टीईटी में टॉपर्स को मिले 93.3 प्रतिशत अंक
इलाहाबाद, 25 नवंबर (जाका) : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम शुक्रवार रात 9.30 बजे घोषित कर दिया गया। प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए हुई परीक्षा में 93.3 प्रतिशत (140/150) अंक पाकर संयुक्त रूप से कानपुर के उमेश गुप्ता, वाराणसी की मीनू राना व श्रवण कुमार ने टॉप किया है। इसी तरह से उच्च प्राथमिक स्तर में 86 प्रतिशत (129/150) अंक पाकर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर व गोरखपुर की वंदना मिश्रा ने टॉप किया है। प्राथमिक स्तर का परीक्षा परिणाम 45.59 प्रतिशत, जबकि उच्च प्राथमिक का 40.37 प्रतिशत रहा है। यूपीटीईटी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी सफल रहे हैं। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम यूपीटीईटी2011.कॉम पर देख सकते हैं। प्राथमिक स्तर में कुल 5,94,053 अभ्यर्थी परीक्षा में शरीक हुए थे, जिसमें से 2,70,806 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा की मेरिट उम्मीदों से काफी अधिक रही। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में 60 फीसदी अंक के लिए तरस गए अभ्यर्थियों ने यूपीटीईटी में ऊंची छलांग लगाई और मेरिट 140 अंक तक जा पहुंची। टीईटी की प्राथमिक स्तरीय परीक्षा में 45.59 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 40.37 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए। यानी इतने अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक मिले।
प्राथमिक स्तर पर कानपुर के उमेश गुप्ता, वाराणसी की मीनू राणा और श्रवण कुमार जायसवाल ने सर्वाधिक 140 अंक हासिल कर टॉप किया। उच्च प्राथमिक स्तर पर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुर की वंदना मिश्रा टॅपर रही। तीनों ने 150 में 129 अंक हासिल किए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने बताया कि आधी रात तक परीक्षा के नतीजे वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
टीईटी 13 नवंबर को प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर आयोजित हुई थी। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं 150-150 अंक की थीं। इन्हें उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी तथा अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग 55 फीसदी अंक प्राप्त करने थे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 594053 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इनमें से 270806 उत्तीर्ण हुए। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 519665 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें 209789 को सफलता मिली।
मंडल में 130 तक पहुंची मेरिट
इलाहाबाद। टीईटी में भले ही इलाहाबाद के अभ्यर्थी टॉप नहीं कर सके लेकिन अच्छे अंक पाने वालों की संख्या काफी अधिक है। स्थानीय स्तर पर प्राथमिक परीक्षा में 52 फीसदी और जूनियर स्तर पर 43 फीसदी सफल हुए।
विस्तृत पेज : 10 पर
72 हजार शिक्षकों की भर्ती 31 दिसंबर तक
लखनऊ। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 शिक्षकों की भरती 31 दिसंबर तक हो जाएगी। इसके लिए एक-दो दिन में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर रखी गई है। फिलहाल तैयार प्रारूप में इसके लिए आयु सीमा 40 साल रखी गई है। विस्तृत खबर पेज : 10 पर
No comments:
Post a Comment