Thursday, June 9, 2011

दुनिया के सबसे महंगे शहर

दुनिया के सबसे महंगे शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर जापान की राजधानी टोक्यो का नाम है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ईसीए इंटरनेशनल द्वारा बेहद खर्चीले शहरों की लिस्ट में टोक्यो को यह खिताब दिया गया है। इस लिस्ट में भारत के भी कई शहरों का नाम है। लिस्ट में दिल्ली को 38वें पायदान पर रखा गया है जबकी मुंबई 43वें स्थान पर है। वहीं बेंगलूर 46वें, चेन्नई 47वें, हैदराबाद 48वें, पुणे 50वें और कोलकाता को भी 51वें स्थान पर जगह दी गई है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लिये पात्रता की आयु सीमा ६५ वर्ष से घटाकर ६० वर्ष करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। सूचना प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन ङ्क्षसह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसके साथ ही ८० वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिये इस पेंशन की राशि २०० रूपये से बढ़ाकर ५०० रूपये करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन

No comments:

Post a Comment