Friday, July 6, 2012

टीईटी की विसंगतियां दूर करे सरकार:

बस में तोड़फोड़ कर पथराव किया, सिविल लाइंस थाने पर हंगामा

बवाल पर लठियाए गए टीईटी अभ्यर्थी

•अमर उजाला ब्यूरो

इलाहाबाद। लंबे अरसे से चयन का इंतजार कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों केसब्र का बांध गुरुवार को टूट गया। प्रदेश सरकार की तरफ से प्राथमिक शिक्षक पद पर चयन में हो रही ढिलाई से खफा अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए और सिविल लाइंस में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित युवकों ने सड़क पर पथराव कर बसों में तोड़फोड़ की। नारेबाजी के दौरान भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा तो प्रदर्शनकारी दूसरे इलाके में पहुंच हंगामा करने लगे। तोड़फोड़ के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद दर्जनों की संख्या में जमा हुए छात्रों ने सिविल लाइंस थाने के गेट पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने लाठी चला दी। युवकों को पिटाई कर भगा दिया गया। लाठी चलने से सड़क पर अफरातफरी मच गई। छात्र नारेबाजी करते हुए इधर-उधर भागते रहे।

टीईटी अभ्यर्थी चयन की मांग को लेकर काफी दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मामला हाईकोर्ट में है। इस मामले में प्रदेश सरकार के रवैये से नाखुश अभ्यर्थी गुरुवार को सड़क पर उतर हंगामा करने लगे। करीब तीन दर्जन छात्र सिविल लाइंस स्थित एकलव्य चौराहा पहुंचे और सड़क पर नारेबाजी तथा शोरशराबा करने लगे। गुस्साए छात्रों ने सिटी बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस ने छात्रों को वहां से खदेड़ा तो वह पथराव कर भागने लगे। मौके से नैनी निवासी सुल्तान अहमद समेत दो छात्रों को सिविल लाइंस पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोपहर में दोनों छात्रों को थाने लाया गया तो आक्रोशित छात्रों ने थाने का घेराव कर दिया। कई युवक थाने के सामने जमीन पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कुछ देर इंतजार के बाद पुलिस ने लाठी चला दी। छात्रों को लाठी पड़ी तो वह शोर मचाकर भागने लगे। इसके बार पुलिस ने छात्रों को दौड़कर पीटना शुरू कर दिया। छात्रों ने लोक सेवा आयोग चौराहा, सुभाष चौराहा समेत कई और इलाके में भी हंगामा किया। एआरएम की तरफ से बस तोड़ने वालों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जमकर हुई नारेबाजी, दो छात्र हिरासत में लिए गए

टीईटी की विसंगतियां दूर करे सरकार: कोर्ट

इलाहाबाद। प्राथमिक शिक्षा विभाग में 72825 सहायक अध्यापकों के पदों पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती के मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को अंतिम मौका दिया है। अदालत ने कहा है कि टीईटी की विसंगतियों को चार हफ्ते में दूर कर लिया जाए। सरकार टीईटी परीक्षा की पारदर्शिता और अन्य विषयों पर अपना फैसला लेकर अदालत में हलफनामा दाखिल करे।

मामले की सुनवाई के लिए छह अगस्त 2012 की तिथि नियत करते हुए न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने कहा कि केवल राज्य सरकार द्वारा निर्णय न ले पाने के कारण सहायक अध्यापकों की नियुक्तियां अधर में लटकी हैं। अत: राज्य सरकार इस विषय पर अपना निर्णय लेने में और विलंब न करे। अपर महाधिवक्ता सीबी यादव ने अदालत को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले पर शीघ्र निर्णय लेने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। इस आश्वासन के बाद अदालत ने छह अगस्त की तिथि नियत की है। उल्लेखनीय है कि यादव कपिल देव और अन्य की ओर से सहायक अध्यापक पद पर चयन और नियुक्ति के लिए दिसंबर 2011 में जारी विज्ञापन को चुनौती दी गई थी। इस पर अदालत ने विज्ञापन पर रोक लगा दी थी। इस बीच बीटीसी अभ्यर्थियों ने भी याचिका दाखिल करके सहायक अध्यापक पद के लिए नए सिरे से प्रशिक्षण देने से छूट की मांग की थी। अदालत के निर्देश पर सरकार ने हलफनामा दिया कि बीटीसी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण से मुक्त रखा जाएगा। अभ्यर्थियों ने टीईटी चयन को सहायक अध्यापक भर्ती में मेरिट न बनाए जाने की भी मांग की है। इन सभी विसंगितयों का निस्तारण छह अगस्त तक होने की संभावना है।

•लोक सेवा आयोग चौराहा, सुभाष चौराहा समेत कई और इलाके में भी हंगामा

देवबंद की डिग्री पर चयन निरस्त करना गलत

इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने जमातुल इस्लामिया दारूल उलूम देवबंद की फाजिल डिग्री के आधार पर सहायक अध्यापक पद पर चयन हेतु अर्हता न मानने को गलत ठहराया है। इस आधार पर सहायक अध्यापक के चयन को निरस्त करने संबंधी आदेश भी रद कर दिया है। कोर्ट का मानना है कि सहायक अध्यापक पद पर चयन के लिए अर्हता स्नातक और बीएड की डिग्री है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंक मेरिट बनाने के लिए आवश्यक हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने मुजफ्फर नगर के सरफराज अहमद की याचिका पर दिया है।

अदालत का मानना था कि याची का चयन नियमानुसार किया गया है, इसलिए उसके चयन को निरस्त किया जाना अवैधानिक कार्य है। सरफराज को सेवा में मानते हुए उसे बकाया वेतन का भुगतान करने का भी निर्देश दिया है। प्रदेश सरकार का कहना था कि फाजिल की डिग्री उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल डिग्री के समकक्ष नहीं है। इसलिए चयन अवैध माना गया। सरफराज का चयन प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पद पर नियमानुसार हुआ था। उसे मथुरा विकास क्षेत्र चर्थवाल में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी गई थी।

Thursday, July 5, 2012

Sarkari Naukri Recruitment Result - UPTET, BETET Merit/Counselling/Appointment: UPTET : टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा!

Sarkari Naukri Recruitment Result - UPTET, BETET Merit/Counselling/Appointment: UPTET : टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा!: UPTET : टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा!  लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (...

Wednesday, July 4, 2012

टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा मिलेगा

जागरण ब्यूरो, लखनऊ बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मेरिट को ही चयन का आधार बनाने के मायावती सरकार के फैसले को सपा सरकार ने बदलने का फैसला कर लिया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की मंशा पर अमल करते हुए शासन ने टीईटी को राज्य में अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा देने की तैयारी कर ली है। इसके लिए उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में संशोधन को निरस्त कर शिक्षकों के चयन की पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाएगा। इस संशोधन पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद पिछले साल 13 नवंबर को आयोजित टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा हासिल हो जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों को जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी है। एनसीटीई ने 11 फरवरी 2011 को राज्यों को जारी दिशानिर्देश में टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा माना था। एनसीटीई की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार ने भी सात सितंबर 2011 को शासनादेश जारी करते हुए टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा दिया था। परीक्षा से चार दिन पहले नौ नवंबर 2011 को राज्य सरकार ने कैबिनेट की मंजूरी से उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली के नियम-14 में संशोधन कर दिया था। नियमवाली में इस 12वें संशोधन के जरिये टीईटी की मेरिट को ही शिक्षकों के चयन का आधार बना दिया गया। बाद में टीईटी के परीक्षा परिणाम में धांधली उजागर हुई। उधर हाईकोर्ट ने शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। लिहाजा बीते वर्ष आयोजित टीईटी को लेकर अनिश्चितता का माहौल बन गया था।

http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=15&edition=2012-07-05&pageno=11

Tuesday, July 3, 2012

दैनिक जीवन में उपयोगी स्वदेशी सामान की सूची

दैनिक जीवन में उपयोगी स्वदेशी सामान की सूची

दैनिक जीवन में उपयोगी स्वदेशी सामान की सूची

उत्पाद

विदेशी

स्वदेशी

टूथपेस्ट/ दन्त मंजन

अधिकतर टूथपेस्ट हड्डियों के चूरे से बनते हैं.

कोलगेट,हिंदुस्तान लीवर(क्लोजअप, पेप्सोडेंट,

ऐम, सिबाका), अक्वाफ्रेश,

एमवे, फोर्हेंस,ओरलाबी,क्वांटम आदि.

दन्तकान्ति,दंतमंजन(पतंजलि), एमडीएच,

विको वज्रदंती, बैद्यनाथ, गुरुकुल फार्मेसी, चॉईस,

नीम, एंकर, मिस्वाक, बबूल, प्रोमिस आदि.

टूथब्रश

कोलगेट, क्लोजअप, पेप्सोडेंट, अक्वाफ्रेश, सिबाका आदि

पतंजलि टूथब्रश, प्रॉमिस,अजय,अजंता,मोनेट,

रॉयल,क्लासिक,डॉ. स्ट्राक आदि

नहाने का साबुन

हिंदुस्तान लीवर ( लक्स, लिरिल, लाइफ बॉय, लेसंस,

डेनिम, कैमे,डव, रेवलान, पेअर्स, रेक्सोना, ब्रीज, हमाम, के)

पोंड्स, डिटोल, क्लीर्सिल, पामोलिव, एमवे,जोन्सन बेबी आदि


काया कांति(पतंजलि), निरमा, मेडिमिक्स, नीम, नीमा,

जेसमीन, मैसूर, सेंदल, कुटीर, सहारा, हिमानी, ग्लिसरीन, गोदरेज,

(सिंथोल, फेयर ग्लो, शिकाकाई, गंगा), विप्रो, संतूर आदि

शैम्पू

हिंदुस्तान लीवर( लक्स, क्लिनिक प्लस, सनसिल्क,

रेव्लान, लक्मे) प्रोक्टर एंडगैम्बल( पैंटीन, मेडिकेयर), पोंड्स ओल्ड स्पाइस, शावर टू शावर, हेड एंड शोल्डर, जोन्सन बेबी आदि

केश कांति(पतंजलि), विप्रो, पार्क अवेन्यु, स्वस्तिक,

आयुर हर्बल, केश निखर, हेयर एंड केयर, नाइसिल अर्निका, वेलवेट, डाबर वाटिका, बजाज, नाइल, गोदरेज आदि

कपडे बर्तन धोने

के साबुन पाउडर

नील

हिंदुस्तान लीवर( सर्फ़, ऋण, सनलाइट, व्हील, ओके, विम)

एरियल, चैक, हेंको, रिविल, एमवे, क्वांटम.

ऊनी कपड़ो के लिए: वूल वाश, ईजी,

नील: रोबिन ब्लू, टीनोपाल, स्काईलार्क आदि

टाटा शुद्ध, नीमा, मोदी, केयर, सहारा, स्वस्तिक, विमल, हिपोलिन, फेना, ससा, टी सिरीज़, डॉ. देत, घडी

ऊनी कपड़ो के लिए: जेंटिल.

नील: उजाला, रानीपाल, निरमा, चमको, दीप आदि

शेविंग क्रीम

ओल्ड स्पाइस, पामोलिव, पौंड्स, जिलेट, इरास्मिक, डेनिम, यार्दले आदि

पार्क एवेन्यू, प्रीमियम, वीजोन, इमामी, बलसारा, गोदरेज, नीविया आदि

शेविंग ब्लेड

जिलेट(7 'क्लोक, इरास्मिक), विल्मेन, विल्तेज आदि

टोपाज, जेलेंट, सुपरमेक्स, लेज़र, अस्कवार्य, सिल्वर प्रिंस आदि

क्रीम, पाउडर

सोंदर्य प्रसाधन

हिंदुस्तान लीवर( फेयर एंड लवली, लैक्मे, डेनिम, रेव्लों) प्रोक्टर एंड गैम्बल( ओले, क्लीयेर सिल, क्लीयेरटन), चार्मिस, पांड्स, ओल्ड स्पाइस, डेटोल, नाइसिल, चार्ली, जोंसन बेबी आदि

काया कांति अलोवीरा जेल, कयाकान्ति, कांतिलेप(पतंजलि), बोरोसिल, आयुर, इमामी, विको, बोरोप्लस, बोरोलीन, हिमानी गोल्ड, नाइल, लेवेंडर, हेयेर & केयेर, वेलवेट बेबी आदि

रेडीमेड वस्त्र

रैंगलर, नाइक, ड्यूक, अडिदास, न्यूपोर्ट, प्यूमा आदि

केम्ब्रिज, पार्क एवेन्यू, ओक्ज़ेम्बर्ग, बोम्बे डाइंग, रफ एंड टफ, ट्रिगर जींस आदि

घडी

राडो, रोलेक्स, स्विसको, सीको आदि

टाईटन, एच.ऍम.टी., प्रेस्टीज, अजंता आदि

पेन, पेन्सिल

पारकर, निकल्सन, रोटोमैक, स्विस एयर, ऐड्जेल, राइडर, मित्सुबिशी, फ्लेयर, युनिबाल, पायलट, रोलगोल्ड आदि

कैमल, किन्ग्सन, शार्प, सेलो, विल्सन, टूडे, नटराज, एम्बेसेडर, लिंक, मोंटेक्स, स्टीक, संगीता, लक्सर, अप्सरा आदि.

शीतल पेय

कोका कोला(कोक, फेंटा, स्प्राईट, थम्सअप, लिम्का), पेप्सी(लहर, अप, मिरिंडा, स्लाइस) टीम, सिट्रा, क्रश, मेक्डोवल

गुलाब शरबत, बादाम शरबत (पतंजलि) , दूध लस्सी, छाछ, जूस, निम्बू पानी, नारियल पानी, शेक, ठंडाई, जलजीरा, रूहअफजा, रसना, फ्रूटी, गोदरेज, जम्पिन आदि

चाय कॉफ़ी

चाय: लिप्टन,(टाइगर, ग्रीन लेबल, येलो लेबल, चीयर्स), ब्रुक बोंड( रेड लेबल, ताजमहल), गोड्फे फिलिप्स, पोलसन, गुडरिक, सन राइज,

काफी: नेस्ले, नेस्कैफे, रिच्ब्रू.

चाय: दिव्य पेय(पतंजलि) टाटा, ब्रह्म पुत्र, असम, गिरनार

काफी: ऍम.आर., इंडियन कफे

शिशु आहार दूध

पाउडर

नेस्ले( लेक्तोज़ं, सेरेलक, नेसटम, एल.पी.ऍफ़., मिल्क मेड, नेस्प्रे, ऐवरीडे, गल्ताको) ग्लेक्सो(फेरेक्स) आदि

शहद, दालों का पानी, उबले चावल, फलों का रस. अमूल, इंडाना, सागर, तपन, मिल्क केयर आदि

आइसक्रीम

अधिकतर आइसक्रीमो में जानवरों की आंतो की परत होती है. वाल्स, क्वालिटी, डोलाप्स, कड्बरी(फैरेक्स) आदि

घर की बनी आइसक्रीम, कुल्फी, अमूल, वाडीलाल, मिल्क फ़ूड आदि

नमक

अन्नपूर्णा, कप्तान कुक(हिंदुस्तान लीवर), किसान (ब्रुक बोंड), पिल्सबरी आदि

अंकुर नमक, सिंध नमक(पतंजलि), लो-सोडियम आयरन-४५, अंकुर, टाटा, सूर्य, ताज़ा, तारा

आलू चिप्स एवं

नमकीन

अंकल चिप्स, पेप्सी( राफल्स, हास्टेस),

फन मंच आदि

बिकानो, हल्दीराम, घर में बने चिप्स, बिका जी, एवन आदि

टमाटर सॉस, फ्रूट जैम

नेस्ले, ब्रुक बोंड(किसान), मैगी, ब्राउन एंड पालसन आदि

फ्रूट जैम, ऐपल जैम, मिक्स जैम (पतंजलि), घर में बना सौस, इंडाना, प्रिया, रसना आदि

बिस्किट, चाकलेट

अधिकतर चोकलेट में आर्सेनिक नामक जहर होता है. कैडबरी(बोर्न वित, स्टार), लिप्टन, हार्लिक्स, नुट्रीन, इक्लेयर्स आदि

गुड, मूंग फली बादाम ज्यादा स्वास्थ्य प्रद है, आवला कैंडी, बेल कैंडी, बिस्किट, कैंडी(पतंजलि). ब्रितानिया, परले, बेक्मेंस, क्रीमिका, शाग्रीला, अमूल, रावल गाँव आदि

पानी

अक्वा फिना, किनले, बैली, प्योर लाइफ, इवियाँ, सैन-पैलेग्रीमो, पैरियेर आदि

घर का उबला साफ़ पानी, येस गंगा, हिमालय, कैच, रेल नीर, बिसलरी आदि

टॉनिक

बूस्ट, पोलसन, बोर्नविटा, हार्लिक्स, कोम्प्लन, स्पर्ट, प्रोटिनेक्स आदि

बादाम पाक, च्यवन प्राश, अमृत रसायन(पतंजलि), न्युट्रामॉल ,मल्टोवा

घी खाद्य तेल

नेस्ले का घी, डालडा, आई.टी.सी., हिंदुस्तान लीवर के सभी ब्रांड

परम घी, अमूल घी, गाय का देशी घी, सरसों का तेल(पतंजलि)

नोट:
१. यद्यपि सूचि प्रकाशन में पर्याप्त सावधानी रखी गई है तथापि किसी भी नवीन जानकारी से हमें अवगत अवश्य करिए तथा यदि भूलवश कोई गलती हो गयी हो तो कृपया अवगत करिए.

२. आप जहाँ भी रहते हैं, उसके आस-पास ग्रामीणों एवं लघु उद्योगियो द्वारा आपके दैनिक जीवन की कई वस्तुए बनाई जाती है. आप प्राथमिकता के आधार पर उनका प्रयोग कर गाँव को स्वावलंबी बनाये.