- मुंबई कीनिया के डेनिस नदिसो ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन में रविवार को दो घंटे 12 मिनट और 34 सेकेंड में लक्ष्य पूरा करते हुए पुरुष वर्ग में खिताब पर कब्जा कर लिया, जबकि महिला वर्ग में इथोपिया की बिजुएनेश मोहम्मद ने दो घंटे 31 मिनट और नौ सेकेंड का समय लेते हुए जीत दर्ज की.
- हिमाचन प्रदेश की राज्यपाल प्रभा राव को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और उनके स्थान पर उर्मिला सिंह को हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल बनाया गया है। झारंखड के राज्यपाल के शंकरनारायणन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनया गया है
- सैंटियागो : लातिन अमेरिकी देश चिली में पिछले दो दशकों के बाद मध्यमार्गी वामपंथी शासन का वर्चस्व समाप्त हो गया और पूर्व तानाशाह जनरल अगस्तो पिनोशेट के समर्थक दक्षिणपंथी अरबपति सेबेस्टियन पिनेरा नये राष्ट्रपति निर्वाचित हो गये.
- सिनेमाटोग्राफर वीके मूर्ति को सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। 1969 में स्थापना के बाद से यह पहला मौका है जब किसी सिनेमाटोग्राफर को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
- एशिया की सबसे बड़ी विमान सेवा जापान एयरलाइंस ने ख़ुद को दीवालिया घोषित करने के लिए आवेदन किया है.
- देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी रैनबैक्सी ने बेंगलुरु की बायोटेक कंपनी बायोवेल लाइफसाइंसेज का अधिग्रहण कर लिया है। बायोवेल टाइफाइड और एचआईवी वैक्सीन का निर्माण करती है।
- एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय के बाद बनी कंपनी भारतीय राष्ट्रीय विमानन कंपनी लिमिटेड (नासिल)
- थल सेना अध्यक्ष जनरल दीपक कपूर मंगलवार को चार दिवसीय यात्रा पर नेपाल जाएंगे। इस यात्रा के दौरान उन्हें नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। नेपाल के पहले राष्ट्रपति रामबरन यादव उन्हें इस उपाधि से सम्मानित करेंगे।
- सैटियागो। लतिन अमेरिकी देश चिली में पिछले दो दशकों के बाद मध्यमार्गी वामपंथी शासन का वर्चस्व समाप्त हो गया और पूर्व तानाशाह जनलर अगस्तो पिनोशेट के समर्थक् दक्षिण पंथी अरबपति सेबेस्टियन पिनेरा नए राष्ट्रपति निर्वाचित हो गए।
Tuesday, January 19, 2010
CURRENT TODAY
Labels:
CURRENT GS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment