खेलों के दौरान काफ़ी चर्चा रही थी.