Friday, August 31, 2012

टीईटी अब सिर्फ पात्रता परीक्षा

टीईटी अब सिर्फ पात्रता परीक्षा

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : तीन दशक से ज्यादा पुरानी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली को फिर संशोधित कर दिया गया है। नियमावली में संशोधन के साथ ही शिक्षकों की भर्ती का आधार अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मेरिट के बजाय हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक के अंकों के आधार पर जिला स्तर पर तैयार की जाने वाली मेरिट हो गया है। बीते दिनों कैबिनेट के निर्णय के अनुसार शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने संशोधित नियमावली जारी कर दी। ऐसे में अब शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा के रूप में टीईटी के साथ ही अब केंद्र सरकार की केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) को भी मान्यता मिल गई है। संशोधन से सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया है। शेष 50 फीसदी पद प्रोन्नति से भरे जाएंगे। विदित हो पहले शिक्षकों के सभी पद प्रोन्नति से ही भरने की व्यवस्था थी। नियमावली संशोधित होने से परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादलों की पुरानी व्यवस्था भी बहाल हो गई है। अब शिक्षकों की नियुक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष भी हो गई है। अध्यापक भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने का आदेश लखनऊ : सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया को निरस्त करने के आदेश दिए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से कहा गया है कि वह भर्ती संबंधी विज्ञापन रद कर दें। भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने के साथ ही सभी आवेदकों को आवेदन फार्म के एवज में जमा की गई धनराशि की वापसी की जाएगी।

Tuesday, August 28, 2012

प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा का कार्यक्रम जारी

प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा का कार्यक्रम जारी

इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रवक्ता परीक्षा 2007 के इतिहास की परीक्षा 17 सितंबर को प्रथम सत्र में होगी। द्वितीय सत्र में बीएड की परीक्षा होगी। प्रथम सत्र का समय 9.30 से 11.30 रखा गया है। द्वितीय सत्र का समय 2.30 से 4.30 रखा गया है। 18 सितंबर को प्राचीन इतिहास, कंप्यूटर विज्ञान व माइक्रोबायोलॉजी की परीक्षा होगी। प्रवक्ता-2012 के 15 विषयों की परीक्षा 29 सितंबर को होगी। 29 सितंबर को अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान, गणित, जंतु विज्ञान, भूगोल, मनो विज्ञान, रसायन विज्ञान व रक्षा अध्ययन की परीक्षा प्रथम पाली में होगी। द्वितीय पाली में वाणिज्य राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, सांख्यिकी व दर्शनशास्त्र की परीक्षा होगी। परीक्षा इलाहाबाद के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन मिलेंगे प्रवेश पत्र : अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन मिलेंगे। अभ्यर्थी आठ सितंबर से आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को नेट के प्रवेश पत्र के साथ दो नवीनतम फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध न हों वे आयोग कार्यालय से 12 सितंबर तक अपना प्रत्यावेदन दे दें। इसके बाद आयोग कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं करेगा। इस परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम पहले ही आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। प्रवक्ता 2007 शिक्षाशास्त्र व प्रवक्ता 2012 के बचे 14 विषयों की परीक्षा तिथियां शीघ्र घोषित की जाएंगी।

अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को राज्य में पात्रता परीक्षा का दर्जा

जागरण ब्यूरो, लखनऊ शिक्षा के अधिकार कानून के तहत कक्षा एक से आठ तक में शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को राज्य में पात्रता परीक्षा का दर्जा मिल गया है। टीईटी को पात्रता परीक्षा देने के लिए कैबिनेट ने मंगलवार को उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 की धारा-14 में संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। नियमावली में इस संशोधन के बाद शिक्षकों की भर्ती का आधार टीईटी की मेरिट की बजाय हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अंकों के आधार पर जिला स्तर पर तैयार की जाने वाली मेरिट होगी। कैबिनेट ने नियमावली की धारा-8 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी देकर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा के रूप में टीईटी के साथ अब केंद्र सरकार द्वारा आयोजित केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) को भी मान्यता दे दी है। इस संशोधन के बाद सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकेगा। नियमावली की धारा-5 में संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकृति देकर कैबिनेट ने परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है। शेष 50 फीसदी पद प्रोन्नति से भरे जाएंगे। इससे पहले शिक्षकों के सभी पद प्रोन्नति से ही भरने की व्यवस्था थी। नियमावली की धारा-21 में संशोधन के प्रस्ताव को अनुमोदित कर कैबिनेट ने परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादलों की पुरानी व्यवस्था को भी बहाल कर दिया है। मायावती सरकार के कार्यकाल में शिक्षकों को उनकी मर्जी के मुताबिक एक से दूसरे जिले में तबादला करने की सुविधा देने के मकसद से नियमावली में संशोधन किया गया था। इन तबादलों में शिक्षिकाओं को वरीयता दी गई थी। इसके लिए शिक्षकों से बीती 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद ने हाल ही में 24,392 शिक्षकों के तबादले किए थे। इस व्यवस्था को समाप्त कर अंतर जनपदीय तबादले की पूर्व में प्रचलित व्यवस्था फिर से लागू कर दी गई है। शिक्षकों की नियुक्ति की न्यूनतम आयु 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने के लिए नियमावली की धारा-6 में भी संशोधन का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।

Saturday, August 25, 2012

UGC NET Answer Key 2012 Education Paper II Paper III Result Cutoff

UGC NET Answer Key 2012 Education Paper II Paper III Result Cutoff

University grant commission conducts National eligibility Test (UGC NET) exam twice in a year. 1st round UGC net exam is known as UGC net Exam June and 2nd UGCNET exam is known as UGC NET December. Ugc net June exam was held on 24 June 2012. University grant commission already published the official answer key of UGC NET exam June 2012. UGC NET answer key Paper 1

Answer Keys (Paper-II) SUBJECT (Education) SC09Q01 A Q02 C Q03 C Q04 C Q05 B Q06 D Q07 D Q08 C Q09 A Q10 CQ11 D Q12 A Q13 C Q14 A Q15 D Q16 C Q17 A Q18 C Q19 D Q20 CQ21 D Q22 D Q23 A Q24 B Q25 A Q26 A Q27 C Q28 A Q29 C Q30 AQ31 C Q32 C Q33 D Q34 D Q35 B Q36 A Q37 C Q38 B Q39 C Q40 CQ41 A Q42 C Q43 C Q44 D Q45 B Q46 C Q47 C Q48 B Q49 B Q50 C

SUBJECT (Education) SC09Q01 D Q02 B Q03 A Q04 B Q05 B Q06 A Q07 D Q08 D Q09 B Q10 CQ11 A Q12 A Q13 A Q14 B Q15 C Q16 B Q17 A Q18 C Q19 B Q20 BQ21 D Q22 D Q23 C Q24 D Q25 A Q26 B Q27 D Q28 A Q29 B Q30 DQ31 C Q32 C Q33 A Q34 D Q35 D Q36 A Q37 A Q38 B Q39 D Q40 CQ41 B Q42 C Q43 C Q44 B Q45 D Q46 B Q47 C

Answer Keys (Paper-III) Q.No.Q48 C Q49 B Q50 C Q51 D Q52 C Q53 A Q54 D Q55 B Q56 B Q57 BQ58 C Q59 C Q60 C Q61 D Q62 A Q63 B Q64 C Q65 A Q66 C Q67 AQ68 D Q69 D Q70 B Q71 C Q72 B Q73 A Q74 B Q75 B

Thursday, August 23, 2012

राजकीय प्रवक्ता परीक्षा सितंबर में

राजकीय प्रवक्ता परीक्षा सितंबर में

जासं, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने बहुप्रतीक्षित राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता पद के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा तीन तिथियों में सितंबर में होगी। 2007 में मांगे गए प्रवक्ता के छह विषयों में पांच की परीक्षा 17 व 18 सितंबर को होगी। इसमें चार हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसमें से एक विषय की परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। प्रवक्ता-2012 में प्रवक्ता के 15 विषयों के लिए परीक्षा 28 सितंबर को होगी। इसमें 14,500 अभ्यर्थी भाग लेंगे। आयोग परीक्षा संबंधित विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी करेगा। लोक सेवा आयोग ने 2007 में राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पद पर आवेदन मांगा था। आयोग ने 26 विषयों में से 20 की परीक्षा पहले ले ली थी। छह विषयों में प्राचीन इतिहास, इतिहास, कम्प्यूटर साइंस, बीएड व माइक्रोबायोलॉजी के प्रवक्ता पदों के लिए परीक्षा 17 व 18 सितंबर को कराने का निर्णय लिया गया है। इनमें से एजुकेशन प्रवक्ता की परीक्षा नवंबर में आयोजित होगी। 29 विषयों में बचे 14 विषय व प्रवक्ता-2007 के एजुकेशन की परीक्षा 15 नवंबर से पहले ही होगी।

Wednesday, August 22, 2012

UPTET : शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मंजूरी

UPTET : शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मंजूरी

भर्ती प्रक्रिया को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से पास कराने की तैयारी

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में होने वाली 78 हजार शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। शिक्षा विभाग ने तकनीकी पहलुओं के परीक्षण के लिए न्याय विभाग को फाइल भेजी है। बताया जाता है कि हाईकोर्ट में 27 अगस्त को होने वाली सुनवाई से पहले कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से इसे पास कराने की तैयारी है, क्योंकि राज्य सरकार को वहां स्थिति स्पष्ट करनी है कि उसने क्या निर्णय किया। इसके बाद केंद्र सरकार से अनुमति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी

यूपी में 78 हजार 325 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसमें 72 हजार 825 बीएड डिग्रीधारकों और 5500 सीटें बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी वालों के लिए होंगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली और भर्ती प्रक्रिया की मंजूरी कैबिनेट से लेना है।

बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे वित्त विभाग की मंजूरी मिल गई है। शिक्षकों की भर्ती का मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है और राज्य सरकार को भर्ती प्रक्रिया के संबंध में 27 अगस्त को पूरी स्थिति स्पष्ट करनी है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग इससे पहले कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इसे पास कराना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि 27 अगस्त से पहले यदि स्थिति साफ न हुई तो हाईकोर्ट से कुछ समय और मांग लिया जाएगा।

इस बीच केंद्र से भी भर्ती की अनुमति के लिए राज्य सरकार प्रयास करती रहेगी, क्योंकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 1 जनवरी 2012 तक भर्ती की अनुमति दी थी और यह समय सीमा समाप्त हो चुकी है।

News Source : Amar Ujala ( 22.8.12)

**************************************

Answer Key of RAS Pre-Exam 2012

Answer Key of RAS Pre-Exam 2012 : 1. GK & GENERAL SCIENCE

Answer Key of RAS Pre-Exam 2012 : 1. Agriculture 2 Agriculture Engg. 3 Animal Husb. & Vete.Sc. 4. Botany 5.Chemistry 6.Civil Engg. 7.Commerce 8.Crop Husb. with Horticul. 9.Computer Engg. 10.Computer Science 11.Dairy Proc. & Technology 12.Economics 13.Electrical Engg. 14.Electronics & Telec Engg. 15.Geography 16.Geology 17.Indian History 18.Law 19.Mathematics 20..Mechanical Engg. 21.Mining Engg. 22.Philosophy 23.Political Science 24.Psychology 25.Public Administration 26.Statistics 27.Zoology

Tuesday, August 21, 2012

Expected cutoff marks for ugc net june 2012

Expected cutoff marks for ugc net june 2012

Category

Qualifying Cut-off Marks for in Eligibility for Lectureship UGC-NET held on JUNE 2012

       
           
 

Paper-I

Paper-II

Paper-I + Paper-II

Paper-III

Paper-I + Paper-II + Paper-III

GEN

40 (40%)

40 (40%)

100 (50%)

82-84 (55%)

206-210(60%)

OBC(NCL)

35 (35%)

35 (35%)

90(45%)

74-76 (50%)

188-192(55%)

SC/ST/PH/VH

35 (35%)

35 (35%)

80(40%)

66-68 (45%)

174-178 (50%)

Category

Qualifying Cut-off Marks for in Eligibility for JRF UGC-NET held on

JUNE 2012

       
           
 

Paper-I

Paper-II

Paper-I + Paper-II

Paper-III

Paper-I + Paper-II + Paper-III

GEN

60 (60%)

60 (60%)

120 (60%)

245 (70%)

 

OBC(NCL)

55 (55%)

55 (55%)

110(55%)

228 (65%)

 

SC/ST/PH/VH

55 (55%)

55 (55%)

100(50%)

210 (60%)

 

Kindly have a look for the Previous Record and Decide

For Jun 2011 - the Cut Off Marks as Below :-

http://oldwebsite.ugc.ac.in/inside/gradesearch11j.html

Criteria for Qualifying the UGC-NET held on June 26, 2011.

Category

Qualifying Cut-off Marks for Lectureship Eligibility in UGC-NET held on 26.06.2011

     
 

Paper-I

Paper-II

Paper-I + Paper-II

Paper-III

GEN

40 (40%)

40 (40%)

100 (50%)

90 (45%)

OBC/PH/VH

35 (35%)

35 (35%)

90 (45%)

80 (40%)

SC/ST

35 (35%)

35 (35%)

80 (40%)

70 (35%)

Category

Qualifying Cut-off Marks for Junior Research Fellowship in UGC-NET held on 26.06.2011

     
 

Paper-I

Paper-II

Paper-I + Paper-II

Paper-III

GEN

40 (40%)

40 (40%)

100 (50%)

100 (50%)

OBC/PH/VH

35 (35%)

35 (35%)

90 (45%)

90 (45%)

SC/ST

35 (35%)

35 (35%)

80 (40%)

80 (40%)

For December 2011- the Cut Off Marks as Below:-

http://oldwebsite.ugc.ac.in/inside/gradesearch11d.html

Criteria for Qualifying the UGC-NET held on December 24, 2011.

Category

Qualifying Cut-off Marks for Lectureship Eligibility in UGC-NET held on 24.12.2011

     
 

Paper-I

Paper-II

Paper-I + Paper-II

Paper-III

GEN

40 (40%)

40 (40%)

100 (50%)

90 (45%)

OBC(NCL)

35 (35%)

35 (35%)

90 (45%)

80 (40%)

SC/ST/PH/VH

35 (35%)

35 (35%)

80 (40%)

70 (35%)

Category

Qualifying Cut-off Marks for Junior Research Fellowship in UGC-NET held on 24.12.2011

       
 

Paper-I

Paper-II

Paper-I + Paper-II

Paper-III

Paper-I + Paper-II + Paper-III

GEN

40 (40%)

40 (40%)

100 (50%)

100 (50%)

218 (54.50%)

OBC(NCL)

35 (35%)

35 (35%)

90(45%)

90 (45%)

198(49.50%)

SC/ST/PH/VH

35 (35%)

35 (35%)

80(40%)

80 (40%)

178 (44.50%)

Syllabus of Jharkhand Sachivalaya Sahayak

Syllabus of Jharkhand Sachivalaya Sahayak

Examination Pattern : Examination will be completed on two phase. First is preliminary and second and last is Main examination. In both phase question will be objective. 3 marks will be given for right marks and one marks deducted for every wrong marks and total 2 hours will be given for completion of this exam. Negative Marks will be applicable in examination.

Preliminary examination

In preliminary examination there will be only one subject General Knowledge.

General Studies - 30 Questions

General Sceience & Mathematics - 30 Questions

Mental Ability Test - 30 Questions

Knowledge of Computer - 30 Questions

प्रारम्भिक परीक्षा का पाठ्यक्रम:-

खंड (क):- सामान्य अध्ययन:- इसमें प्रष्नों का उद्देष्य अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के सम्बन्ध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी सम्बन्धी ऐसे प्रष्न भी शामिल किये जायेंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी षिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें झारखण्ड, भारत और इसके पड़ोसी देषों के सम्बन्ध में विषेष रूप से यथा सम्भव प्रष्न पूछे जा सकते हैं।

(प) सम-सामयिक विषय:- वैज्ञानिक प्रगति,राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएं, पुस्तक, लिपि, राजधानी,मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनाएं।

(पप) भारत देष:- भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल,आर्थिक परिदृष्य, स्वतंत्रता आन्दोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विषेषताएं, एवं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देष की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन में झारखण्ड का योगदान।

खंड (ख):- सामान्य विज्ञान एवं गणित:- निम्न विषय से यथासंभव प्रष्न पूछे जा सकते है:-

(प) सामान्य विज्ञान:- सामान्य विज्ञान के प्रष्न पत्र में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ एवं परिबोध से सम्बन्धित विषय रहेंगे, जैसा कि एक सुषिक्षित व्यक्ति से, जिसने किसी विज्ञान विषय का विषेष अध्ययन नहीं किया हो, अपेक्षित है।

(पप) गणित:- इसमें सामान्यतः प्रवेषिका स्तर के प्रष्न पूछे जा सकते है।

खंड (ग):-मानसिक क्षमता जाँच:-

इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रष्न पूछे जा सकते है ं। इस घटक में निम्न से सम्बन्धित यथासंभव प्रष्न पूछे जा सकते हैं- सादृष्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विष्लेषण, दृष्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, सम्बन्ध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कषक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृखंला एवं कूट लेखन एवं कूट व्याख्या।

खंड (घ):- कम्प्यूटर का मूलभूत ज्ञान:-

इसमें कम्प्यूटर में उपलब्ध उपकरणों एवं संचालन की विधि की जानकारी से सम्बन्धित प्रष्न पूछे जा सकते हैं।

मुख्य परीक्षा-मुख्य परीक्षा के लिये दो पत्र होंगे:-

(क) प्रष्न पत्र 1 - विषय हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान:-

इस परीक्षा के लिए प्रष्न बहुविकल्पीय एवं वस्तुनिष्ठ होंगे।

इस विषय में अर्हतांक 30प्रतिषत है जो अनिवार्य है। जो उम्मीदवार इस विषय में 30 प्रतिषत अंक प्राप्त नहीं करेंगे, उनके मुख्य परीक्षा के दूसरे विषय सामान्य ज्ञान (मुख्य) (प्रष्न पत्र-2) का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा तथा वे मुख्य परीक्षा में योग्यता प्राप्त नहीं समझे जायेंगे। प्राप्त अंक की गणना मेधा सूची के परियोजनार्थ की जायेगी।

(ख) प्रष्न पत्र 2 - विषय सामान्य ज्ञान (मुख्य):-

इस परीक्षा के लिए प्रष्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।

(पप) प्रष्न पत्र2 सामान्य ज्ञान (मुख्य) में विषय एवं प्रष्नों की संख्या निम्नवत् होगीः-

सामान्य अध्ययन, समसामयिक विषय, भारत देष एवं सामान्य विज्ञान - 30 प्रष्न होंगे।

(ख) अंकगणित - 30 प्रष्न होंगे।

(ग) मानसिक क्षमता जाँच - 30प्रष्न होंगे।

(घ) कम्प्यूटर का मूल ज्ञान - 30 प्रष्न होंगे।

Examination date………….

30-09-2012

Saturday, August 18, 2012

Recruitment of Postal Assistants in Uttar Pradesh (UP) Postal Circle

Recruitment of Postal Assistants in Uttar Pradesh (UP) Postal Circle

Deaprtment of Posts, India

Office of the Chief Postmaster General

Uttar Pradesh (UP) Circle, Lucknow 226001

Recruitment of Postal Assistants in Uttar Pradesh (UP) Postal Circle

Applications in the prescribed format are called for the following posts of Postal Assistants and Sorting Assistants :

Postal Assistant : Total Posts 700 Pay Scale : Rs.5200-20200 Grade Pay Rs.2400 Age : 18-25 years

Qualification : Pass in 10+2 or 12th with English as a compulsory subject and should have studied the Hindi Language as a subject at the least upto Matriculation or equivalent.

Application forms are available in the Head Post Office and Mukhya Dak Ghars in all District Hqs under UP circle from 11/08/2012, on payment of Rs.50/- by cash. Rs. 200 Extra Fee

How to Apply : Application duly completed along with relevant certificates should be submitted to the concerned postal division where candidates want to apply

For details visit - http://www.indiapost.gov.in/Recruitment.aspx
********************************
GOVERNMENT OF INDIA
DEPARTMENT OF POSTS
OFFICE OF THE CHIEF POSTMASTER GENERAL
KERALA CIRCLE, THIRUVANANTHAPURAM- 695 033
Notification No. RECTT/4-3/2011/II dated at Thiruvananthapuram 33, the 11th August 2012
DIRECT RECRUITMENT OF POSTAL ASSISTANTS/SORTING ASSISTANTS / POSTAL ASSISTANTS (SAVINGS BANK CONTROL ORGANIZATION)
Applications are invited from the eligible Applicants for filling of vacancies of POSTAL
ASSISTANTS/SORTING ASSISTANTS/POSTAL ASSISTANTS (SAVINGS BANK CONTROL ORGANIZATION)

वेन जिया मिस व‌र्ल्ड, वान्या चूकीं

वेन जिया मिस व‌र्ल्ड, वान्या चूकीं

बीजिंग, प्रेट्र अर्थव्यवस्था और खेल के बाद ड्रैगन ने सौंदर्य की दुनिया में भी अपना लोहा मनवा लिया है। चीन के ऑरडास शहर में शनिवार को संपन्न वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिता में चीन की वेन जिया यू के सिर मिस व‌र्ल्ड-2012 का ताज सजा। मिस इंडिया वान्या मिश्रा को शीर्ष सात प्रतिभागियों में जगह पाकर ही संतोष करना पड़ा। यह दूसरा मौका है जब मिस चाइना को सौंदर्य के इस प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया है। डोंगशेंग फिटनेस सेंटर स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में वेनेजुएला निवासी पिछले वर्ष की मिस व‌र्ल्ड इवियान सार्कोस ने अपना ताज वेन के सिर पर सजाया। 23 वर्षीया वेन संगीत की छात्रा हैं और वह संगीत की शिक्षिका बनना चाहती हैं। वेल्श की सोफी मोउल्ड्स दूसरे और आस्ट्रेलिया की जेसिका कहावटी तीसरे स्थान पर रहीं। वान्या सात के आगे तो नहीं पहुंच पाई लेकिन मिस सोशल मीडिया और ब्यूटी विद ए परपस का खिताब जीतने में सफल रहीं। वान्या सेमी फाइनल में वर्ष 1981 की फिल्म उमराव जान के गाने दिल चीज क्या है आप.. पेश कर फाइनल में पहुंचने वाली सात सुंदरियों में जगह पाने में कामयाब रहीं थीं। वान्या को संभावित विजेता माना जा रहा था। इससे पहले भारतीय सुंदरियों ने अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर भारतीय खूबसूरती का परचम लहराया है। मिस व‌र्ल्ड का खिताब वेनेजुएला के साथ सबसे अधिक बार भारतीय सुंदरियों ने ही जीता है। दो बार (1994 और 2000) ऐसा भी हो चुका है कि एक ही साल में मिस व‌र्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब भारतीय सुंदरियों ने जीता।

Friday, August 17, 2012

Minimum Passing marks In UGC net exam 24 June 2012 Qualifying Cut off marks all paper

Minimum Passing marks In UGC net exam 24 June 2012 Qualifying Cut off marks all paper

first of all you have to know about UGC Net Exam that their are no negative marking in CSIR UGC NET June 2012. this time candidates are allowed to carry the carbon printout of OMR Response Sheets with them on conclusion of the examination. that's why they can check their answer through UGC net answer Key / UGC NET answer Sheet Provide By UGC for All subject and All paper ( paper I Paper II paper III). how ever ugc yet not publish NET Exam 24 June 2012 answer key officially. but its expectation that UGC publish it as soon as in upcoming weeks. The syllabus of UGC Net Paper-I, Paper-II and Paper-III was remain the same to previous years. Only such candidates who obtain the minimum required marks /Minimum Passing marks In UGC net exam 24 June 2012 in each Paper (Paper 1 paper 2 paper 3), particularly, as mentioned heree, will be considered for final preparation of UGC NET result 2012.However, the final qualifying criteria (UGC net JRF minimum qualifying marks)for Junior Research Fellowship (JRF) and eligibility for Lectureship shall be decided by UGC before declaration of result.

Tuesday, August 14, 2012

Question Papers, Keys and Online Feedback System for Answer Keys (for UGC NET held on 24th June, 2012)

Question Papers, Keys and Online Feedback System for Answer Keys (for UGC NET held on 24th June, 2012)

National Eligibility Test June, 2012

for Junior Research Fellowship and Eligibility for Lectureship

Announcements

The Question Papers, Keys and Online Feedback System for Answer Keys (for UGC NET held on 24th June, 2012) are available. Click here to view/download:-

>> Question Papers

>> Answer Key
The students who had appeared in NET held on 24th June, 2012 can give online feedback upto 21st August, 2012 (midnight). Click here to submit:-

>> Online Feedback for Answer Key
The final result will be prepared on the basis of updated keys.

No further grievance of the students regarding the keys will be entertained after 21st August, 2012.

Tuesday, August 7, 2012

पीएचडी में दाखिले को देना होगा एक और इम्तिहान

पीएचडी में दाखिले को देना होगा एक और इम्तिहान

नवनीत मिश्र जौनपुर : पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की जंग का सामना कर चुके अभ्यर्थियों को अभी एक और इम्तिहान से गुजरना होगा। छह माह के कोर्स वर्क की परीक्षा में पास होंगे तभी पीएचडी में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, अन्यथा संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बावजूद पीएचडी की डिग्री लेने की हसरत अधूरी रह जाएगी। दरअसल यूजीसी के रेगुलेशन के मुताबिक बगैर कोर्स वर्क पास किए अभ्यर्थी पीएचडी में दाखिला नहीं ले सकते। यह नियम वर्ष 2009 के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले पुराने अभ्यर्थियों पर भी लागू होगा। उनकी पीएचडी डिग्री तभी मान्य होगी, जब कोर्स वर्क पूरा कर लेंगे। कोर्स वर्क अनिवार्य करने के पीछे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का मकसद शोध की गुणवत्ता को ऊंचा उठाने की पहल करना है। जानकारों के अनुसार यूजीसी के संज्ञान में आयाथा कि गाइड के अंडर में डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन हो जाने से अभ्यर्थियों में शोध के प्रति पर्याप्त समझ विकसित नहीं हो पा रही थी। इसी के मद्देनजर रिसर्च मेथेडोलॉजी (शोध के तौर तरीके) से परिचित कराने के लिए अब छह माह का कोर्स वर्क करना अनिवार्य कर दिया गया है। कोर्स वर्क के दौरान अभ्यर्थियों को शोध की बुनियादी बातों, विषय की तह तक जाने के टिप्स व कंप्यूटर की जानकारी दी जाएगी। कोर्स वर्क में कैसे होगा प्रवेश राममनोहर लोहिया विवि फैजाबाद द्वारा कराई गई पीएचडी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से अब राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा आवेदन मांगे जाएंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित विषयों के मद्देनजर सम्बद्ध कॉलेजों में कोर्स वर्क के सेंटर बनाए जाएंगे जहां विषयवार अभ्यर्थियों को दाखिला मिलेगा। छह माह की अवधि पूरी होने के बाद कोर्स वर्क की परीक्षा होगी। इसमें सफल होने पर ही अभ्यर्थियों को मनपसंद गाइड के निर्देशन में पीएचडी में रजिस्ट्रेशन कराने की अर्हता प्रदान की जाएगी। पूविवि की तैयारियां सुस्त वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय की इस बाबत तैयारियां फिलहाल सुस्त चल रही हैं। विवि प्रशासन का कहना है कि फैजाबाद विवि व शासन के निर्देशों की प्रतीक्षा की जा रही है। यहां बता दें कि विवि में लगभग 70 फीसदी विषयों की अध्ययन परिषद की बैठकें हो चुकी हैं। मगर प्राचीन इतिहास को छोड़कर अन्य किसी विषय का कोर्स वर्क विशेषज्ञ तैयार नहीं कर सके हैं। कोर्स वर्क के सेंटर का अभी निर्धारण नहीं हो सका है।