असमंजस खत्म, नियुक्ति की राह हुई आसान
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति पर असमंजस की स्थिति अब खत्म हो गई है। आवेदन की तिथि तीन दिन आगे बढ़ाए जाने व मनचाहे जिलों से आवेदन करने की छूट से अभ्यर्थियों को चयन की ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही हैं। अभ्यर्थियों का मानना है कि अब शायद चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। हालांकि, इतने कम समय में आवेदन पत्रों की छंटाई और चयन प्रक्रिया पूरी कर पाना कठिन लग रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इलाहाबाद के प्राचार्य संजय सिन्हा ने बताया कि आवेदनों की छंटाई का काम जारी होने से ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। सभी जिलों से आवेदन करने की छूट के कारण आवेदनों की संख्या जरूर बढ़ेगी पर उससे भी निपटने का पूरा इंतजाम है। मंडलायुक्त/जिलाधिकारी को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। यदि जरूरी हुआ तो आवेदन पत्रों की छंटाई आदि के लिए अतिरिक्त कर्मचारी मिल जाएंगे। इस संबंध में प्रशासन को प्रार्थना पत्र लिख दिया गया है। चयन प्रक्रिया में कोई समस्या नहीं आएगी। उधर, हाईकोर्ट के फैसले को लेकर दिनभर यूपी बोर्ड दफ्तर पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा रहा। सब अधिकारियों से हाईकोर्ट के फैसले और बेसिक शिक्षा विभाग के आगे की रणनीति की जानकारी लेने की कोशिश में लगे रहे। हर अभ्यर्थी के अंदर यही उत्सुकता दिखी कि अब आगे क्या होगा। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की एकल खंडपीठ ने विगत 12 दिसंबर को शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 30 नवंबर को प्रकाशित की गई विज्ञप्ति को रद करने का आदेश दिया था। इससे चयन प्रक्रिया तीन दिनों तक बाधित रही।
News : Jagran
No comments:
Post a Comment