वेन जिया मिस वर्ल्ड, वान्या चूकीं
बीजिंग, प्रेट्र अर्थव्यवस्था और खेल के बाद ड्रैगन ने सौंदर्य की दुनिया में भी अपना लोहा मनवा लिया है। चीन के ऑरडास शहर में शनिवार को संपन्न वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिता में चीन की वेन जिया यू के सिर मिस वर्ल्ड-2012 का ताज सजा। मिस इंडिया वान्या मिश्रा को शीर्ष सात प्रतिभागियों में जगह पाकर ही संतोष करना पड़ा। यह दूसरा मौका है जब मिस चाइना को सौंदर्य के इस प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया है। डोंगशेंग फिटनेस सेंटर स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में वेनेजुएला निवासी पिछले वर्ष की मिस वर्ल्ड इवियान सार्कोस ने अपना ताज वेन के सिर पर सजाया। 23 वर्षीया वेन संगीत की छात्रा हैं और वह संगीत की शिक्षिका बनना चाहती हैं। वेल्श की सोफी मोउल्ड्स दूसरे और आस्ट्रेलिया की जेसिका कहावटी तीसरे स्थान पर रहीं। वान्या सात के आगे तो नहीं पहुंच पाई लेकिन मिस सोशल मीडिया और ब्यूटी विद ए परपस का खिताब जीतने में सफल रहीं। वान्या सेमी फाइनल में वर्ष 1981 की फिल्म उमराव जान के गाने दिल चीज क्या है आप.. पेश कर फाइनल में पहुंचने वाली सात सुंदरियों में जगह पाने में कामयाब रहीं थीं। वान्या को संभावित विजेता माना जा रहा था। इससे पहले भारतीय सुंदरियों ने अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर भारतीय खूबसूरती का परचम लहराया है। मिस वर्ल्ड का खिताब वेनेजुएला के साथ सबसे अधिक बार भारतीय सुंदरियों ने ही जीता है। दो बार (1994 और 2000) ऐसा भी हो चुका है कि एक ही साल में मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब भारतीय सुंदरियों ने जीता।
No comments:
Post a Comment