Sunday, October 31, 2010

ब्राज़ील की पहली महिला राष्ट्रपति

ब्राज़ील के राष्ट्रपति पद के चुनावों में सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की उम्मीदवार डिल्मा रौसेफ़ जीत गई हैं. वो ब्राज़ील की पहली महिला राष्ट्रपति हैं.

डिल्मा रौसेफ़ को 54 फ़ीसदी मत हासिल हुए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जोस सेरा को 45 फ़ीसदी मत हासिल हुए हैं.

डिल्म रौसेफ़ को मौजूदा राष्ट्रपति लूला का समर्थन हासिल था.

लूला डिसिल्वा देश के लोकप्रिय राष्ट्रपति रहे हैं लेकिन वो लगातार दो कार्यकाल पूरे कर चुके हैं और ब्राज़ील के संविधान के मुताबिक वो तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.

उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से डिल्मा रौसेफ़ को चुनाव मैदान में उतारा था.

No comments:

Post a Comment