Wednesday, October 31, 2012
Tuesday, October 30, 2012
LIST OF QUALIFIED CANDIDATES FOR COMBINED LOWER SUBORDINATE SERVICES (MAIN) EXAM-2009
LIST OF QUALIFIED CANDIDATES FOR COMBINED LOWER SUBORDINATE SERVICES (MAIN) EXAM-2009
DOWNLOAD RESULT
लोअर-2009 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2009 (लोअर) सामान्य चयन की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 16,870 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा अब 21 नवंबर 2012 की बजाय जनवरी 2013 के द्वितीय सप्ताह में होगी। अभी इसकी तिथि नहीं घोषित की गई है, आयोग जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट यूपीपीएससी.ओआरजी.इन पर देखा जा सकता है। सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन-2009 की प्रारंभिक परीक्षा आठ जनवरी 2012 को हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 73,781 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने मंगलवार को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में कुल 738 रिक्तियों के सापेक्ष 16,870 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। 738 रिक्तियों में सामान्य की 369, एससी की 152, एसटी की 12 व ओबीसी की 205 पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही जारी किए जाएंगे। अगले साल होगी मुख्य परीक्षा : आयोग ने लोअर 2009 की मुख्य परीक्षा की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम (21 नवंबर से) को टाल दिया है। हालांकि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने की संभावना के चलते इसका टलना तय था। आयोग ने चार दिसंबर से मुख्य परीक्षा आयोजित कराने का मन बनाया था पर 20 दिसंबर 2012 से पीसीएस-2012 की मुख्य परीक्षा होने से इसे जनवरी के दूसरे सप्ताह में कराने का निर्णय हुआ है। आयोग की बैठक में यह देखा गया कि दिसंबर में इतने कम अंतराल में दो-दो मुख्य परीक्षाएं होने से प्रतियोगियों पर भी दबाव बनेगा और परीक्षा केंद्रों के निर्धारण आदि में भी परेशानी होगी।
Monday, October 29, 2012
Tuesday, October 23, 2012
लोअर से हटेंगे एसीओ के 214 पद!
लोअर से हटेंगे एसीओ के 214 पद!
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की लोअर सबऑर्डिनेट-2009 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सहायक चकबंदी अधिकारी के 214 तथा आरटीओ में जीटीएस और पीटीएस के 15 पदों से वंचित होना पड़ सकता है। शासन ने इन पदों पर नियुक्ति नहीं करने का निर्णय लिया है। आयोग सूत्रों के अनुसार आयोग की भी इन पदों को निकालकर रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है। इस तरह से अब 734 पदों के लिए 26 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किए जाने की उम्मीद है। इसकी वजह से नवंबर में प्रस्तावित मुख्य परीक्षा की तिथि भी टलनी तय मानी जा रही है। आयोग सूत्रों के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह से मुख्य परीक्षा संभावित है।
पीसीएस-2010 का फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही अभ्यर्थी लोअर-2009 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को आयोग कार्यालय पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे लेकिन पदों को लेकर असमंजस की स्थिति बनने के बाद रिजल्ट में देरी की बात कही जा रही है। आयोग ने 21 नवंबर से मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर रखी है। यानी, अब मात्र 29 दिन शेष हैं। इसमें भी दशहरे की छुट्टी है। ऐसे में इतने कम में रिजल्ट घोषित करना फिर सफल अभ्यर्थियों से आवेदन मांग परीक्षा कराना संभव नहीं दिखता। लोअर-2008 में आयोग को रिजल्ट घोषित होने के बाद 44 दिन का समय का मिला था। इसके बावजूद परीक्षा टाल दी गई थी। ऐसे में इस बार भी परीक्षा टलने की उम्मीद है।
रिजल्ट में देरी का बताया जा रहा कारण, मुख्य परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में संभावित
Source - Amar Ujala
23-10-2012
Subscribe to:
Posts (Atom)