- - गुरुवार को कैबिनेट ने, भारतीय रुपये को दर्शाने के लिए एक साथ देवनागरी के 'र' और रोमन के अक्षर 'आर' से मिलते जुलते इस प्रतीक चिन्ह पर अपनी मुहर लगा दी है।
- १२ जुलाई - श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारत के पीएसएलवी सी-१५ अंतरिक्ष यान ने प्रक्षेपित होने के बाद रिमोट सेंसिग उपग्रह काटरेसेट-२ बी समेत पांच उपग्रहों को उनकी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।
- १२ जुलाई - फीफा विश्व कप फुटबॉल २०१० में स्पेन ने हॉलैंड को हराकर विश्व जीत लिया है। स्पेन प्रथम बार इस कप का विजेता बना है।
- ११ जुलाई - जम्मू और कश्मीर में पुलिस ने भीड़ को उकसाने के आरोप में ३० लोगों को गिरफ्तार किया ।
Sunday, July 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment