भारत के लिए शुक्रवार इन एशियाई खेलों का सबसे स्वर्णिम दिन रहा जबकि उसके एथलीट्स ने चार स्वर्ण पदक जीतकर भारत को पदक तालिका में छठे स्थान पर पहुँचा दिया.
कुल पदकों के हिसाब से ये भारत का आज तक एशियाई खेलों में सबसे अच्छा प्रदर्शन है.
सबसे पहला स्वर्ण पदक आया कबड्डी से जहाँ पहले महिलाओं ने थाईलैंड को 14 के मुक़ाबले 28 अंकों से हरा दिया.
पुरुषों के वर्ग में कबड्डी के 1990 में एशियाड में शामिल किए जाने के बाद से भारत आज तक कभी स्वर्ण हारा ही नहीं और एक बार फिर वही हुआ जबकि भारत ने ईरान को 37-20 के स्कोर से हराकर दिन का दूसरा स्वर्ण पदक जीता.
एथलेटिक्स एक बार फिर भारत के लिए पदक लाया.
सबसे पहले महिलाओं की पाँच हजा़र मीटर की रेस में प्रीजा श्रीधरन और कविता राउत देश का प्रतिनिधित्व कर रहीं थीं.
उन्होंने 10 हज़ार मीटर रेस में स्वर्ण और रजत जीता था मगर इस रेस में वे रजत और काँस्य जीत सकीं. वैसे उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारत का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया.
No comments:
Post a Comment