Saturday, November 20, 2010

इंग्लिश फ़ुटबॉल क्लब के मालिक भारतीय

ब्लैकबर्न रोवर्स

इंग्लिश प्रीमियर लीग की फ़ुटबॉल क्लब ब्लैकबर्न रोवर्स का गठन 1875 में हुआ था

भारत की एक बड़ी पोल्ट्री कंपनी वेंकीज़ ने इंग्लैंड के एक नामी फ़ुटबॉल क्लब ब्लैकबर्न रोवर्स को ख़रीद लिया है.

ये पहली बार है जब किसी इंग्लिश फ़ुटबॉल क्लब को किसी भारतीय कंपनी ने ख़रीदा है.

हमें रोवर्स को राव परिवार के हाथों में सौंपते हुए प्रसन्नता हो रही है.

पॉल एगर्टन वर्नन, अध्यक्ष,, ब्लैकबर्न रोवर्स ट्रस्ट

राव घराने की कंपनी वेंकीज़ ने ये सौदा चार लाख 30 करोड़ पाउंड (43 मिलियन पाउंड) में तय किया.

सौदा वेंकीज़ लंदन लिमिटेड नाम की एक नई कंपनी के नाम से किया गया जिसे वेंकीज़ ने इसी उद्देश्य से गठित किया है.

बीबीसी स्पोर्ट्स को मिली जानकारी के अनुसार 23 मिलियन पाउंड ब्लैकबर्न के शेयरों के लिए दिए गए हैं और शेष 20 मिलियन पाउंड की राशि क्लब पर अभी बक़ाए कर्ज़ की राशि है जिसे क्लब के नए मालिक वहन करेंगे.

ख़ुशी

अनुराधा देसाई

वेंकीज़ की अध्यक्ष अनुराधा जे देसाई ने कहा है कि विरासत का ख़याल रखा जाएगा

ब्लैकबर्न रोवर्स का मालिका़ना हक़ एक ट्रस्ट के अधीन था जिसे क्लब के दिवंगत मालिक जैक वॉकर ने गठित किया था.

ट्रस्ट ने वित्तीय संकट में घिरने के बाद दो साल पहले क्लब को बिक्री के लिेए बाज़ार में उतारा था.

ट्रस्ट के अध्यक्ष पॉल एगर्टन वर्नन ने इस अधिग्रहण पर ख़ुशी प्रकट करते हुए कहा,"हमें रोवर्स को राव परिवार के हाथों में सौंपते हुए प्रसन्नता हो रही है

"हम जैक वॉकर की इस विरासत को बचाए रखने के लिए उनके उत्साह, उनकी योजनाओं और उनकी इच्छा से काफ़ी प्रभावित हैं."

वेंकीज़ की अध्यक्ष अनुराधा जे देसाई ने भी ब्लैकबर्न रोवर्स के साथ जुड़ने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा,"हम जैक वॉकर की विरासत का पूरा सम्मान करेंगे और ये सुनिश्चित करने के लिए पूरा सहयोग देंगे कि ब्कैकबर्न रोवर्स प्रीमियर लीग की सर्वश्रेष्ठ टीमों में बनी रहे."

वेंकीज़

वेंकीज़ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार वेंकीज़ की शुरूआत 1976 में एक पोल्ट्री कंपनी के तौर पर हुई थी.

बाद में कंपनी ने अपना कारोबार बढ़ाकर दूसरे उत्पाद, जैसे पौष्टिक पदार्थों, पालतू जानवरों के खाने के सामानों और दूसरे स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद बनाने शुरू किए.

अब ब्लैकबर्न रोवर्स के अधिग्रहण के बाद वेंकीज़ मान रही है कि वह लिए भारत में नए तरह का बाज़ार खोल पाएगी.

वेंकीज़ के निदेशक बालाजी राव का कहना है कि कंपनी भारतीय बाज़ार और एशिया की अपनी समझ का उपयोग कर क्लब के प्रशंसकों की संख्या बढ़ाएगी.

No comments:

Post a Comment