नव वर्ष की सभी को शुभकामनाएँ
( Happy New Year 2012 to All of You)
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा विज्ञापित 72,825 प्रशिक्षु अध्यापकों की नियुक्ति शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी के संशोधित परिणाम के आधार पर होगी। इसके लिए जिन अभ्यर्थियों ने (टीईटी) के पुराने अंकपत्र के आधार पर आवेदन किया है, उन्हें दुबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने संशोधित परिणाम बेसिक शिक्षा विभाग को मुहैया करा दिया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को उनके बढ़े अंकों का पूरा लाभ मिलेगा। यूपी बोर्ड ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा का संशोधित परिणाम गुरुवार को जारी किया था। इस परिणाम में प्राथमिक स्तर में एक से 6 अंकों का व उच्च प्राथमिक स्तर में एक से 10 अंकों का फायदा मिला है। किसी के अंक कम नहीं हुए हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों को यह आशंका सताने लगी थी कि कहीं नियुक्ति पुराने परिणाम के आधार पर न कर दी जाए। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन का कहना है कि संशोधित परिणाम की सीडी बेसिक शिक्षा विभाग को पहुंचा दी गई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद संशोधित परिणाम के आधार पर ही प्रशिक्षु अध्यापकों की मेरिट बनेगी। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम 25 नवंबर को घोषित किया गया था। परिणाम के बाद परिषद ने जो आंसर की जारी की गई, उसमें कई प्रश्न गलत थे, बल्कि बोर्ड एक ही प्रश्न के दो विकल्प बता रहा था। आयोग ने पहले तो अभ्यर्थियों की आपत्तियां लेने से ही इनकार कर दिया, पर दबाव बढ़ने पर आपत्तियां लेने का काम शुरू हुआ। आपत्तियां निस्तारित करने के दौरान परिषद ने पांच बार आंसर की में संशोधन किया। इसके बाद बोर्ड ने परीक्षा परिणाम में लगभग आठ बार संशोधन किया है। अंतिम संशोधन 22 दिसंबर को किया गया। टीईटी के नए रिजल्ट के आधार पर होगा चयन बेसिक शिक्षक भर्ती 6संशोधित रिजल्ट में बढ़े अंकों का अभ्यर्थियों को मिलेगा पूरा फायदा 6जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके उन्हें दुबारा करने की जरूरत नहीं
Download full new advt…..
http://epaper.livehindustan.com/PUBLICATIONS/HT/HL/2011/12/20/PagePrint/20_12_2011_013.pdf
अब शिक्षक भर्ती के आवेदन नौ तक
लखनऊ, 19 दिसंबर (जाब्यू) : शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 19 दिसंबर से बढ़ाकर नौ जनवरी कर दी गई है। इस तारीख तक अभ्यर्थी प्रदेश के सभी जिलों के लिए आवेदन कर सकेंगे। सचिव बेसिक शिक्षा अनिल संत के अनुसार अभ्यर्थी पांच सौ रुपये के एक ही ड्राफ्ट के अधार पर प्रदेश के सभी जिलों में आवेदन कर सकेंगे। मूल जिले के अलावा अन्य जिलों के लिए उन्हें बैंक ड्राफ्ट के साथ ही आवेदन पत्र की स्वत: प्रमाणित फोटोकापी लगाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों में भ्रम बरकरार: हाई कोर्ट के आदेश के बाद शैक्षिक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को सभी जिलों में आवेदन की अनुमति मिल जाने के बावजूद उनमें शासनादेश को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। नए आदेश में कहा गया है कि जिस जिले में बैंक ड्राफ्ट लगाया गया है, वहां किए गए आवेदन व रजिस्ट्री-स्पीड पोस्ट की फोटोकापी स्वत: प्रमाणित करके अन्य जिलों के आवेदन में भेजी जाए। हजारों अभ्यर्थी पहले ही आवेदन कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें भय है कि कहीं उनके आवेदन निरस्त न कर दिए जाएं। अभ्यर्थियों के अनुसार टीईटी में उन्हें शुरू से ही परेशानी का सामना करना पड़ा है। पहले घंटों कतार में खड़े होकर ड्राफ्ट बनवाए, फिर उन्हें निरस्त कराकर नए ड्राफ्ट बनवाने पड़े। ड्राफ्ट का खर्च दो बार उन्हें बर्दाश्त करना पड़ा। दैनिक जागरण पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि इससे बेहतर था कि काउंसिलिंग के समय ही उनसे बैंक ड्राफ्ट लिया जाता। तब इस तरह की समस्याओं का सामना न करना
संशोधित होंगी टीईटी की सभी आपत्तियां
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की सभी आपत्तियां संशोधित करने की घोषणा की है। परिषद ने अभ्यर्थियों से संशोधन के लिए निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र मांगे हैं। आवेदन के साथ संशोधन संबंधी दावे का प्रमाण संलग्न कराना आवश्यक है। आवेदन एक जनवरी 2012 के बाद नहीं स्वीकार किए जाएंगे। इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ललित मोहन सिंह बनाम उप्र व अन्य के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने के बाद 16 दिसंबर को टीईटी में अभ्यर्थियों द्वारा की गई सभी आपत्तियों को निस्तारित करने कर आदेश दिया था। बोर्ड ने उसी आदेश के आलोक में अभ्यर्थियों की आपत्तियों व शिकायतों का निस्तारण करने के लिए यह कदम उठाया है। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में अपना नाम, पिता का नाम, श्रेणी, क्रमांक, उत्तर पत्रक की सीरीज कोड एवं संख्या तथा परीक्षा केंद्र का नाम लिखना है। परिषद संशोधन के लिए आवेदन पत्र एक जनवरी सायं 5 बजे तक ही स्वीकार करेगा। आवेदन पत्र के साथ वांछित शुल्क के रूप में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के पदनाम एवं बैंक ऑफ बड़ौदा, पीडी टंडन रोड इलाहाबाद में 100 रुपये का बैंकड्रॉफ्ट या इसी बैंक के खाता संख्या 06590200000197 में नकद भी जमा किया जा सकता है। आवेदन के साथ जमा की गई धनराशि की मूल रसीद संलग्न करना अनिवार्य होगा। लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में यूपीटीईटी-2011 की आपत्तियां लिखना अनिवार्य होगा।
टीईटी की आपत्तियां निस्तारित करें
इलाहाबाद, 17 दिसंबर (जाका) : हाई कोर्ट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के घोषित परिणाम में अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण का निर्देश यूपी बोर्ड को दिया है। कोर्ट ने कहा कि अभ्यर्थी मात्र 100 रुपये प्रोसेस फीस देकर शिकायत 15 दिनों में दर्ज कराएं। कोर्ट ने चार समाचार पत्रों में इसकी सूचना प्रकाशित कराने को भी कहा है। न्यायालय ने बोर्ड को आपत्तियां प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर इनका निस्तारण करने का निर्देश दिया है। साथ ही निस्तारण का आदेश ई-मेल व पंजीकृत डाक द्वारा भेजने को कहा है। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि पूर्व में सफल अभ्यर्थियों के चयन पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा, परंतु अंक बढ़ने पर उसका लाभ अवश्य मिलेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने ललित मोहन सिंह व अन्य की याचिकाओं पर दिया है। याचिका में आरोप लगाया है कि एक ही अनुक्रमांक कई अभ्यर्थियों को आवंटित है। कुछ को अनुपस्थित दिखाया गया है। उत्तर पुस्तिका जांचते समय सीरीज व अंकपत्र में तालमेल नहीं है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि बी सीरीज के प्रश्न संख्या 125 के उत्तर में विकल्प बी व सी दोनों सही हैं, इसलिए दोनों विकल्पों पर अंक दिया जाए। बी सीरीज के प्रश्न संख्या 142 पर ए व डी विकल्प चुनने वालों को भी अंक दिए जाएं।
संशोधनों के लिए दर-दर भटके छात्र
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों को शुरू से ही समस्याओं का सामना करना पड़ा। समस्या की शुरुआत आवेदन पत्रों से हुई और परीक्षा परिणाम आने के बाद तक जारी है। किसी ने अधिक अंक पाया लेकिन कम अंक मिले तो किसी का परीक्षा परिणाम ही नहीं आया। समस्याओं का अंतहीन सिलसिला अभी जारी है। हजारों की संख्या में आवेदन पत्र लौट आए, जबकि अभ्यर्थियों ने पर्याप्त समय रहते आवेदन किया था। हजारों के प्रवेश पत्रों में गड़बड़ी आ गई। किसी को प्राथमिक का प्रवेश पत्र मिला तो उच्च प्राथमिक का नहीं मिला।
1.Sarvepalli Radhakrishnan(1888–1975) 1954 Second President, First Vice President,Philosopher. Tamil Nadu
2.Chakravarti Rajagopalachari 98701878–1972 1954 Last Governor-General, Freedom Fighter. Tamil Nadu
3. C. V. Raman 1888–1970 1954 Nobel-prize winning Physicist Tamil Nadu
4. Bhagwan Das 1869–1958 1955 Philosopher, Freedom Fighter Uttar Pradesh
5. Sir Mokshagundam Visvesvarayya231 1861–1962 1955 Civil Engineer Karnataka
6. Jawaharlal Nehru 1889–1964231 1955231 First Prime Minister, Freedom Fighter, Author. Uttar Pradesh
7. Govind Ballabh Pant 1887–1961 1957 Freedom Fighter, Home Minister Uttar Pradesh
8. Dhondo Keshav Karve 1858–1962 1958 Educationist, Social Reformer Maharashtra
9. B. C. Roy 1882–1962 1961 Physician, Politician West Bengal
10. Purushottam Das Tandon 1882–1962 1961278904231 FreedomFighter, Educationalist. Uttar Pradesh
11. Rajendra Prasad 1884–1963 1962 First President, Freedom Fighter, Jurist Bihar
12. Zakir Hussain 1897–1969 1963 Former President, Scholar. Andhra Pradesh
13. Pandurang Vaman Kane 1880–1972 1963 Indologist and Sanskrit scholar Maharashtra
14. Lal Bahadur Shastri 1904–1966 1966 Posthumous, Second Prime Minister, Freedom Fighter Uttar Pradesh
15. Indira Gandhi 1917–1984 1971 Former Prime Minister Uttar Pradesh
16. V. V. Giri 1894–1980 1975 Former President, Trade Unionist. Andhra Pradesh
17. K. Kamaraj 1903–1975 1976 Posthumous, Freedom Fighter, Chief Minister-Tamil Nadu. Tamil Nadu
18. Agnes Gonxha Bojaxhiu (Mother Teresa) 1910–1997 1980 Naturalized Indian citizen, Nobel Laureate (Peace, 1979). West Bengal
19. Acharya Vinoba Bhave 1895–1982 1983 Posthumous, Social Reformer, Freedom Figher. Maharashtra
20. Khan Abdu231l Ghaffar Khan 1890–1988 1987 First non-citizen, Freedom Fighter. Pakistan
21. M. G. Ramachandran 1917–1987 1988 Posthumous, Chief Minister-Tamil Nadu, Actor. Tamil Nadu
22. B. R. Ambedkar 1891–1956 1990 Posthumous, Architect-Indian Constitution, Leader of Buddhist people of India Maharashtra
23. Nelson Mandela b. 1918 1990 Second non-citizen and first non-Indian, Leader of Anti-Apartheid movement. South Africa
24. Rajiv Gandhi 1944–1991 1991 Posthumous, Former Prime Minister New Delhi
25. Sardar Vallabhbhai Patel 1875–1950 1991 Posthumous, Freedom Fighter, First Home Minister of India. Gujarat
26. Morarji Desai 1896–1995 1991 Former Prime Minister, Freedom Fighter. Gujarat
27. Maulana Abul Kalam Azad 1888–1958 1992 Posthumous, Freedom Fighter, Educator. West Bengal
28. J. R. D. Tata 1904–1993 1992 Industrialist and philanthropist. Maharashtra
29. Satyajit Ray 1922–1992 1992 Legendary Indian Film Director West Bengal
30. A.P.J. Abdul Kalam b. 1931 1997 Former President, Scientist. Tamil Nadu
31. Gulzarilal Nanda 1898–1998 1997 Freedom Fighter, former Prime Minister. Punjab
32. Aruna Asaf Ali 1908–1996 1997 Posthumous, Freedom Fighter. West Bengal
33. M. S. Subbulakshmi 1916–2004 1998 Classical singer. Tamil Nadu
34. Chidambaram Subramaniam 1910–2000 1998 Freedom Fighter, Minister of Agriculture(Father of Green revolution). Tamil Nadu
35. Jayaprakash Narayan 1902–1979 1998 Posthumous, Freedom Fighter, Social Reformer. Uttar Pradesh
36. Ravi Shankar b. 1920 1999 Classical sitar player. west bengal
37. Amartya Sen b. 1933 1999 Nobel Laureate (Economics, 1998), Economist. West Bengal
38. Gopinath Bordoloi 1890–1950 1999 Posthumous, freedom fighter Assam
39. Lata Mangeshkar b. 1929 2001 Play back singer. Maharashtra
40. Ustad Bismillah Khan 1916-2006 2001 Classical Maestro Uttar Pradesh
Navodaya Vidyalaya Samiti(An Autonomous Organization under Ministry of HRD, Department of School Education & Literacy, Govt. of India)A-28, Kailash Colony, New Delhi - 110048
Last Date : 13-Jan-2012
Recruitment of Post Graduate Teachers (for Jawahar Navodaya Vidyalayas
Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS), an autonomous organization under the Ministry of Human Resource Development, Department of School Education & Literacy, Govt. of India, invites Online applications in the prescribed form, from eligible Indian nationals for filling up of vacancies and drawing a panel of candidates for the posts of Post Graduate Teachers from Gen./OBC/SC/ST Categories on Direct Recruitment Basis in the Jawahar Navodaya Vidyalayas located in various districts of the country.
Trained Graduate Teachers (TGT):
Subjects: English / Hindi / Physics/ Chemistry/ Mathematics / Economics/ Biology/ History/ Geography/ Commerce
Pay Scale : Rs. 9300-34800 grade pay Rs.4800/-
Upper Age Limit : 40 years as on 30/11/2011
Mode of Selection: There will be a written test on 19/02/2012 for the above mentioned posts.
How to Apply:
Complete advertisement and a link to apply Only is available at -http://www.navodaya.nic.in/RecruitmentPGT2012/Main.htm .
लखनऊ, जागरण ब्यूरो : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी अब मर्जी के मुताबिक जितने जिलों में चाहे आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर होगी। नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को ऐच्छिक जिलों में आवेदन करने का विकल्प तो होगा लेकिन आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को अब सिर्फ एक जिले में 500 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को 200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट देना होगा। शेष जिलों में आवेदन करने के लिए उन्हें आवेदन पत्र के साथ बैंक ड्राफ्ट की फोटो प्रति संलग्न करनी होगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की कवायद चल रही है। शिक्षकों की नियुक्ति के सिलसिले में संशोधित विज्ञप्ति शनिवार को जारी होने की संभावना है। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने 30 नवंबर को प्रकाशित विज्ञप्ति में अभ्यर्थियों को पांच जिलों में आवेदन करने का विकल्प दिया गया था। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रत्येक जिले में आवेदन पत्र के साथ 500 रुपये (एससी/एसटी के लिए 200 रुपये) का बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना था। पांच जिलों में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को चार जिलों में जमा किया गया आवेदन शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
संयुक्त मेरिट बनाने की मांग
इलाहाबाद : आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें टीईटी परीक्षा, बढ़ती ठंड से होने वाली दिक्कत सहित शिक्षकों की अनेक समस्या पर चर्चा की गई। अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रभाकर मिश्र ने कहा कि यूपी टीईटी के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में राज्यस्तर पर टीईटी व शैक्षिक योग्यता की संयुक्त मेरिट बनाकर एक फार्म भरवाना सर्वहित में होगा। उन्होंने कहा कि संशोधित विज्ञापन में सभी वर्गो के 50 प्रतिशत अंक पाने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर चयन के लिए आधार माना जाए। इसके साथ बढ़ती ठंड को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों का समय साढ़े दस बजे से करने की मांग की गई। संचालन डॉ. एसपी सिंह ने किया। इस दौरान नीरज बाबू मिश्र, भारत भूषण मिश्र, मयंकधर मिश्र, सुरेंद्र पांडेय, डॉ. गीता रंजन, प्रीति सेठ, डॉ. अशोक तिवारी, नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
NEWS BY JAGRAN
Himachal Pradesh Subordinate Services Selection Board (HPSSSB)
Hamirpur, District Hamirpur- 177001
Advertisement No. 22/2011 Dated: 13.12.2011
Last Date : 12-01-2012
Applications on the prescribed Proforma, in sealed covers, are invited for the following posts under the Government of Himachal Pradesh so as to reach the Secretary, Himachal Pradesh Subordinate Services Selection Board, Hamirpur (Himachal Pradesh) PIN-177001 on or before 12.01.2012. However, for the candidates residing in Lahaul & Spiti District, Kinnaur District, Pangi & Bharmour Sub-Divisions of Chamba District and Dodra Kwar Sub-Division of Shimla District of Himachal Pradesh, the last date for receipt of applications is 27.01.2012
Name of Post/ No. of Vacancies -
असमंजस खत्म, नियुक्ति की राह हुई आसान
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति पर असमंजस की स्थिति अब खत्म हो गई है। आवेदन की तिथि तीन दिन आगे बढ़ाए जाने व मनचाहे जिलों से आवेदन करने की छूट से अभ्यर्थियों को चयन की ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही हैं। अभ्यर्थियों का मानना है कि अब शायद चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। हालांकि, इतने कम समय में आवेदन पत्रों की छंटाई और चयन प्रक्रिया पूरी कर पाना कठिन लग रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इलाहाबाद के प्राचार्य संजय सिन्हा ने बताया कि आवेदनों की छंटाई का काम जारी होने से ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। सभी जिलों से आवेदन करने की छूट के कारण आवेदनों की संख्या जरूर बढ़ेगी पर उससे भी निपटने का पूरा इंतजाम है। मंडलायुक्त/जिलाधिकारी को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। यदि जरूरी हुआ तो आवेदन पत्रों की छंटाई आदि के लिए अतिरिक्त कर्मचारी मिल जाएंगे। इस संबंध में प्रशासन को प्रार्थना पत्र लिख दिया गया है। चयन प्रक्रिया में कोई समस्या नहीं आएगी। उधर, हाईकोर्ट के फैसले को लेकर दिनभर यूपी बोर्ड दफ्तर पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा रहा। सब अधिकारियों से हाईकोर्ट के फैसले और बेसिक शिक्षा विभाग के आगे की रणनीति की जानकारी लेने की कोशिश में लगे रहे। हर अभ्यर्थी के अंदर यही उत्सुकता दिखी कि अब आगे क्या होगा। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की एकल खंडपीठ ने विगत 12 दिसंबर को शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 30 नवंबर को प्रकाशित की गई विज्ञप्ति को रद करने का आदेश दिया था। इससे चयन प्रक्रिया तीन दिनों तक बाधित रही।
News : Jagran
टीईटी: मेरिट की मशक्कत होगी आसान
(सहारनपुर, :प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मेरिट की मशक्कत जल्द ही आसान हो जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयार कराए गए स्पेशल साफ्टवेयर संस्थान को उपलब्ध होगा। इसके अलावा प्रदेश भर के डायट में एक ही तिथि में काउंसिलिंग का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। आवेदन-पत्र के साथ विभाग ने टीईटी की इंटरनेट मार्कशीट स्वीकार करने के लिए डायट को निर्देश जारी कर दिए हैं।
स्वीकार होगी इंटरनेट मार्कशीट
निदेशक बेसिक शिक्षा दिनेश चंद्र कन्नौजिया द्वारा डायट को भेजे निर्देशों में कहा गया है कि आवेदन पत्र के साथ टीईटी की इंटरनेट मार्कशीट स्वीकार की जाए। डायट प्राचार्य संजय उपाध्याय ने इसकी पुष्टि की है।
साफ्टवेयर दिलाएगा छुटकारा
बेसिक शिक्षा विभाग ने डायट को आवेदन पत्रों की फीडिंग व मेरिट के झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए स्पेशल साफ्टवेयर तैयार कराया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक विभाग द्वारा डायट को एक सीडी में टीईटी (प्राथमिक परीक्षा) उत्तीर्ण करने वाले 2 लाख 70 हजार 806 अभ्यर्थियों का डाटा होगा, जबकि दूसरी सीडी में एजेंसी द्वारा तैयार स्पेशल साफ्टवेयर होगा। डायट को ये दोनों सीडी कंप्यूटर में लोड करनी होंगी। सूत्र बताते हैं कि इसके बाद डायट को अभ्यर्थी का पूरा डाटा फीड नहीं करना पड़ेगा। उदाहरण के लिए विकास कुमार का रोल नंबर 2001088 है। इसे कंप्यूटर में फीड करते ही कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची में से विकास कुमार का डाटा स्वत: ही अलग फाइल में सेव हो जाएगा। खास बात है कि ये फाइल अभ्यर्थी की श्रेणी के अनुसार बनती चली जाएंगी। सभी आवेदन पत्रों की फीडिंग के बाद कमांड देकर अलग-अलग श्रेणी की मेरिट तैयार होगी।
एक ही तिथि में काउंसिलिंग
प्रदेश भर के डायट में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग एक ही तिथि में कराई जाएगी। सूत्र बताते हैं प्रथम चरण की काउंसिलिंग 23 व 24 दिसंबर को हो सकती है, मेरिट बनाने के बाद डायट द्वारा पूरा डाटा इंटरनेट पर डाल दिया जाएगा। अभ्यर्थी नेट से अपना काउंसिलिंग पत्र हासिल कर काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थी के मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र डायट द्वारा जमा कर लिए जाएंगे। प्रथम चरण के बाद रिक्त रह गई सीटों पर द्वितीय काउंसिलिंग कराई जाएगी।
News : Jagran (9.12.11)
*****************************************
Mark range No of candidate
126 to 140--- 4807
121 to 125--- 12818
116 to 120--- 15222
111 to 115--- 24836This result based on survey of roll no 09001400 to 09001500 + 09000001 to 09000100 + 02000400 to02000499 + 01000500 to 01000551 + 12000700 to 12000905 + kuch randam salect roll no……………….
( UP TET Mistakes/Errors are investigated by NCTE comittee)
राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ियों की जांच शुरू हो गई है। परिणाम के बाद दो हजार से अधिक गंभीर शिकायतों के मद्देनजर राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण परिषद (एनसीटीई) ने जांच के लिए पांच सदस्यों की कमेटी बना दी है। कमेटी ने टीईटी आवेदन से लेकर चार संशोधन तक पूरी प्रक्रिया का ब्योरा माध्यमिक शिक्षा विभाग से मांगा है। सवालों, विकल्पों के साथ कमेटी अधिकारियों पर लग रहे आरोपों की भी जांच करेगी। कमेटी के सदस्यों ने संकेत दिए हैं कि यदि 20 फीसदी सवालों में खामियां पाई गईं तो परीक्षा रद्द की जा सकती है। इसके अलावा यदि 30 फीसदी परिणाम में खामियां मिलीं तो परीक्षाफल रद्द हो सकता है।
गड़बड़ियों के आरोपों को ज्यादा तवज्जो
शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी को एनसीटीई ने गंभीरता से लिया है। उत्तर प्रदेश में इस बार टीईटी को ही प्राथमिक विद्यालयों में चयन का आधार बनाया गया है, इसलिए गड़बड़ियों के आरोपों को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। अधिकारियों की मानें तो सर्व शिक्षा अभियान के कुछ अफसरों ने भी इस मामले में यूपी बोर्ड की भूमिका को लेकर संदेह जताया है और पूरी परीक्षा प्रक्रिया की जांच के लिए एनसीटीई तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को लिखा था। एनसीटीई ने जांच के लिए जो कमेटी बनाई उसमें सर्व शिक्षा अभियान के दो अधिकारियों को भी शामिल किया है।
अनियमितताओं के साथ पूरे परिणाम पर सवाल
बताया गया कि एनसीटीई को जो शिकायतें भेजी गईं उनमें ज्यादातर शिक्षा निदेशालय से जुड़े बाबुओं और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने करवाई। उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया के दौरान बरती गई अनियमितताओं के साथ पूरे परिणाम पर सवाल उठाया है। आरोप है कि जिस तरह की गड़बड़ियां परिणाम में की गई हैं, वह लापरवाही का बड़ा उदाहरण है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आरोप है कि यूपी बोर्ड ने विशेषज्ञों का जो पैनल बनाया, उसे कहीं से भी परीक्षा के अनुकूल नहीं ठहराया जा सकता। जांच कमेटी में शामिल अधिकारी विमलकांत रौतेला रविवार को इलाहाबाद में थे। उन्होंने यहां कई अधिकारियों-कर्मचारियों से पूछताछ की। अधिकारी ने स्वीकार किया कि परिणाम में गड़बड़ियों की जांच के साथ परीक्षा में यूपी बोर्ड अधिकारियों की भूमिका की भी जांच को कहा गया है।
न्यूज़ साभार : Amar Ujala (5.12.11)
----------------------------------------------------
Important Points :
UPTET matter is investigated by 5 member NCTE comittee
If 20% questions are wrong then TET Exam may be cancelled OR
If 30% result is WRONG then TET exam may be cancelled.
Basic Shiksha Vibhag UP raises objection : UP Board Expert panel is inappropriate.
Hirerchical/Descending order, for selecting choice in UPTET 2011.
सीतापुर 6000
लखीमपुर 6000
गोण्डा 4000
बहराइच 3600
कुशीनगर 3600
हरदोई 3000
शाहजहॉपुर 2800
महराजगंज 2500
आजमगढ़ 2500
गाजीपुर 2400
सिद्धार्थ नगर 2000
बलरामपुर 1700
मीरजापुर 1650
बदायूं 1600
इलाहाबाद 1500
जौनपुर 1500
सुल्तानपुर 1400
बरेली 1400
सोनभद्र 1250
पीलीभीत 1200
चन्दौली 1200
कौशाम्बी 1000
श्रावस्ती 900
मुरादाबाद 900
संत कबीर नगर 800
ललितपुर 800
बॉदा 800
महोबा 800
भीमनगर 800
रामपुर 800
संतरविदासनगर 800
रायबरेली 800
सहारनपुर 800
देवरिया 800
एटा 700
काशीरामनगर 700
उन्नाव 700
अम्बेडकरनगर 500
प्रतापगढ़ 500
इटावा 500
गोरखपुर 500
बस्ती 400
जालौन 400
बाराबंकी 400
फर्रुखाबाद 400
कन्नौज 400
हमीरपुर 300
फैजाबाद 300
हाथरस 300
चित्रकूट धाम 250
बिजनौर 200
ज्योतिबाफुलेनगर 200
मऊ 200
मुजफरनगर 200
प्रबुद्धनगर 200
बुलन्दशहर 195
बागपत 100
आगरा 100
मैनपुरी 100
अलीगढ़ 100
वाराणसी 100
झॉसी 50
कानपुरदेहात 50
फिरोजाबाद 48
गौतमबुद्धनगर 12
गाजियाबाद 12
पंचशीलनगर 12
मथुरा 12
छत्रपति साहू जी महराज 12
फतेहपुर 12
कानपुरनगर 12
औरैया 12
लखनऊ 12
बलिया 12
मेरठ 12
योग 72825
Note : AGAR AAPKE MARKS 110 se kam hon to aap ko SITAPUR (6000 seats) , LAKHIMPUR (6000 seats) , GONDA (4000 seats ) jaise zilon me aavedan karna chahiye ..........agar aapke marks 110 se 120 tak bhi hon to aap risk le sakte hain apne manpasand zilon me ... jahan 500 se 1000 seats hain............ Best of luck….
Statistical Data of UPTET Exam
As per sample data of 500 records tested (from 03006001 to 03006500) and found -
10 candidates secure more than 120 marks -
**************************
Approx 600000 ( as per news 594053) candidates appeared in exam.
Considering this figure -
1. 3 Feamle candidate ( appears as per name) passed with 120+ marks from 500 candidates. 600000/500* 3= 3600 approx. female candidates cleared with 120+ marks.
2. Approx. 12000 candidates passes with 120+ marks.
****************************
38 candidates got marks from 111 to 120
****************************************
It means 600000/500* 38 = 45600 (approx.) candidates got marks 111 to 120
**********************************
66 Candidates got 101 to 110 Marks -
***********************************************
It means 600000/500* 66 = 79200 (approx.) candidates got marks 101 to 110
************************************************
FOR GENERAL CATEGORY -
Therefore as per analysis of statistical data GENERAL Category, who have 36423 seats (50% of 72845 seats),
Cut-off can go 111 to 120 marks at bottom level .
Merit can be very high where no. of vacancies are less e.g. Lucknow, Gautam Buddh Nagar, Gaziabad, Merrut etc.
Where 12 vacancies available, cut-off chances apporx. to 130.
Where 100 vacancies available, cut-off chances are above 120
If any of you have better analysis/ research/news then drop in comment box.
Note : These are statistical data (Errors may be possible in statistical data analysis also & it differ from ACTUAL / Real Data, In statistical data also ERROR may possible due to sample, sample size etc. And therefore apply your intelligence to submit your application. Information published here is informatory in nature and it is observatory aspect of data.