वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का मानक और पाठ्यक्रम तय कर दिया है। प्राथमिक कक्षा के अध्यापकों के लिए प्रश्न पत्र की संरचना पांच खंडों में की गई है। प्रत्येक खंड 30-30 प्रश्नों का होगा। उच्च प्राथमिक अध्यापकों के प्रश्नपत्र में कुल चार खंड होंगे।परीक्षा के दो स्तर निर्धारित किए गए हैं, प्राथमिक स्तर (1-5) व उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा (6-8)। प्राथमिक स्तर में 6 से 11 वर्ष तक के बच्चों के विकास एवं बाल अभिज्ञान, बाल मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न। दूसरे खंड में कक्षा एक से पांच तक के हिंदी भाषा के पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न होंगे। तीसरे खंड में अभ्यर्थी द्वारा चयनित अंग्रेजी अथवा उर्दू भाषा होगी। चौथे खंड में गणित व पर्यावरण से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। चौथा खंड 60 अंकों का होगा, बाकी 30-30 अंक के। प्रश्न इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम के स्तर के होंगे। उच्च प्राथमिक के पाठ्यक्रम के प्रथम खंड में 11 से 14 वर्ष के बच्चों के विकास एवं बाल अभिज्ञान, बाल मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे खंड में हिंदी भाषा, तीसरे में अंग्रेजी या उर्दू से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। अंतिम खंड में गणित, विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों का स्तर कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के स्तर का होगा। इस परीक्षा का नकारात्मक अंकन नहीं होगा। अभ्यर्थी हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में परीक्षा दे सकेंगे।
No comments:
Post a Comment