- अबुजा. गुडलक जोनाथन ने गुरुवार को नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली । अफ्रीका की सबसे ज्यादा आबादी वाले इस देश में निर्वाचित नेता उमारू मुसा यार अदुआ की मृत्यु के बाद उन्हें राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया है ।
- ब्रिटेन में आम चुनाव के लिये कल हुये मतदान के अस्सी प्रतिशत परिणाम आने के बाद विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी के रुप में देखा जा रहा है. अब तक घोषित परिणामों में कंजर्वेटिव पार्टी को 263 सीटें मिल चुकी हैं जबकि लेबर पार्टी को 200 सीटें मिली हैं. विपक्षी पार्टी नेता डेविड कैमरन ने कहा है कि चुनाव परिणामों से यह स्पष्ट हो गया है कि लेबर पार्टी ने अपना जनाधार खो दिया है
- सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से जवाब तलब किया है कि एन श्रीनिवासन संस्था के सचिव जैसे अहम पद पर रहने के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक कैसे हो सकते हैं। ज्ञात हो कि एन श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमोटर हैं।
- सरकार ने विपक्ष के अलावा सत्तारूढ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के कई घटक दलों के दबाव के सामने झुकते हुए 2011 की जनगणना में जाति को आधार बनाने की उनकी एकजुट मांग को आज स्वीकार कर लिया।
- Cut motions ; Rules of Procedure and Conduct of Business in Lok Sabha relating to Financial Business (Chapter XIX) 209. A motion may be moved to reduce the amount of a demand in any of the following ways:- (a) 'that the amount of the demand be reduced to Re.1/-' representing disapproval of the policy underlying the demand. Such a motion shall be known as 'Disapproval of Policy Cut'. A member giving notice of such a motion shall indicate in precise terms the particulars of the policy which he proposes to discuss. The discussion shall be confined to the specific point or points mentioned in the notice and it shall be open to members to advocate an alternative policy;
Friday, May 7, 2010
Daily Update
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment