Top of Form
- भारत के उच्चतम न्यायालय के वह पूर्व न्यायाधीश जिन्हें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर: के. जी. बालकृष्णन
2. वह ट्रेन जिसे राष्ट्रमंडल खेलों की जानकारी देने के लिये केन्द्रीय रेलवे मंत्री ने नई दिल्ली से जून 2010 में रवाना किया ?
उत्तर: कॉमनवेल्थ एक्सप्रेस
3. भारत-पाक सीमा का वह स्थान जहाँ भारत के राष्ट्रमंडल खेल अधिकारी तथा खिलाडियों ने राष्ट्रमंडल खेलों की मशाल 25 जून, 2010 को प्राप्त की ?
उत्तर: अटारी-बाघा बॉर्डर
4. भारत की वह बैडमिन्टन खिलाडी जिसने जून 2010 में सिंगापूर ओपन बैडमिन्टन का ख़िताब जीता ?
उत्तर: साइना नेहवाल
5. वह भारतीय खिलाडी जिसने जून 2010 में भारत-जिम्बाब्वे ट्वेंटी-20 श्रंखला तथा भारत-जिम्बाब्वे-श्रीलंका श्रंखला में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया ?
उत्तर: सुरेश रैनाBooks New
Bottom of Form
Top of Form
डिस्कवर
द
डायमंड
इन
यू -अरिंदम
चौधरी
२
स्टेट्स : द
स्टोरी
ऑफ
माई
मैरिज - चेतन
भगत
यू
कैन
सैल - शिव
खेडा
Songs of Blood and Sword - फातिमा
भुट्टो
द
साइंटिफिक
इंडियन - डॉ. एपीजे
अब्दुल
कलाम
व
वाई. एस. राजन
श्री
रामायण
महावैष्णम - वीरप्पा
मोइली
Top of Form
* बेटन
ने 25 जून
को
पाकिस्तान
की
वाघ
सीमा
से
होकर
भारत
में
प्रवेश
किया
।
* यह 20,000 किलोमीटर
की
भारत
यात्रा
पर
निकल
कर 100 दिनों
में 28 राज्य
और 7 केंद्र
शासित
प्रदेशों
से
होकर
गुजरेगी
।
इस
दौरान
रिले 200 शहरों
में
प्रवेश
करेगी
जिसमें
बेटन
धारक
शामिल
होंगे
।
* यह
यात्रा
लन्दन
के
बकिंघम
प्लेस
से 29 अक्टूबर 2009 को
आरम्भ
हुई
। 25 जून
तक
रिले 170,000 किलोमीटर
की
दूरी
तय
कर
लेगी
।
इस
बीच
यह
यूरोप, अफ्रीका, कैरेबियन, अमेरिकास, ओसानिया
और
एशिया
होते
हुए 70 देशों
की
यात्रा
करेगी
।
* बेटन 3 अक्टूबर
को
खेलों
के
शुभारम्भ
के
मौके
पर
नई
दिल्ली
के
जवाहर
लाल
नेहरु
स्टेडियम
पर
पहुंचेगी
।
Bottom of Form
Bottom of Form
article is very good.....contain informative facts related civil & other comp. exam. nice work
ReplyDelete