पीएचडी में दाखिले को देना होगा एक और इम्तिहान
नवनीत मिश्र जौनपुर : पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की जंग का सामना कर चुके अभ्यर्थियों को अभी एक और इम्तिहान से गुजरना होगा। छह माह के कोर्स वर्क की परीक्षा में पास होंगे तभी पीएचडी में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, अन्यथा संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बावजूद पीएचडी की डिग्री लेने की हसरत अधूरी रह जाएगी। दरअसल यूजीसी के रेगुलेशन के मुताबिक बगैर कोर्स वर्क पास किए अभ्यर्थी पीएचडी में दाखिला नहीं ले सकते। यह नियम वर्ष 2009 के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले पुराने अभ्यर्थियों पर भी लागू होगा। उनकी पीएचडी डिग्री तभी मान्य होगी, जब कोर्स वर्क पूरा कर लेंगे। कोर्स वर्क अनिवार्य करने के पीछे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का मकसद शोध की गुणवत्ता को ऊंचा उठाने की पहल करना है। जानकारों के अनुसार यूजीसी के संज्ञान में आयाथा कि गाइड के अंडर में डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन हो जाने से अभ्यर्थियों में शोध के प्रति पर्याप्त समझ विकसित नहीं हो पा रही थी। इसी के मद्देनजर रिसर्च मेथेडोलॉजी (शोध के तौर तरीके) से परिचित कराने के लिए अब छह माह का कोर्स वर्क करना अनिवार्य कर दिया गया है। कोर्स वर्क के दौरान अभ्यर्थियों को शोध की बुनियादी बातों, विषय की तह तक जाने के टिप्स व कंप्यूटर की जानकारी दी जाएगी। कोर्स वर्क में कैसे होगा प्रवेश राममनोहर लोहिया विवि फैजाबाद द्वारा कराई गई पीएचडी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से अब राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा आवेदन मांगे जाएंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित विषयों के मद्देनजर सम्बद्ध कॉलेजों में कोर्स वर्क के सेंटर बनाए जाएंगे जहां विषयवार अभ्यर्थियों को दाखिला मिलेगा। छह माह की अवधि पूरी होने के बाद कोर्स वर्क की परीक्षा होगी। इसमें सफल होने पर ही अभ्यर्थियों को मनपसंद गाइड के निर्देशन में पीएचडी में रजिस्ट्रेशन कराने की अर्हता प्रदान की जाएगी। पूविवि की तैयारियां सुस्त वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय की इस बाबत तैयारियां फिलहाल सुस्त चल रही हैं। विवि प्रशासन का कहना है कि फैजाबाद विवि व शासन के निर्देशों की प्रतीक्षा की जा रही है। यहां बता दें कि विवि में लगभग 70 फीसदी विषयों की अध्ययन परिषद की बैठकें हो चुकी हैं। मगर प्राचीन इतिहास को छोड़कर अन्य किसी विषय का कोर्स वर्क विशेषज्ञ तैयार नहीं कर सके हैं। कोर्स वर्क के सेंटर का अभी निर्धारण नहीं हो सका है।
No comments:
Post a Comment