- भारत की राजधानी नई दिल्ली में संपन्न हुए उन्नीसवें राष्ट्रमंडल खेल में आस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड क्रमशः प्रथम तीन स्थानों पर रहे।
- भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एशियाई क्षेत्र से अस्थाई सदस्य के तौर पर चुना गया।
- चीन के लियू चियाओबे को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया
- भारत में अयोध्या के बाबरी मस्जिद राम मंदिर विवाद पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ ने विवादित जमीन को तीन हिस्सों में बांटकर राम लला, निर्मोही अखाड़े और वक्फ बोर्ड को एक एक हिस्सा देने का निर्णय दिया।
- उर्दू के शायर अख़लाक़ मुहम्मद ख़ान 'शहरयार' को ४४वें (२००८) तथा मलयालम के कवि और साहित्यकार ओ.एन.वी. कुरुप को ४३वें (२००७) ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई।
- भारत सरकार ने २०११ में सामान्य जनगणना से अलग जाति आधारित जनगणना कराने का फैसला किया।
- उदन्त मार्तण्ड हिंदी का प्रथम समाचार पत्र था । मई, १८२६ ई. में कलकत्ता से एक साप्ताहिक के रूप में इसका प्रकाशन शुरू हुआ। कलकत्ते के कोलू टोला नामक महल्ले के ३७ नंबर आमड़तल्ला गली से जुगलकिशोर सुकुल ने सन् १८२६ ई. में उदंतमार्तंड नामक एर हिंदी साप्ताहिक पत्र निकालने का आयोजन किया। इसके संपादक भी श्री जुगुलकिशोर सुकुल ही थे। वे मूल रूप से कानपुर निवासी थे।
Thursday, October 21, 2010
GS in news
Labels:
CURRENT GS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment