Saturday, August 18, 2012

वेन जिया मिस व‌र्ल्ड, वान्या चूकीं

वेन जिया मिस व‌र्ल्ड, वान्या चूकीं

बीजिंग, प्रेट्र अर्थव्यवस्था और खेल के बाद ड्रैगन ने सौंदर्य की दुनिया में भी अपना लोहा मनवा लिया है। चीन के ऑरडास शहर में शनिवार को संपन्न वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिता में चीन की वेन जिया यू के सिर मिस व‌र्ल्ड-2012 का ताज सजा। मिस इंडिया वान्या मिश्रा को शीर्ष सात प्रतिभागियों में जगह पाकर ही संतोष करना पड़ा। यह दूसरा मौका है जब मिस चाइना को सौंदर्य के इस प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया है। डोंगशेंग फिटनेस सेंटर स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में वेनेजुएला निवासी पिछले वर्ष की मिस व‌र्ल्ड इवियान सार्कोस ने अपना ताज वेन के सिर पर सजाया। 23 वर्षीया वेन संगीत की छात्रा हैं और वह संगीत की शिक्षिका बनना चाहती हैं। वेल्श की सोफी मोउल्ड्स दूसरे और आस्ट्रेलिया की जेसिका कहावटी तीसरे स्थान पर रहीं। वान्या सात के आगे तो नहीं पहुंच पाई लेकिन मिस सोशल मीडिया और ब्यूटी विद ए परपस का खिताब जीतने में सफल रहीं। वान्या सेमी फाइनल में वर्ष 1981 की फिल्म उमराव जान के गाने दिल चीज क्या है आप.. पेश कर फाइनल में पहुंचने वाली सात सुंदरियों में जगह पाने में कामयाब रहीं थीं। वान्या को संभावित विजेता माना जा रहा था। इससे पहले भारतीय सुंदरियों ने अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर भारतीय खूबसूरती का परचम लहराया है। मिस व‌र्ल्ड का खिताब वेनेजुएला के साथ सबसे अधिक बार भारतीय सुंदरियों ने ही जीता है। दो बार (1994 और 2000) ऐसा भी हो चुका है कि एक ही साल में मिस व‌र्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब भारतीय सुंदरियों ने जीता।

Friday, August 17, 2012

Minimum Passing marks In UGC net exam 24 June 2012 Qualifying Cut off marks all paper

Minimum Passing marks In UGC net exam 24 June 2012 Qualifying Cut off marks all paper

first of all you have to know about UGC Net Exam that their are no negative marking in CSIR UGC NET June 2012. this time candidates are allowed to carry the carbon printout of OMR Response Sheets with them on conclusion of the examination. that's why they can check their answer through UGC net answer Key / UGC NET answer Sheet Provide By UGC for All subject and All paper ( paper I Paper II paper III). how ever ugc yet not publish NET Exam 24 June 2012 answer key officially. but its expectation that UGC publish it as soon as in upcoming weeks. The syllabus of UGC Net Paper-I, Paper-II and Paper-III was remain the same to previous years. Only such candidates who obtain the minimum required marks /Minimum Passing marks In UGC net exam 24 June 2012 in each Paper (Paper 1 paper 2 paper 3), particularly, as mentioned heree, will be considered for final preparation of UGC NET result 2012.However, the final qualifying criteria (UGC net JRF minimum qualifying marks)for Junior Research Fellowship (JRF) and eligibility for Lectureship shall be decided by UGC before declaration of result.

Tuesday, August 14, 2012

Question Papers, Keys and Online Feedback System for Answer Keys (for UGC NET held on 24th June, 2012)

Question Papers, Keys and Online Feedback System for Answer Keys (for UGC NET held on 24th June, 2012)

National Eligibility Test June, 2012

for Junior Research Fellowship and Eligibility for Lectureship

Announcements

The Question Papers, Keys and Online Feedback System for Answer Keys (for UGC NET held on 24th June, 2012) are available. Click here to view/download:-

>> Question Papers

>> Answer Key
The students who had appeared in NET held on 24th June, 2012 can give online feedback upto 21st August, 2012 (midnight). Click here to submit:-

>> Online Feedback for Answer Key
The final result will be prepared on the basis of updated keys.

No further grievance of the students regarding the keys will be entertained after 21st August, 2012.

Tuesday, August 7, 2012

पीएचडी में दाखिले को देना होगा एक और इम्तिहान

पीएचडी में दाखिले को देना होगा एक और इम्तिहान

नवनीत मिश्र जौनपुर : पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की जंग का सामना कर चुके अभ्यर्थियों को अभी एक और इम्तिहान से गुजरना होगा। छह माह के कोर्स वर्क की परीक्षा में पास होंगे तभी पीएचडी में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, अन्यथा संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बावजूद पीएचडी की डिग्री लेने की हसरत अधूरी रह जाएगी। दरअसल यूजीसी के रेगुलेशन के मुताबिक बगैर कोर्स वर्क पास किए अभ्यर्थी पीएचडी में दाखिला नहीं ले सकते। यह नियम वर्ष 2009 के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले पुराने अभ्यर्थियों पर भी लागू होगा। उनकी पीएचडी डिग्री तभी मान्य होगी, जब कोर्स वर्क पूरा कर लेंगे। कोर्स वर्क अनिवार्य करने के पीछे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का मकसद शोध की गुणवत्ता को ऊंचा उठाने की पहल करना है। जानकारों के अनुसार यूजीसी के संज्ञान में आयाथा कि गाइड के अंडर में डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन हो जाने से अभ्यर्थियों में शोध के प्रति पर्याप्त समझ विकसित नहीं हो पा रही थी। इसी के मद्देनजर रिसर्च मेथेडोलॉजी (शोध के तौर तरीके) से परिचित कराने के लिए अब छह माह का कोर्स वर्क करना अनिवार्य कर दिया गया है। कोर्स वर्क के दौरान अभ्यर्थियों को शोध की बुनियादी बातों, विषय की तह तक जाने के टिप्स व कंप्यूटर की जानकारी दी जाएगी। कोर्स वर्क में कैसे होगा प्रवेश राममनोहर लोहिया विवि फैजाबाद द्वारा कराई गई पीएचडी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से अब राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा आवेदन मांगे जाएंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित विषयों के मद्देनजर सम्बद्ध कॉलेजों में कोर्स वर्क के सेंटर बनाए जाएंगे जहां विषयवार अभ्यर्थियों को दाखिला मिलेगा। छह माह की अवधि पूरी होने के बाद कोर्स वर्क की परीक्षा होगी। इसमें सफल होने पर ही अभ्यर्थियों को मनपसंद गाइड के निर्देशन में पीएचडी में रजिस्ट्रेशन कराने की अर्हता प्रदान की जाएगी। पूविवि की तैयारियां सुस्त वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय की इस बाबत तैयारियां फिलहाल सुस्त चल रही हैं। विवि प्रशासन का कहना है कि फैजाबाद विवि व शासन के निर्देशों की प्रतीक्षा की जा रही है। यहां बता दें कि विवि में लगभग 70 फीसदी विषयों की अध्ययन परिषद की बैठकें हो चुकी हैं। मगर प्राचीन इतिहास को छोड़कर अन्य किसी विषय का कोर्स वर्क विशेषज्ञ तैयार नहीं कर सके हैं। कोर्स वर्क के सेंटर का अभी निर्धारण नहीं हो सका है।