Tuesday, March 20, 2012

उत्तर प्रदेश में टीईटी बेरोजगारों पर बरसी लाठियां

 

Story Update : Tuesday, March 20, 2012 2:19 PM

उत्तर प्रदेश की नई सरकार से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्णों को सौगात में लाठियां मिली। नौकरी की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने राजधानी लखनऊ में विधानसभा भवन के पास लाठीचार्ज और आसूं गैस के गोले छोड़े।
लाठीचार्ज में कई टीईटी अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं। नौकरी की मांग कर रहे अभ्यर्थी सुबह से ही विधान भवन के पास जमा होने लगे। पुलिस ने उन्हें हटाने कर प्रयास किया तो उन्होंनें धक्का मुक्की की।
पुलिस ने पहले पानी की बौछार करके उन्हें हटाना चाहा लेकिन वे सड़क पर धरना देने लगे। अभ्यर्थियों में बड़ी संख्या में युवतियां भी थीं। पुलिस ने इस सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने टीईटी अभ्यर्थियों की बहाली पर रोक लगा दी थी।

No comments:

Post a Comment