Tuesday, October 23, 2012

लोअर से हटेंगे एसीओ के 214 पद!

लोअर से हटेंगे एसीओ के 214 पद!

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की लोअर सबऑर्डिनेट-2009 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सहायक चकबंदी अधिकारी के 214 तथा आरटीओ में जीटीएस और पीटीएस के 15 पदों से वंचित होना पड़ सकता है। शासन ने इन पदों पर नियुक्ति नहीं करने का निर्णय लिया है। आयोग सूत्रों के अनुसार आयोग की भी इन पदों को निकालकर रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है। इस तरह से अब 734 पदों के लिए 26 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किए जाने की उम्मीद है। इसकी वजह से नवंबर में प्रस्तावित मुख्य परीक्षा की तिथि भी टलनी तय मानी जा रही है। आयोग सूत्रों के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह से मुख्य परीक्षा संभावित है।

पीसीएस-2010 का फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही अभ्यर्थी लोअर-2009 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को आयोग कार्यालय पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे लेकिन पदों को लेकर असमंजस की स्थिति बनने के बाद रिजल्ट में देरी की बात कही जा रही है। आयोग ने 21 नवंबर से मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर रखी है। यानी, अब मात्र 29 दिन शेष हैं। इसमें भी दशहरे की छुट्टी है। ऐसे में इतने कम में रिजल्ट घोषित करना फिर सफल अभ्यर्थियों से आवेदन मांग परीक्षा कराना संभव नहीं दिखता। लोअर-2008 में आयोग को रिजल्ट घोषित होने के बाद 44 दिन का समय का मिला था। इसके बावजूद परीक्षा टाल दी गई थी। ऐसे में इस बार भी परीक्षा टलने की उम्मीद है।

रिजल्ट में देरी का बताया जा रहा कारण, मुख्य परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में संभावित

Source - Amar Ujala

23-10-2012

No comments:

Post a Comment