Where knowledge dwells ............ UPSC Study Material,Civil Services,Competitive Exams
▼
Thursday, August 23, 2012
राजकीय प्रवक्ता परीक्षा सितंबर में
राजकीय प्रवक्ता परीक्षा सितंबर में
जासं, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने बहुप्रतीक्षित राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता पद के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा तीन तिथियों में सितंबर में होगी। 2007 में मांगे गए प्रवक्ता के छह विषयों में पांच की परीक्षा 17 व 18 सितंबर को होगी। इसमें चार हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसमें से एक विषय की परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। प्रवक्ता-2012 में प्रवक्ता के 15 विषयों के लिए परीक्षा 28 सितंबर को होगी। इसमें 14,500 अभ्यर्थी भाग लेंगे। आयोग परीक्षा संबंधित विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी करेगा। लोक सेवा आयोग ने 2007 में राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पद पर आवेदन मांगा था। आयोग ने 26 विषयों में से 20 की परीक्षा पहले ले ली थी। छह विषयों में प्राचीन इतिहास, इतिहास, कम्प्यूटर साइंस, बीएड व माइक्रोबायोलॉजी के प्रवक्ता पदों के लिए परीक्षा 17 व 18 सितंबर को कराने का निर्णय लिया गया है। इनमें से एजुकेशन प्रवक्ता की परीक्षा नवंबर में आयोजित होगी। 29 विषयों में बचे 14 विषय व प्रवक्ता-2007 के एजुकेशन की परीक्षा 15 नवंबर से पहले ही होगी।
No comments:
Post a Comment