Sunday, December 18, 2011

UPTET NEWS 2011

संशोधित होंगी टीईटी की सभी आपत्तियां

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की सभी आपत्तियां संशोधित करने की घोषणा की है। परिषद ने अभ्यर्थियों से संशोधन के लिए निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र मांगे हैं। आवेदन के साथ संशोधन संबंधी दावे का प्रमाण संलग्न कराना आवश्यक है। आवेदन एक जनवरी 2012 के बाद नहीं स्वीकार किए जाएंगे। इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ललित मोहन सिंह बनाम उप्र व अन्य के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने के बाद 16 दिसंबर को टीईटी में अभ्यर्थियों द्वारा की गई सभी आपत्तियों को निस्तारित करने कर आदेश दिया था। बोर्ड ने उसी आदेश के आलोक में अभ्यर्थियों की आपत्तियों व शिकायतों का निस्तारण करने के लिए यह कदम उठाया है। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में अपना नाम, पिता का नाम, श्रेणी, क्रमांक, उत्तर पत्रक की सीरीज कोड एवं संख्या तथा परीक्षा केंद्र का नाम लिखना है। परिषद संशोधन के लिए आवेदन पत्र एक जनवरी सायं 5 बजे तक ही स्वीकार करेगा। आवेदन पत्र के साथ वांछित शुल्क के रूप में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के पदनाम एवं बैंक ऑफ बड़ौदा, पीडी टंडन रोड इलाहाबाद में 100 रुपये का बैंकड्रॉफ्ट या इसी बैंक के खाता संख्या 06590200000197 में नकद भी जमा किया जा सकता है। आवेदन के साथ जमा की गई धनराशि की मूल रसीद संलग्न करना अनिवार्य होगा। लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में यूपीटीईटी-2011 की आपत्तियां लिखना अनिवार्य होगा।

No comments:

Post a Comment