Where knowledge dwells ............ UPSC Study Material,Civil Services,Competitive Exams
▼
Wednesday, September 19, 2012
UGC NET / JRF June 2912
यूजीसी-नेट में इलाहाबादी मेधा ने फहराया परचम
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : विश्र्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 24 जून 2012 को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) व लेक्चररशिप की योग्यता के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें 3625 ने जेआरएफ और 40,332 अभ्यर्थियों ने लेक्चररशिप के लिए यूजीसी-नेट क्वालीफाई किया है। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम 4ॠYल्ली3श्रल्ल्रल्ली.्रल्ल पर देख सकते हैं। यूजीसी-नेट में इलाहाबादी मेधा ने भी अपना परचम लहराया है। नोडल सेंटर इविवि से परीक्षा देने वाले करीब 580 ने जेआरएफ व 4300 विद्यार्थियों ने लेक्चररशिप के लिए क्वालीफाई किया है। इस बार काफी संख्या में विवि के छात्रों ने सफलता पाई है। इस बार हिंदी, इतिहास, शिक्षाशास्त्र व भूगोल जैसे विषयों ने विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। राजनीति विज्ञान के छात्रों को मायूसी मिली है। आयोग ने अभ्यर्थियों से 30 दिन के भीतर आपत्ति मांगी है। इसके बाद आयोग सभी अभ्यर्थियों की पेपर एक, पेपर दो व पेपर तीन की ओएमआर शीट को 30 दिन के बाद मिटा देगा। विवि अनुदान आयोग ने 24 जून को यूजीसी-नेट की परीक्षा का आयोजन किया था। इलाहाबाद केंद्र से इसमें 21,916 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। यूजीसी-नेट के लिए इलाहाबाद नोडल सेंटर से रिकॉर्ड कुल 23,916 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। चीफ प्रॉक्टर फिर बने कोआर्डिनेटर इविवि यूजीसी-नेट के केंद्र प्रभारी व चीफ प्रॉक्टर व माता अंबर तिवारी ने बताया कि दिसंबर 2012 में होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा के लिए उन्हें फिर कोआर्डिनेटर बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment