Thursday, September 22, 2011

अगस्त २०११

 

अन्ना हज़ारे

  • लोकपाल आंदोलन: अन्ना हजारे ने भारतीय संसद द्वारा ३ मांगों के समर्थन का प्रस्ताव पारित करने के बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में १३ दिनों से जारी अनशन को स्थगित करने की घोषणा की।
  • माओवादी नेता डॉ. बाबूराम भट्टराई तराई के मधेसी गठबंधन के समर्थन से नेपाल के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए।
  • श्रीलंका की सरकार ने लिट्टे से संघर्ष शुरू होने के बाद देश में घोषित आपातकाल को ३० वर्ष बाद वापस ले लिया।
  • मूडीज़ ने जापान की ऋण साख एए3 से घटाकर एए2 कर दी।
  • चीनी विज्ञान अकादमी के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के उद्गम स्थल का पता लगाया तथा उनके मार्ग की लंबाई का व्यापक उपग्रह अध्ययन पूरा किया।
  • बिहार लोकसेवा अधिकार अधिनियम १५ अगस्त २०११ से बिहार में आम लोगों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कुछ चुनी हुई लोक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लागू हो गया।
  • लोबसांग सांगेय तिब्बत की निर्वासित सरकार के नए प्रधानमंत्री बने।
  • थाईलैंड में प्यूइआ थाई दल की यिंगलुक शिनवात्रा शु्रिवार देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।

No comments:

Post a Comment