Wednesday, June 1, 2011

NEWS

  • जेप ब्लाटर को एक बार फिर फीफा के अध्यक्ष को तौर पर चुना गया है. ब्लाटर 2015 तक पद पर काबिज रहेंगे. चुनाव में ब्लाटर को 203 में से 186 वोट प्राप्त हुए. जेप ब्लाटर का अध्यक्ष पद के लिए चुना जाना चुनाव से पहले ही तय था, क्योंकि वह इस चुनाव में अकेले ही उम्मीदवार थे. उनके विपक्षी मोहम्मद बिन हम्माम ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अपना नाम वापस ले लिया था.
  • अप्रैल 2011 में देश के छह प्रमुख उद्योगों के विकास दर की रफ्तार धीमी पड़कर 5.2 फीसदी पर सिमट गई है। यह बीते वर्ष की समान अवधि में 7.5 फीसदी थी।देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईपीपी) में 26.7 फीसदी हिस्सेदारी वाले इन उद्योगों की सालाना विकास दर में हालांकि इजाफा हुआ है। अर्थव्यवस्था में प्रमुख स्थान रखने वाले कोयला, तेल, बिजली, सीमेंट, कच्चा तेल और पेट्रोलियम उत्पाद उद्योगों की विकास दर सुस्त रही है।

No comments:

Post a Comment