प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा का कार्यक्रम जारी
प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा का कार्यक्रम जारी
इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रवक्ता परीक्षा 2007 के इतिहास की परीक्षा 17 सितंबर को प्रथम सत्र में होगी। द्वितीय सत्र में बीएड की परीक्षा होगी। प्रथम सत्र का समय 9.30 से 11.30 रखा गया है। द्वितीय सत्र का समय 2.30 से 4.30 रखा गया है। 18 सितंबर को प्राचीन इतिहास, कंप्यूटर विज्ञान व माइक्रोबायोलॉजी की परीक्षा होगी। प्रवक्ता-2012 के 15 विषयों की परीक्षा 29 सितंबर को होगी। 29 सितंबर को अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान, गणित, जंतु विज्ञान, भूगोल, मनो विज्ञान, रसायन विज्ञान व रक्षा अध्ययन की परीक्षा प्रथम पाली में होगी। द्वितीय पाली में वाणिज्य राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, सांख्यिकी व दर्शनशास्त्र की परीक्षा होगी। परीक्षा इलाहाबाद के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन मिलेंगे प्रवेश पत्र : अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन मिलेंगे। अभ्यर्थी आठ सितंबर से आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को नेट के प्रवेश पत्र के साथ दो नवीनतम फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध न हों वे आयोग कार्यालय से 12 सितंबर तक अपना प्रत्यावेदन दे दें। इसके बाद आयोग कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं करेगा। इस परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम पहले ही आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। प्रवक्ता 2007 शिक्षाशास्त्र व प्रवक्ता 2012 के बचे 14 विषयों की परीक्षा तिथियां शीघ्र घोषित की जाएंगी।
No comments:
Post a Comment