लोअर, विशेष चयन प्री का परिणाम घोषित
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने सोमवार को सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (विशेष चयन-2008) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 2694 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इनमें 438 अभ्यर्थी कॉमन हैं। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2010 को किया था। प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 68,528 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 35,853 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा परिणाम लोक सेवा आयोग की वेबसाइट यूपीपीएससी.ओआरजी.इनपर देखा जा सकता है। अनुक्रमांक 045347 का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण परीक्षा परिणाम औपबंधिक रखा गया है। लोअर विशेष चयन में कुल 16 संवर्गो के पद हैं। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक व कटऑफ मार्क्स की सूचना शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। आयोग ने इस संबंध में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र न स्वीकार किए जाने की बात कही है। परीक्षा मुख्य परीक्षा 11 अगस्त से लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथि भी तय कर दी है। मुख्य परीक्षा 11 अगस्त 2012 से आयोजित की जाएगी। आयोग जल्द ही मुख्य परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा। लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक आरपी सिंह ने बताया कि मुंसिफ मजिस्ट्रेट मुख्य परीक्षा की तरह ही लोअर विशेष चयन मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र भी ऑनलाइन भरने होंगे। जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। ऑनलाइन सूचना भरने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट आयोग को भेजना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। आयोग जल्द ही आरओ/एआरओ का परीक्षा परिणाम भी घोषित करेगा।
No comments:
Post a Comment