Tuesday, July 26, 2011

उप्र लोक सेवा आयोग ने आगामी चार प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन

इलाहाबाद : उप्र लोक सेवा आयोग ने आगामी चार प्रतियोगी परीक्षाओं की पूर्व घोषित तिथियां आगे बढ़ा दी हैं। मंगलवार को आयोग में हुई बैठक में परीक्षा तिथियों के संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया। परीक्षा कैलेण्डर में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन मुख्य परीक्षा को 5 सितंबर से बढ़ाकर 22 अक्टूबर कर दिया गया है। सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन-2010 की मुख्य परीक्षा 3 अक्टूबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई है। 20 नवंबर 2011 में होने वाली सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन प्रारंभिक परीक्षा-2009 की अगली तिथि 8 जनवरी 2012 कर दी गई है। सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2006 एवं 2007 की तिथि भी बढ़ा दी गई है। पिछले कैलेण्डर के अनुसार यह परीक्षा 26 व 27 फरवरी को नहीं हो पाई थी। अब यह परीक्षा 24 व 25 सितंबर को होगी।

No comments:

Post a Comment