Monday, March 19, 2012

News

  • भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने स्विस ओपन ग्रां. प्री. ट्रोफी जीत ली है। बासेल, स्विट्जरलैंड में हुए फाइनल में साइना ने चीन की शिशियान वांग को 21-19, 21-16 से हराया। इस सीजन यह साइना की पहली खिताबी जीत है। डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरीं विश्व की पांचवें नंबर की खिलाड़ी साइना ने तीसरे नंबर की वैंग को 48 मिनट लंबे चले मुकाबले में हराया।
  • योजना आयोग ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले पांच वर्षो में गरीबी घटी है। इसके बावजूद प्रत्येक तीन में एक भारतीय गरीब है। रिपोर्ट के मुताबिक 2004-05 में गरीबी का अनुपात 37.2 प्रतिशत था जो 2009-10 में 29.8 फीसदी हो गया। यह अनुपात शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से घटा। आयोग ने तेंदुलकर समिति के फार्मूले को आधार बनाकर गरीबी का अनुमान लगाया है।
  • चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयात करने वाला देश बन गया है. भारत दुनिया भर में होने वाली हथियारों की बिक्री का 10 फीसदी हिस्सा खरीदता है. भारत के बाद दूसरा नंबर दक्षिण कोरिया का है जबकि तीसरे नंबर पर है पाकिस्तान.

No comments:

Post a Comment