▼
Wednesday, October 31, 2012
Tuesday, October 30, 2012
LIST OF QUALIFIED CANDIDATES FOR COMBINED LOWER SUBORDINATE SERVICES (MAIN) EXAM-2009
LIST OF QUALIFIED CANDIDATES FOR COMBINED LOWER SUBORDINATE SERVICES (MAIN) EXAM-2009
DOWNLOAD RESULT
लोअर-2009 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2009 (लोअर) सामान्य चयन की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 16,870 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा अब 21 नवंबर 2012 की बजाय जनवरी 2013 के द्वितीय सप्ताह में होगी। अभी इसकी तिथि नहीं घोषित की गई है, आयोग जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट यूपीपीएससी.ओआरजी.इन पर देखा जा सकता है। सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन-2009 की प्रारंभिक परीक्षा आठ जनवरी 2012 को हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 73,781 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने मंगलवार को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में कुल 738 रिक्तियों के सापेक्ष 16,870 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। 738 रिक्तियों में सामान्य की 369, एससी की 152, एसटी की 12 व ओबीसी की 205 पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही जारी किए जाएंगे। अगले साल होगी मुख्य परीक्षा : आयोग ने लोअर 2009 की मुख्य परीक्षा की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम (21 नवंबर से) को टाल दिया है। हालांकि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने की संभावना के चलते इसका टलना तय था। आयोग ने चार दिसंबर से मुख्य परीक्षा आयोजित कराने का मन बनाया था पर 20 दिसंबर 2012 से पीसीएस-2012 की मुख्य परीक्षा होने से इसे जनवरी के दूसरे सप्ताह में कराने का निर्णय हुआ है। आयोग की बैठक में यह देखा गया कि दिसंबर में इतने कम अंतराल में दो-दो मुख्य परीक्षाएं होने से प्रतियोगियों पर भी दबाव बनेगा और परीक्षा केंद्रों के निर्धारण आदि में भी परेशानी होगी।
Monday, October 29, 2012
Tuesday, October 23, 2012
लोअर से हटेंगे एसीओ के 214 पद!
लोअर से हटेंगे एसीओ के 214 पद!
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की लोअर सबऑर्डिनेट-2009 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सहायक चकबंदी अधिकारी के 214 तथा आरटीओ में जीटीएस और पीटीएस के 15 पदों से वंचित होना पड़ सकता है। शासन ने इन पदों पर नियुक्ति नहीं करने का निर्णय लिया है। आयोग सूत्रों के अनुसार आयोग की भी इन पदों को निकालकर रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है। इस तरह से अब 734 पदों के लिए 26 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किए जाने की उम्मीद है। इसकी वजह से नवंबर में प्रस्तावित मुख्य परीक्षा की तिथि भी टलनी तय मानी जा रही है। आयोग सूत्रों के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह से मुख्य परीक्षा संभावित है।
पीसीएस-2010 का फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही अभ्यर्थी लोअर-2009 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को आयोग कार्यालय पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे लेकिन पदों को लेकर असमंजस की स्थिति बनने के बाद रिजल्ट में देरी की बात कही जा रही है। आयोग ने 21 नवंबर से मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर रखी है। यानी, अब मात्र 29 दिन शेष हैं। इसमें भी दशहरे की छुट्टी है। ऐसे में इतने कम में रिजल्ट घोषित करना फिर सफल अभ्यर्थियों से आवेदन मांग परीक्षा कराना संभव नहीं दिखता। लोअर-2008 में आयोग को रिजल्ट घोषित होने के बाद 44 दिन का समय का मिला था। इसके बावजूद परीक्षा टाल दी गई थी। ऐसे में इस बार भी परीक्षा टलने की उम्मीद है।
रिजल्ट में देरी का बताया जा रहा कारण, मुख्य परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में संभावित
Source - Amar Ujala
23-10-2012
Wednesday, October 10, 2012
UPTET NEWS 2012
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 72,825 पदों पर भर्ती के लिए होने वाले विशिष्ट बीटीसी चयन में उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में निर्धारित व्यवस्था के आधार पर मेरिट बनायी जाएगी। शासन स्तर पर इस बारे में सहमति बनने के बाद अब इस प्रस्ताव पर बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से मंजूरी ली जाएगी। उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मेरिट तय करने की जो व्यवस्था निर्धारित की गई है उसमें अभ्यर्थी को हाईस्कूल में मिले प्राप्तांक प्रतिशत के 10 प्रतिशत, इंटरमीडिएट में हासिल प्राप्तांक प्रतिशत के 20 प्रतिशत और स्नातक के 40 फीसदी अंश को अंकों के रूप में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा यदि उसने बीएड की परीक्षा में थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी हासिल की हो तो दोनों के लिए उसे क्रमश: 12, छह और तीन अंक दिये जाएंगे। प्रमुख सचिव सुनील कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह तय हुआ कि शिक्षकों की भर्ती के संदर्भ में अभ्यर्थियों को छह महीने का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण देने के लिए जो चयन होगा उसकी मेरिट उप्र बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली के प्रावधान के अनुसार होगी। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 72,825 पदों पर बीएड डिग्रीधारकों की भर्ती के लिए पहले छह माह के विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिए उनका चयन किया जाएगा। विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया अपनायी जाएगी। पूर्व के वर्षों में विशिष्ट बीटीसी चयन के लिए अभ्यर्थियों के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीएड परीक्षाओं में हासिल प्राप्तांक प्रतिशत को जोड़कर मेरिट बनायी जाती थी। शासन स्तर पर यह विचार भी उभरा था कि विशिष्ट बीटीसी चयन में विभिन्न बोर्ड और विवि के अंकों में समतुल्यता हासिल करने की पद्धति अपनायी जाए फिलहाल इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
Monday, October 8, 2012
JSSC PT 2012 solution
-
NO OF APPLICANT CALLED FOR WRITTEN EXAM : 2,01,469
-
NO OF APPLICANT APPEARED FOR THE EXAM : 1,60,000
-
NO OF EXAMINATION CENTRE: 392
-
NO OF POSTS: 1,332 posts of secretariat assistants, 372 clerks and 383 stenographers
-
DIFFICULTY LEVEL: Examinees said the paper was a mix of easy and difficult questions, most of which were on Jharkhand, its forests, tribes etc.Some candidates found the maths, science and computer questions a bit difficult.
-
MARKING SYSTEM: A right answer will fetch 3 marks while a wrong one means negative marking of 1
-
EXPECTED CUT OFF : 210 (200-220) FOR GEN /190-200 FOR OBC(EBC & BC)/150-160 FOR ST/SC