जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका की चुनाव संस्था की पूर्व अध्यक्ष ब्रिगालिया बैम को प्रतिष्ठित महात्मा गांधी इंटरनेशनल अवार्ड फॉर पीस एंड रीकॉनसिलिएशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें लोकतंत्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है। बैम को सोमवार रात डरबन सिटी हाल में आयोजित एक समारोह में यह अवॉर्ड दिया गया। 1994 में नेल्सन मंडेला के राष्ट्रपति चुने जाने से लेकर अब तक स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बैम को इस अवॉर्ड के लिए चुना गया। बापू की पोती ईला गांधी द्वारा स्थापित एक फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार दिया जाता है।
No comments:
Post a Comment