अमरीका की एलेक्ज़ान्ड्रिया मिल्स इस साल की मिस वर्ल्ड चुनी गई हैं.दक्षिणी चीन के सान्या शहर में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया.
मिस वर्ल्ड 2009 काएने एल्डोरिनो उन्हें हीरे की आकार में बने सिंहासन के पास ले गई और ताज पहनाया.
बोत्सवाना की एमा वारेस दूसरे और वेनेज़ुएला की एड्रियाना वैसिनी तीसरे स्थान पर रहीं.
ये 60वाँ मिस वर्ल्ड मुक़ाबला था. सबसे ज़्यादा भारत और वेनेज़ुएला की महिलाएँ मिस वर्ल्ड बनीं हैं.
दोनों देशों की पाँच-पाँच सुंदरियों को ये सम्मान मिल चुका है.
No comments:
Post a Comment